1 जनवरी 2025 करेंट अफेयर्स प्रश्न और उत्तर – 1 January 2025 Current Affairs Questions in Hindi
- Gk Section
- Posted on
1 January 2025 Current Affairs Questions and Answers in Hindi for SSC, UPSC, Railway, Police Competitive Exams
1 January 2025 Current Affairs Questions and Answers in Hindi – भारत और विश्व सम्बन्धी 1 जनवरी 2025 करेंट अफेयर्स प्रश्न और उत्तर (‘1 January 2025 current affairs quiz in Hindi) प्रकाशित किए गए है. निचे दिए गई 1 जनवरी 2025 दैनिक करेंट अफेयर्स प्रश्न उत्तर एसएससी, upsc, रेलवे, बैंक, क्लर्क, टीचर आदि प्रतियोगी परीक्षा के लिए सहायक हो सकते है.
Q: स्विट्जरलैंड में हाल ही में किस पर रोक लगाई गई है?
(A) पब्लिक प्लेस पर बुर्का और हिजाब पहनने पर
(B) सार्वजनिक धूम्रपान पर
(C) वाहन चालकों के लिए हेलमेट पर
(D) वर्क फ्रॉम होम पर
उत्तर: (A) पब्लिक प्लेस पर बुर्का और हिजाब पहनने पर
Q: ‘वन नेशन, वन सब्सक्रिप्शन’ योजना की शुरुआत कब की गई?
(A) 31 दिसंबर, 2024
(B) 1 जनवरी, 2025
(C) 15 जनवरी, 2025
(D) 1 फरवरी, 2025
उत्तर: (B) 1 जनवरी, 2025
Q: प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना और मौसम आधारित फसल बीमा योजना कब तक जारी रहेंगी?
(A) 2024-25
(B) 2025-26
(C) 2026-27
(D) 2023-24
उत्तर: (B) 2025-26
Q: DBS बैंक इंडिया का नया CEO हाल ही में कौन बने हैं?
(A) रजत वर्मा
(B) अमिताभ चौधरी
(C) चंदा कोचर
(D) उर्जित पटेल
उत्तर: (A) रजत वर्मा
Q: स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (SAIL) को किस मान्यता से हाल ही में सम्मानित किया गया?
(A) सबसे अच्छा स्टील उत्पादक
(B) ‘ग्रेट प्लेस टू वर्क’
(C) सबसे ज्यादा राजस्व अर्जित करने वाला
(D) सबसे तेज उत्पादन क्षमता
उत्तर: (B) ‘ग्रेट प्लेस टू वर्क
Q: इंडियन रेलवे का नया टाइम टेबल कब से लागू किया गया है?
(A) 31 दिसंबर, 2024
(B) 1 जनवरी, 2025
(C) 15 जनवरी, 2025
(D) 1 फरवरी, 2025
उत्तर: (B) 1 जनवरी, 2025
Q: मणिपुर सरकार किस योजना के तहत हिंसा प्रभावित लोगों को 50 हजार रुपये का कर्ज देगी?
(A) मुख्यमंत्री रोजगार योजना
(B) उद्यमिता सहायता योजना (CMESS)
(C) प्रधानमंत्री रोजगार योजना
(D) ग्रामीण विकास योजना
उत्तर: (B) उद्यमिता सहायता योजना (CMESS)
Q: संतोष ट्रॉफी का खिताब 33वीं बार हाल ही में किसने जीता?
(A) केरल
(B) गोवा
(C) पश्चिम बंगाल
(D) पंजाब
उत्तर: (C) पश्चिम बंगाल
Q: SAIL को ‘ग्रेट प्लेस टू वर्क’ का दर्जा किस अवधि के लिए मिला?
(A) 2023-2024
(B) 2025-2026
(C) 2024-2025
(D) 2026-2027
उत्तर: (B) 2025-2026
Q: स्विट्जरलैंड देश में बुर्का बैन का फैसला कब से लागू हुआ?
(A) 31 दिसंबर, 2024
(B) 1 जनवरी, 2025
(C) 15 जनवरी, 2025
(D) 1 फरवरी, 2025
उत्तर: (B) 1 जनवरी, 2025