
13 April 2025 Current Affairs- 13 अप्रैल 2025 करेंट अफेयर्स प्रश्न और उत्तर
- Gk Section
- Posted on
13 April 2025 Current Affairs Questions and Answers in Hindi for SSC, UPSC, Railway, Police Competitive Exams
13 April 2025 Current Affairs Questions in Hindi – भारत और विश्व सम्बन्धी 13 अप्रैल 2025 करेंट अफेयर्स प्रश्न और उत्तर (‘13 April 2025 current gk in Hindi) प्रकाशित किए गए है. निचे दिए गई 13 अप्रैल 2025 दैनिक करेंट अफेयर्स प्रश्न उत्तर एसएससी, upsc, रेलवे, बैंक, क्लर्क, टीचर आदि प्रतियोगी परीक्षा के लिए सहायक हो सकते है.
𝒬. इंग्लैंड के किस पूर्व क्रिकेटर को नाइटहुड सम्मान से नवाजा गया है?
a) जेम्स एंडरसन
b) डेविड मलान
c) जोनाथन ट्रॉट
d) जोस बटलर
𝒜𝓃𝓈𝓌ℯ𝓇 – जेम्स एंडरसन
इंग्लैंड के पूर्व तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन को नाइटहुड सम्मान से नवाजा गया है. दरअसल यह सम्मान उन्हें पूर्व प्रधानमंत्री ऋषि सुनक की त्यागपत्र सम्मान सूची के दौरान दिया गया है.
𝒬. विश्व हवाई अड्डा 2025 में किस देश को हवाई अड्डे को सर्वश्रेष्ठ माना गया है?
a) सिंगापुर
b) मलेशिया
c) जापान
d) चीन
𝒜𝓃𝓈𝓌ℯ𝓇 – सिंगापुर
सिंगापुर का चांगी एयरपोर्ट एक बार फिर सर्वश्रेष्ठ हवाई अड्डा चुना गया है. दरअसल विश्व हवाई अड्डा 2025 में इसे सर्वश्रेष्ठ चुना गया है.
𝒬. आईपीएल में 1000 चौके- छक्के लगाने वाला पहला बल्लेबाज कौन है?
a) एमएस धोनी
b) रोहित शर्मा
c) विराट कोहली
d) आर अश्विन
𝒜𝓃𝓈𝓌ℯ𝓇 – विराट कोहली
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (ℛ𝒞ℬ) के धाकड़ बल्लेबाज विराट कोहली ने आईपीएल 2025 सीजन में नया कीर्तिमान रच दिया है. दरअसल कोहली पूरे आईपीएल में 1000 चौके- छक्के लगाने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं.
𝒬. दारिपल्ली रामैया का निधन हो गया है, उन्हें कौन सा पुरस्कार मिला है?
a) पद्मश्री
b) पद्म विभूषण
c) पद्म भूषण
d) भारत रत्न
𝒜𝓃𝓈𝓌ℯ𝓇 – पद्मश्री
तेलंगाना के खम्मम जिले के प्रख्यात पर्यावरणविद रहे दारिपल्ली रामैया का 87 वर्ष की आयु में निधन हो गया है. उन्हें “वनजीवी” या “चेट्टू रामैया” के नाम से भी जाना जाता है. उन्हें 1 करोड़ से अधिक पौधे लगाने के लिए पद्मश्री से भी सम्मानित किया गया है.
𝒬. भारतीय सांस्कृतिक संबंध परिषद के कितने वर्ष पूरे हो गए हैं?
a) 70 वर्ष
b) 72 वर्ष
c) 78 वर्ष
d) 75 वर्ष
𝒜𝓃𝓈𝓌ℯ𝓇 – 75 वर्ष
भारतीय सांस्कृतिक संबंध परिषद (ℐ𝒞𝒞ℛ) ने अपने 75 वर्ष पूरे कर लिए हैं. जहा परिषद ने अपना 75वां वर्षगांठ ढाका में मनाया. इसका गठन 1950 में हुआ था.
𝒬. भारत की औद्योगिक गतिविधि फरवरी 2025 में कितनी रही है?
a) 2.5 फीसदी
b) 2.9 फीसदी
c) 3.1 फीसदी
d) 3.4 फीसदी
𝒜𝓃𝓈𝓌ℯ𝓇 – 2.9 फीसदी
भारत की औद्योगिक गतिविधि फरवरी 2025 में काफी कम रही. इस माह में धीमी गति के साथ औद्योगिक उत्पादन सूचकांक (ℐℐ𝒫) में महज 2.9% की वृद्धि दिखी.
𝒬. भारत में ग्लाइड बम ‘गौरव’ का परीक्षण किस विमान से किया है?
a) राफेल
b) सुखोई
c) मिग 21
d) इल्यूशिन ℐℒ-78
𝒜𝓃𝓈𝓌ℯ𝓇 – सुखोई
रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (𝒟ℛ𝒟𝒪) ने वायु सेना के सुखोई-30 ℳ𝒦ℐ विमान से ग्लाइड बम ‘गौरव’ का सफल परीक्षण किया है.
𝒬. लॉस एंजिल्स 2028 ओलंपिक खेलों में किस खेल को चुना गया है?
a) क्रिकेट
b) खो खो
c) बास्केटबॉल
d) कबड्डी
𝒜𝓃𝓈𝓌ℯ𝓇 – क्रिकेट
अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक समिति (ℐ𝒪𝒞) द्वारा 2028 में लॉस एंजिल्स में होने वाले खेलों में क्रिकेट को शामिल किया गया हुआ. इसके अंतर्गत पुरुषों और महिलाओं के 𝒯20 टूर्नामेंट के लिए छह-छह टीमें शामिल होंगी.