13 अगस्त 2024 करेंट अफेयर्स प्रश्न और उत्तर – 13 August 2024 Current Affairs Questions in Hindi

13 August 2024 Current Affairs Questions and Answers in Hindi for SSC, UPSC, Railway, Police Competitive Exams

13 August 2024 Current Affairs Questions and Answers in Hindi – भारत और विश्व सम्बन्धी 13 अगस्त 2024 करेंट अफेयर्स प्रश्न और उत्तर (‘13 August 2024 current affairs quiz in Hindi) प्रकाशित यहाँ किए गए.

Q: हाल ही में कौन अमेरिका में भारत के नए राजदूत बने हैं?
(A) हर्षवर्धन श्रृंगला
(B) एस जयशंकर
(C) विनय मोहन क्वात्रा
(D) राजीव गौबा
उत्तर: (C) विनय मोहन क्वात्रा

Q: प्रमोद भगत को BWF ने कितने समय के लिए निलंबित किया है?
(A) 12 महीने
(B) 18 महीने
(C) 24 महीने
(D) 36 महीने
उत्तर: (B) 18 महीने

Q: मिस टीन ग्लोबल 2025 में भारत को कौन रिप्रेजेंट करेंगीं?
(A) मृण्मयी डे
(B) मानुषी छिल्लर
(C) सुष्मिता सेन
(D) प्रियंका चोपड़ा
उत्तर: (A) मृण्मयी डे

Q: EEPC इंडिया ने किस संगठन के साथ हाल ही में एक समझौता किया है?
(A) ISSDA
(B) ISRO
(C) DRDO
(D) CII
उत्तर: (A) ISSDA

Q: मिस टीन ग्लोबल 2025 किस देश में आयोजित होगी?
(A) भारत
(B) मलेशिया
(C) थाईलैंड
(D) सिंगापुर
उत्तर: (B) मलेशिया

Q: ब्रॉडकास्ट बिल 2024 का ड्राफ्ट किस मंत्रालय ने वापस लिया?
(A) मिनिस्ट्री ऑफ डिफेंस
(B) मिनिस्ट्री ऑफ इन्फॉर्मेशन एंड ब्रॉडकास्टिंग
(C) मिनिस्ट्री ऑफ होम अफेयर्स
(D) मिनिस्ट्री ऑफ लॉ
उत्तर: (B) मिनिस्ट्री ऑफ इन्फॉर्मेशन एंड ब्रॉडकास्टिंग

Q: अमेरिका में भारत के नए राजदूत बन्ने से पहले विनय मोहन क्वात्रा पहले किस पद पर रह चुके हैं?
(A) विदेश मंत्री
(B) विदेश सचिव
(C) राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार
(D) रक्षा सचिव
उत्तर: (B) विदेश सचिव

Read Also...  Weekly Current Affairs (25 to 31 Jan 2021) in Hindi

Q: हाल ही में प्रमोद भगत को किस कारण से निलंबित किया गया?
(A) डोपिंग रोधी नियमों का उल्लंघन
(B) मैच फिक्सिंग
(C) अनुशासनहीनता
(D) खेल में खराब प्रदर्शन
उत्तर: (A) डोपिंग रोधी नियमों का उल्लंघन

Q: EEPC और ISSDA के बीच हाल ही में हुए समझौते का उद्देश्य क्या है?
(A) निर्यात को बढ़ावा देना
(B) स्टील उत्पादन बढ़ाना
(C) आयात को नियंत्रित करना
(D) स्थानीय रोजगार बढ़ाना
उत्तर: (A) निर्यात को बढ़ावा देना

Q: ब्रॉडकास्ट बिल 2024 को कब वापस लिया गया?
(A) 10 अगस्त
(B) 11 अगस्त
(C) 12 अगस्त
(D) 13 अगस्त
उत्तर: (C) 12 अगस्त

Previous Post Next Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *