“1 जुलाई 2024 करेंट अफेयर्स प्रश्न और उत्तर” हिंदी में SSC, UPSC के लिए – Hindi Current Affairs

1 जुलाई 2024 SSC, UPSC करेंट अफेयर्स प्रश्न और उत्तर हिंदी में पढ़ें

Current Affairs in Hindi – भारत और विश्व सम्बन्धी 1 जुलाई 2024 करेंट अफेयर्स प्रश्न और उत्तर (‘1 July 2024 current affairs questions in Hindi) प्रकाशित यहाँ किए गए. इस लेख में 1 जुलाई 2024 जनरल नॉलेज प्रश्नोत्तरी हिंदी भाषा में UPSC, SSC, CGL, CHSL, IAS, Railway आदि सरकारी परीक्षाओं के लिए.

Q1. टी-20 विश्व-कप 2024 के बाद किस भारतीय खिलाड़ी ने टी-20 से संन्यास लेने की घोषणा की?
A. रोहित शर्मा
B. हार्दिक पांड्या
C. महेंद्र सिंह धोनी
D. जसप्रीत बुमराह
Ans A. रोहित शर्मा

Q2. टी20 विश्व-कप 2024 में भारत ने किस टीम को हराकर चैंपियन ट्रॉफी जीती?
A. श्रीलंका
B. पाकिस्तान
C. ऑस्ट्रेलिया
D. दक्षिण अफ्रीका
Ans D. दक्षिण अफ्रीका

Q3. 31वीं एशियाई जूनियर व्यक्तिगत स्क्वैश चैंपियनशिप में किस भारतीय ने लड़कों के अंंडर 15 चैंपियनशिप का खिताब जीता?
A. शिवेन अग्रवाल
B. कार्तिके अग्रवाल
C. अर्नव अग्रवाल
D. अमित अग्रवाल
Ans A. शिवेन अग्रवाल

Q4. किस कंपनी ने ऋण प्राप्ति के लिए डिजिटल लेंडिंग सुविधा लॉन्च करने की घोषणा की है?
A. अमेटी इंडिया
B. सैमसंग इंडिया
C. अमोंग इंडिया
D. सेल्सफोर्स इंडिया
Ans D. सेल्सफोर्स इंडिया

Q5. नेशनल इंटर-स्टेट सीनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2024 में किस महिला खिलाड़ी ने भाला फेंक स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता?
A. तेजस्विन शंकर
B. पारुल चौधरी
C. अन्नू रानी
D. अविनाश साबले
Ans C. अन्नू रानी

Q6. आईएसएल 2024-25 सत्र के लिए किसे पंजाब एफसी (पीएफसी) का नया हेड कोच के रूप में नियुक्त किया है?
A. पानागियोटिस दिलमपेरिस
B. नानागियोटिस दिलमपेरिस
C. सानागियोटिस दिलमपेरिस
D. गानागियोटिस दिलमपेरिस
Ans A. पानागियोटिस दिलमपेरिस

Read Also...  24 August 2021 Current Affairs in Hindi

Q7. प्लेक्सपो इंडिया का 9वां संस्करण कहाँ लॉन्च किया गया?
A. कोहिमा
B. अजमेर
C. अहमदाबाद
D. नागालैंड
Ans C. अहमदाबाद

Q8. 1 जुलाई को कनाडा में कौनसा दिवस मनाया जाता है?
A. कनाडा डे (Canada Day)
B. शिक्षक दिवस
C. बाल दिवस
D. श्रमिक दिवस
Ans A. कनाडा डे (Canada Day)

Previous Post Next Post

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *