1 नवम्बर 2024 करेंट अफेयर्स प्रश्न और उत्तर – 1 November 2024 Current Affairs Questions in Hindi
- Gk Section
- Posted on
1 November 2024 Current Affairs Questions and Answers in Hindi for SSC, UPSC, Railway, Police Competitive Exams
1 November 2024 Current Affairs Questions and Answers in Hindi – भारत और विश्व सम्बन्धी 1 नवम्बर 2024 करेंट अफेयर्स प्रश्न और उत्तर (‘1 November 2024 current affairs quiz in Hindi) प्रकाशित यहाँ किए गए.
Q. हाल ही में भारतीय सेना के जवान अमेरिका के किस राज्य में युद्धाभ्यास के लिए पहुंचे हैं?
A) कैलिफोर्निया
B) इडाहो
C) टेक्सास
D) फ्लोरिडा
उत्तर: B) इडाहो
Q. अमेरिका में भारतीय और अमेरिकी सैनिकों के संयुक्त युद्धाभ्यास का नाम क्या है?
A) ग्रीन एक्सरसाइज
B) ग्रीन बेरेट्स
C) ऑर्चर्ड कॉम्बैट ट्रेनिंग
D) कोपासस
उत्तर: C) ऑर्चर्ड कॉम्बैट ट्रेनिंग
Q. हाल ही में इंडोनेशिया में भारत के कितने जवान युद्धाभ्यास में भाग लेंगे?
A) 40
B) 25
C) 45
D) 30
उत्तर: B) 25
Q. ‘नमो ड्रोन दीदी’ योजना के तहत कितनी महिला स्वयं सहायता समूहों को ड्रोन उपलब्ध कराए जाएंगे?
A) 10,000
B) 12,500
C) 14,500
D) 15,000
उत्तर: C) 14,500
Q. हाल ही में भारतीय रेलवे ने एडवांस टिकट रिजर्वेशन पीरियड (ARP) को कितने दिनों तक सीमित कर दिया है?
A) 30 दिन
B) 45 दिन
C) 60 दिन
D) 120 दिन
उत्तर: C) 60 दिन
Q. हाल ही में लद्दाख के किस सेक्टर में भारतीय सेना ने गश्त शुरू की है?
A) गलवान
B) देपसांग
C) डेमचोक
D) कारगिल
उत्तर: C) डेमचोक
Q. हाल ही में ‘नमो ड्रोन दीदी’ योजना के लिए कितनी धनराशि स्वीकृत की गई है?
A) 1000 करोड़
B) 1261 करोड़
C) 1450 करोड़
D) 1500 करोड़
उत्तर: B) 1261 करोड़
Q. गलवान घाटी की झड़प के बाद भारत और चीन ने कितने वर्षों बाद गश्त समझौता किया?
A) 2 साल
B) 3 साल
C) 4 साल
D) 5 साल
उत्तर: C) 4 साल
Q. प्रधानमंत्री की आर्थिक सलाहकार परिषद के अध्यक्ष, जिनका हाल ही में निधन हुआ, उनका नाम क्या है?
A) बिबेक देबरॉय
B) मनमोहन सिंह
C) अरुण जेटली
D) रघुराम राजन
उत्तर: A) बिबेक देबरॉय
Q. हाल ही में इंडोनेशिया के युद्धाभ्यास में उनकी किस यूनिट ने भाग लिया?
A) ग्रीन बेरेट्स
B) कोपासस
C) इंडो फोर्स
D) ब्लू वॉरियर्स
उत्तर: B) कोपासस