आज का इतिहास – 10 जनवरी को प्रथम विश्व युद्ध के दौरान “1916” में रूस ने ओटोमन साम्राज्य का हराया

आज का इतिहास – 10 जनवरी की महत्त्वपूर्ण व् ऐतिहासिक घटनाएँ

Today’s history in Hindi (आज का इतिहास)10 जनवरी को भारत और विश्व (10 January history in Hindi) में कई घटनाओं हुई जिनका इतिहास के पन्नो में नाम दर्ज है और अक्सर आप सभी ने इतिहास के विषय में बहुत सी ऐसी एतिहाशिक घटनायो के बारे में पढ़ा होगा जो 10 जनवरी के इतिहास से संबधित हो. आइए जाने देश और दुनिया के इतिहास में आज के दिन यानी 10 जनवरी को क्या क्या खास घटनाएं हुईं थीं.

10 January Ka Itihas (10 January की ऐतिहासिक घटनाये)

  • ब्रिटिश राजदूत सर थॉमस रो ने “1616” में अजमेर में जहांगीर से मुलाकात की.
  • आज ही के दिन लंदन में “1863” में विश्व की पहली अंडरग्राउंड रेल सेवा के साथ हुई थी. लंदन की तेज रफ्तार और भीड़ भाड़ वाली जिंदगी में मेट्रो सेवा के आने से बड़ी क्रांति आई.
  • संयुक्त राष्ट्र महासचिव जेवियर पेरेज़ द कुइयार खाड़ी युद्ध टालने की अपनी आखिरी कोशिश के तहत “1991” में इराक़ की राजधानी बगदाद गए थे.
  • ब्रिटेन का कॉमेट जेट भूमध्यसागर में “1954” में दुर्घटनाग्रस्त हो गया था. इस दुर्घटना में विमान में सवार सभी 35 लोग मारे गए थे.
  • जॉर्डन के शाह हुसैन अपनी पहली सार्वजनिक यात्रा पर “1996” में देश के सबसे बड़े शहर तेल अवीव पहुंचे थे. इसराइल और जॉर्डन ने 1994 में हुई शांति संधि के बाद 46 साल से चले आ रहे युद्ध की समाप्ति की थी और शाह हुसैन की इसराइल यात्रा को दोनों देशों के रिश्तों में आए सुधार के प्रतीक के रूप में देखा जा रहा था.
  • प्रथम विश्व युद्ध के दौरान “1916” में रूस ने ओटोमन साम्राज्य का हराया.
  • इटली के वेनीज़ नगर में “1623” में गाज़ेट नामक विश्व का पहला समाचार पत्र प्रकाशित हुआ.
  • प्रोफेसर मधुसूदन गुप्ता ने “1836” में पहली बार मानव शरीर की आंतरिक संरचना का अध्ययन किया.
  • भारतीय चाय “1839” में इंग्लैंड पहुँची.
  • ब्रिटिश नरेश जार्ज पंचम और रानी मैरी ने “1912” में भारत छोड़ा.
  • वार्सा संधि के आधिकारिक तौर पर प्रभाव में “1920” में आने से प्रथम विश्व युद्ध समाप्त हुआ.
  • भारत सरकार ने “1963” में स्वर्ण नियंत्रण योजना की शुरुआत की। जिसके तहत 14 कैरेट से अधिक के गहनों पर पाबंदी लगा दी.
  • पाकिस्तान में जेल में नौ महीने से अधिक समय तक कैद रहने के बाद “1972” में शेख मुजीबुर रहमान राष्ट्रपति के रूप में स्वतंत्र राष्ट्र बने बंगलादेश पहुंचे.
  • प्रधानमन्त्री मनमोहन सिंह ने “2006” में 10 जनवरी को प्रति वर्ष विश्व हिन्दी दिवस के रूप मनाये जाने की घोषणा की थी.

10 January Famous People Birth (10 January को जन्मे प्रसिद्द व्यक्ति)

  • भारत के शिक्षाविद, अर्थशास्त्री एवं न्यायविद् जॉन मथाई का “1886” में जन्म हुआ था.
  • कवि एवं लेखक पी. लक्ष्मीकांतम का “1894” में जन्म हुआ था.
  • हिन्दी के निबन्धकार और साहित्यकार पद्मनारायण राय का “1908” में जन्म हुआ था.
  • ज्ञानपीठ पुरस्कार से सम्मानित पंजाबी साहित्यकार गुरदयाल सिंह का “1933” में जन्म हुआ था.

Famous Persons Death on 10 January (10 January को हुए प्रसिद्द व्यक्तियों के निधन)

  • कोलकाता के निर्माता के रूप में जाने जाने वाले जाब चार्नोक का “1692” में निधन हुआ था.
  • टोक्यो, जापान युद्ध अपराध न्यायाधिकरण में “1967” में भारतीय न्यायाधीश राधाबिनोद पाल का निधन हुआ था.

महत्त्वपूर्ण अवसर एवं उत्सव 10 जनवरी के (10 January’s Important Events and Festivities)

  • विश्व हिंदी दिवस (World Hindi Day)

इन्हें भी पढ़ें:

Previous Post Next Post

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *