1 जनवरी का इतिहास – आज के दिन 1912 को रिपब्लिक ऑफ चाइना की स्‍थापना हुई

1 January in History – Top Historical Events in Hindi

Today’s history in Hindi (आज का इतिहास) – 1 जनवरी को भारत और विश्व (1 January history in Hindi) में कई घटनाओं हुई जिनका इतिहास के पन्नो में नाम दर्ज है और अक्सर आप सभी ने इतिहास के विषय में बहुत सी ऐसी एतिहाशिक घटनायो के बारे में पढ़ा होगा जो 1 जनवरी के इतिहास से संबधित हो| आइए जाने देश और दुनिया के इतिहास में आज के दिन यानी १ जनवरी को क्या क्या खास घटनाएं हुईं थीं|

वर्ष1 जनवरी की ऐतिहासिक घटनायें
1664 छत्रपति शिवाजी ने सूरत अभियान शुरु किया था.
1912 रिपब्लिक ऑफ चाइना की स्‍थापना हुई.
1948 इटली का संविधान अस्तित्‍व में आया था.
1978 एयर इंडिया का बोइंग 747 हादसे का शिकार हुआ था. इस विमान में सवार सभी 213 लोगों की मौत हो गई थी.
1971 टेलीविजन पर सिगरेट विज्ञापनों का प्रसारण प्रतिबंधित किया गया.
2001 कलकत्ता का नाम आधिकारिक तौर पर कोलकाता हुआ था.
1950 राहत इंदौरी, प्रसिद्ध उर्दू कवि एवं गीतकार का जन्म हुआ.
Read Also...  आज का इतिहास - 4 जून 2011 को ली ना फ्रेंच ओपन टेनिस प्रतियोगिता के महिला एकल वर्ग में विजेता बनने वाली पहली चीनी खिलाड़ी बनी थी.
Previous Post Next Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *