14 दिसम्बर 2024 करेंट अफेयर्स प्रश्न और उत्तर – 14 December 2024 Current Affairs Questions in Hindi

14 December 2024 Current Affairs Questions and Answers in Hindi for SSC, UPSC, Railway, Police Competitive Exams

14 December 2024 Current Affairs Questions and Answers in Hindi – भारत और विश्व सम्बन्धी 14 दिसम्बर 2024 करेंट अफेयर्स प्रश्न और उत्तर (‘14 December 2024 current affairs quiz in Hindi) प्रकाशित किए गए है. निचे दिए गई 14 दिसम्बर 2024 दैनिक करेंट अफेयर्स प्रश्न उत्तर एसएससी, upsc, रेलवे, बैंक, क्लर्क, टीचर आदि प्रतियोगी परीक्षा के लिए सहायक हो सकते है.

Q1: हाल ही में स्विट्जरलैंड ने भारत से कौन सा दर्जा वापस लिया है?
A) व्यापारिक साझेदार
B) मोस्ट फेवर्ड नेशन (MFN)
C) विशेष व्यापारिक राष्ट्र
D) विकसित राष्ट्र का दर्जा
Answer: B) मोस्ट फेवर्ड नेशन (MFN)

प्रश्न2: WTO (वर्ल्ड ट्रेड ऑर्गनाइजेशन) के कितने सदस्य देश हैं?
A) 150
B) 164
C) 175
D) 190
Answer: B) 164

Q3: हाल ही में साउथ कोरिया के राष्ट्रपति यून सुक-सोल के खिलाफ क्या प्रस्ताव पारित हुआ?
A) आर्थिक सुधार बिल
B) महाभियोग प्रस्ताव
C) शिक्षा सुधार विधेयक
D) आपातकालीन विधेयक
Answer: B) महाभियोग प्रस्ताव

Q4: हाल ही में साउथ कोरिया में राष्ट्रपति हटने के बाद कार्यवाहक राष्ट्रपति कौन बने?
A) किम जोंग-उन
B) हान डक-सू
C) पार्क ग्यून-हे
D) मून जे-इन
Answer: B) हान डक-सू

Q5: हाल ही में फोर्ब्स की 100 सबसे ताकतवर महिलाओं की सूची में कितनी भारतीय महिलाएं शामिल हैं?
A) 2
B) 3
C) 4
D) 5
Answer: B) 3

Q6: हाल ही में फोर्ब्स की ताकतवर महिलाओं की सूची में भारत की किन महिलाओं का नाम है?
A) निर्मला सीतारमण, रोशनी नादर, किरण मजूमदार-शॉ
B) सोनिया गांधी, स्मृति ईरानी, प्रियंका चोपड़ा
C) इंदिरा नूयी, किरण बेदी, शबाना आजमी
D) लता मंगेशकर, रेखा, नीतू कपूर
Answer: A) निर्मला सीतारमण, रोशनी नादर, किरण मजूमदार-शॉ

Read Also...  Hindi Current Affairs Quiz 27 June 2017 for SSC Exam

Q7: हाल ही में ब्लूमबर्ग की सबसे अमीर परिवारों की सूची में कौन सा परिवार शीर्ष पर है?
A) अंबानी परिवार
B) वॉल्टन परिवार
C) रोथ्सचाइल्ड परिवार
D) डेमलर परिवार
Answer: B) वॉल्टन परिवार

Q8: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुख्य सचिवों के चौथे राष्ट्रीय सम्मेलन की थीम क्या रखी?
A) डिजिटल इंडिया
B) आंत्रप्रेन्योरशिप, एम्प्लॉयमेंट और स्किलिंग को प्रमोट करना
C) स्वास्थ्य और शिक्षा में सुधार
D) हरित ऊर्जा और जल संरक्षण
Answer: B) आंत्रप्रेन्योरशिप, एम्प्लॉयमेंट और स्किलिंग को प्रमोट करना

Q9: मोहम्मद आमिर ने इंटरनेशनल क्रिकेट से कितनी बार संन्यास लिया है?
A) एक बार
B) दो बार
C) तीन बार
D) चार बार
Answer: B) दो बार

Q10: हाल ही में शाकिब अल हसन की गेंदबाजी पर प्रतिबंध किसने लगाया?
A) बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB)
B) इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC)
C) इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB)
D) एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC)
उत्तर: C) इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB)

Previous Post Next Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *