1 फरवरी 2025 करेंट अफेयर्स प्रश्न और उत्तर – 1 February 2025 Current Affairs Questions in Hindi
- Gk Section
- Posted on
1 February 2025 Current Affairs Questions and Answers in Hindi for SSC, UPSC, Railway, Police Competitive Exams
1 February 2025 Current Affairs Questions and Answers in Hindi – भारत और विश्व सम्बन्धी 1 फरवरी 2025 करेंट अफेयर्स प्रश्न और उत्तर (‘1 February 2025 current affairs quiz in Hindi) प्रकाशित किए गए है. निचे दिए गई 1 फरवरी 2025 दैनिक करेंट अफेयर्स प्रश्न उत्तर एसएससी, upsc, रेलवे, बैंक, क्लर्क, टीचर आदि प्रतियोगी परीक्षा के लिए सहायक हो सकते है.
Q: ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (ISS) के लिए मिशन पर जाने वाले कौन से भारतीय अंतरिक्ष यात्री बनने जा रहे हैं?
क. पहले
ख. दुसरे
ग. तीसरे
घ. चौथे
Answer: पहले
Q: किस स्टील कंपनी ने भारत की पहली हाइड्रोजन-ट्रांसपोर्ट पाइप विकसित की है?
क. राठी स्टील
ख. राजा स्टील
ग. टाटा स्टील
घ. अडानी स्टील
Answer: टाटा स्टील
Q: निम्न में से किस देश की एनडीएससी ने आपातकाल की स्थिति को छह महीने के लिए बढ़ाने का फैसला किया है?
क. ईराक
ख. ईरान
ग. जापान
घ. म्यामार
Answer: म्यामार
Q: किस देश के राष्ट्रपति कैस सईद ने देश भर में लागू आपातकाल को 2025 के अंत तक बढ़ाने की घोषणा की है?
क. म्यामार
ख. दुबई
ग. इरांक
घ. ट्यूनीशिया
Answer: ट्यूनीशिया
Q: किस देश के राष्ट्रपति अलेक्जेंडर लुकाशेंको ने राज्य की सीमा सुरक्षा पर एक प्रस्ताव को मंजूरी दी है?
क. युगांडा
ख. चीन
ग. ऑस्ट्रेलिया
घ. बेलारूस
Answer: बेलारूस
Q: 20वें वार्षिक बैंकिंग प्रौद्योगिकी सम्मेलन, एक्सपो और सम्मान समारोह 2024 में छह श्रेणियों में किस बैंक ने पहला स्थान हासिल किया है?
क. स्टेट बैंक
ख. यस बैंक
ग. बैंक ऑफ़ बड़ोदा
घ. कर्नाटक बैंक
Answer: कर्नाटक बैंक
Q: किस राज्य सरकार के महिला एवं बाल विकास विभाग ने महिला उद्यमियों के लिए विशेष औद्योगिक पार्क स्थापित करने की घोषणा की है?
क. केरल सरकार
ख. गुजरात सरकार
ग. महाराष्ट्र सरकार
घ. ओडिशा सरकार
Answer: ओडिशा सरकार
Q: किस पूर्व भारतीय क्रिकेटर को BCCI के एनुअल ईवेंट में लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड से सम्मानित किया जाएगा?
क. राहुल द्रविड़
ख. सचिन तेंदुलकर
ग. रोहित शर्मा
घ. सुनील गावस्कर
Answer: सचिन तेंदुलकर