13 फरवरी 2025 करेंट अफेयर्स प्रश्न और उत्तर – 13 February 2025 Current Affairs Questions in Hindi

13 February 2025 Current Affairs Questions and Answers in Hindi for SSC, UPSC, Railway, Police Competitive Exams

13 February 2025 Current Affairs Questions and Answers in Hindi – भारत और विश्व सम्बन्धी 13 फरवरी 2025 करेंट अफेयर्स प्रश्न और उत्तर (‘13 February 2025 current affairs quiz in Hindi) प्रकाशित किए गए है. निचे दिए गई 13 फरवरी 2025 दैनिक करेंट अफेयर्स प्रश्न उत्तर एसएससी, upsc, रेलवे, बैंक, क्लर्क, टीचर आदि प्रतियोगी परीक्षा के लिए सहायक हो सकते है.

Q: प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी और किस देश के राष्ट्रपति श्री इमैनुएल मैक्रों ने कैडारैचे में अंतर्राष्ट्रीय थर्मोन्यूक्लियर प्रायोगिक रिएक्टर संयंत्र (आईटीईआर) का दौरा किया है?
क. जापान
ख. चीन
ग. अमेरिका
घ. ऑस्ट्रेलिया
Answer: फ्रांस – श्री नरेन्द्र मोदी औरश्री इमैनुएल मैक्रों ने अंतर्राष्ट्रीय थर्मोन्यूक्लियर प्रायोगिक रिएक्टर संयंत्र का दौरा किया है. यह किसी भी राष्ट्राध्यक्ष या सरकार के प्रमुख द्वारा आईटीईआर का पहला दौरा है. यह विश्व की सबसे महत्वाकांक्षी संलयन ऊर्जा परियोजनाओं में से एक है.

Q: केंद्रीय मंत्री श्री राजीव रंजन सिंह उर्फ ​​ललन सिंह ने हाल ही में कौन से वें एशियाई मत्स्य पालन और जलीय कृषि फोरम का उद्घाटन किया है
क. 12वें
ख. 14वें
ग. 16वें
घ. 18वें
Answer: 14वें – केंद्रीय मत्स्यपालन, पशुपालन एवं डेयरी तथा पंचायती राज मंत्री श्री राजीव रंजन सिंह उर्फ ​​ललन सिंह ने हाल ही में दिल्ली के पूसा परिसर में 14वें एएफएएफ का उद्घाटन किया है. श्री नरेन्द्र मोदी के दूरदर्शी नेतृत्व और प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना (पीएमएमएसवाई) के अंतर्गत भारत विश्व का दूसरा सबसे बड़ा मछली उत्पादक देश बन गया है.

Q: भारत-मिस्र संयुक्त विशेष बल साइक्लोन-III अभ्यास किस राज्य में शुरू हुआ है?
क. केरल
ख. गुजरात
ग. महाराष्ट्र
घ. राजस्थान
Answer: राजस्थान – संयुक्त विशेष बल अभ्यास ‘साइक्लोन-III’ के तीसरे संस्करण की शुरुआत राजस्थान में भारत और मिश्र देश के बीच हुई है. यह अभ्यास 10 से 23 फरवरी 2025 तक आयोजित किया जाएगा और दोनों देशों के बढ़ते सैन्य सहयोग का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है. जबकि पहले, दूसरा संस्करण जनवरी 2024 में मिस्र में आयोजित किया गया था.

Read Also...  Current Affairs Monthly "May 2023" in Hindi

Q: ट्रांसपेरेंसी इंटरनेशनल द्वारा जारी भ्रष्टाचार धारणा सूचकांक 2024 में भारत 180 देशों में कौन से स्थान पर रहा है?
क. 6वें स्थान
ख. 16वें स्थान
ग. 36वें स्थान
घ. 96वें स्थान
Answer: 96वें स्थान – हाल ही में ट्रांसपेरेंसी इंटरनेशनल द्वारा जारी भ्रष्टाचार धारणा सूचकांक (CPI) 2024 जारी किया गया है. जिसमे भारत 180 देशों में 96वें स्थान पर है, जिसका स्कोर 38 है। यह 2023 के 39 और 2022 के 40 के स्कोर से कम है.

Q: हाल ही में किसने नियमों के उल्लंघन के लिए फेडरल बैंक और करूर वैश्य बैंक पर जुर्माना लगाया है?
क. वित मंत्रालय
ख. केंद्र सरकार
ग. भारतीय रिजर्व बैंक
घ. यस बैंक
Answer: भारतीय रिजर्व बैंक

Q: कौन से दलाई लामा के बड़े भाई और तिब्बती राजनीति के एक प्रमुख व्यक्ति ग्यालो थोंडुप का हाल ही में निधन हो गया है?
क. 4वें दलाई लामा
ख. 7वें दलाई लामा
ग. 10वें दलाई लामा
घ. 14वें दलाई लामा
Answer: 14वें दलाई लामा

Q: टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड ने किस शहर में खुरजा सुपर थर्मल पावर प्लांट (STPP) की 660 मेगावाट क्षमता वाली इकाई का वाणिज्यिक संचालन शुरू कर दिया है?
क. पुणे
ख. मुंबई
ग. कोलकाता
घ. बुलंदशहर
Answer: बुलंदशहर

Q: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और फ्रांस गणराज्य के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने किस शहर में संयुक्त रूप से भारत के नए महावाणिज्य दूतावास का उद्घाटन किया है?
क. पुणे
ख. मुंबई
ग. न्यू यॉर्क
घ. मार्सिले
Answer: मार्सिले

Q: किस कंपनी ने गुजरात टाइटंस की 67% हिस्सेदारी खरीदी है?
क. रिलायंस ग्रुप
ख. टोरेंट ग्रुप
ग. गूगल
घ. मेटा
Answer: टोरेंट ग्रुप

Read Also...  Current Affairs in Hindi – 24 December 2022 Questions and Answers
Previous Post Next Post

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *