आज का इतिहास – 11 अगस्त 1984 को तत्कालीन सोवियत रूस ने भूमिगत परमाणु परीक्षण किया था.

आज का इतिहास यानी 11 अगस्त की महत्त्वपूर्ण व् ऐतिहासिक घटनाएँ

आज का इतिहास11 अगस्त को भारत और विश्व में कई घटनाओं हुई जिनका इतिहास के पन्नो में नाम दर्ज है और अक्सर आप सभी ने इतिहास के विषय में बहुत सी ऐसी एतिहाशिक घटनायो के बारे में पढ़ा होगा जो 11 अगस्त के इतिहास से संबधित हो, आइए जाने देश और दुनिया के इतिहास में आज के दिन यानी ११ अगस्त को क्या क्या खास घटनाएं हुईं थीं.

11 August Ka Itihas (11 August की ऐतिहासिक घटनाये)

  • 1908 – क्रांतिकारी खुदीराम बोस को फांसी दी गई थी.
  • 1908 – भारतीय स्वतंत्रता सेनानी खुदीराम बोस का निधन हुआ था.
  • 1914 – फ्रांस ने ऑस्ट्रिया और हंगरी पर आक्रमण की घोषणा की थी.
  • 1914 – पॉलैंड से यहूदियों को निकाला गया था.
  • 1918 – प्रथम विश्व युद्ध: अमीन्स की लड़ाई समाप्त हुई थी.
  • 1929 – बेब रूथ ओहियो के क्लीवलैंड में लीग पार्क में अपने करियर में 500 घरेलू रनों को पुरे करने वाले पहले बेसबॉल खिलाड़ी बने.
  • 1942 – अभिनेत्री हेडी लैमर और संगीतकार जॉर्ज एंथिल को फ्रीक्वेंसी-होपिंग फैल स्पेक्ट्रम संचार प्रणाली के लिए पेटेंट मिला था. जो बाद में वायरलेस टेलीफ़ोन और वाई-फाई में आधुनिक तकनीकों का आधार बन गया था.
  • 1948 – लंदन में समर ओलंपिक की शुरुआत हुई थी.
  • 1952 – हुसैन बिन तालाल को जॉर्डन का राजा घोषित किया गया था.
  • 1959 – रूस में दूसरा सबसे बड़ा हवाई अड्डा शेरेमेटेवो अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा खुला था.
  • 1960 – चाड ने आजादी की घोषणा की थी.
  • 1961 – दादरा और नगर हवेली के भारत में पूर्व पुर्तगाली क्षेत्रों को संघ शासित प्रदेश दादरा और नगर हवेली बनाने के लिए विलय किया था.
  • 1962 – वोकोक 3 बाइकोनूर कॉस्मोड्रोम से शुरू हुआ और अंतरिक्ष यात्री एंड्रियन निकोलायेव माइक्रोग्राइटी में तैरने वाले पहले व्यक्ति बन गया थे.
  • 1979 – दो एरोफ्लोट ट्यूपोलिव तु-134 और डीनप्रोडेज़िंस्क में टक्कर हुई दोनों एयरलाइनरों पर 178 की मौत हो गई थी.
  • 1982 – टोक्यो, जापान से होनोलूलू, हवाई तक, एक यात्री की हत्या और 15 अन्य घायल होने के रास्ते में पैन एम फ्लाईट 830 पर एक बम विस्फोट हुआ था.
  • 1984 – तत्कालीन सोवियत रूस ने भूमिगत परमाणु परीक्षण किया था.
  • 1985 – रोनाल्ड रीगन अमेरिका के राष्ट्रपति बने.
  • 2003 – नाटो अफगानिस्तान में शांति नियंत्रण बल का आदेश लेता है, जिसने 54 साल के इतिहास में यूरोप के बाहर अपना पहला प्रमुख अभियान चिन्हित किया था.
  • 2003 – जेमा इस्लामिया नेता रिडुआन इस्मुद्दीन, जिसे हम्बाली के नाम से जाना जाता है उसे बैंकाक, थाईलैंड में गिरफ्तार किया गया था.
  • 2010 – पाउल कागमे रवांडा के नये राष्ट्रपति बने थे.
  • 2012 – ईरान के ताब्रीज़ के पास भूकंप में कम से कम 306 लोग मारे गए और 3,000 अन्य घायल हो गए थी.
  • 2017 – मिस्र के अलेक्जेंड्रिया में दो यात्री गाड़ियों की टक्कर के बाद कम से कम 41 लोग मारे गए और 179 घायल हो गए थे.

11 August Famous People Birth (11 August को जन्मे प्रसिद्द व्यक्ति)

  • 1892 – पश्चिम भारतीय क्रिकेटर आर्ची विलेस का जन्म हुआ था.
  • 1924 – भारतीय संगीतकार लालमणि मिश्र का जन्म हुआ था.
  • 1937 – लघु कथा लेखक, मलयाली भारतीय फ़िल्म निर्माता-निर्देशक और पटकथा लेखक निर्देशक जॉन अब्राहम का जन्म हुआ था.
  • 1949 – भारतीय रिज़र्व बैंक के बाइसवें गवर्नर डी. सुब्बाराव का जन्म हुआ था.
  • 1954 – भारतीय क्रिकेटर यशपाल शर्मा और एम. वी. नरसिम्हा राव का जन्म हुआ था.
  • 1974 – भारतीय महिला क्रिकेटर अंजू जैन का जन्म हुआ था.

Famous Persons Death on 11 August (11 August को हुए प्रसिद्द व्यक्तियों के निधन)

  • 1967 – हिन्दी के प्रसिद्ध पत्रकार, समीक्षक, साहित्यकार, आलोचक तथा सम्पादक नंददुलारे वाजपेयी का निधन हुआ था.
  • 1908 – भारतीय स्वतंत्रता सेनानी खुदीराम बोस का निधन हुआ था.
  • 2000 – अभिनेता पी. जयराज का निधन हुआ था.
  • 2007 – ब्रिटेन की महान् संगीतज्ञ एन्थनी विल्सन का निधन हुआ था.

Important Festival and Days on 11 August (11 August को हुए महत्त्वपूर्ण उत्सव और दिवस)

इन्हें भी पढ़ें:

Previous Post Next Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *