15 जनवरी 2025 करेंट अफेयर्स प्रश्न और उत्तर – 15 January 2025 Current Affairs Questions in Hindi
- Gk Section
- Posted on
15 January 2025 Current Affairs Questions and Answers in Hindi for SSC, UPSC, Railway, Police Competitive Exams
15 January 2025 Current Affairs Questions and Answers in Hindi – भारत और विश्व सम्बन्धी 15 जनवरी 2025 करेंट अफेयर्स प्रश्न और उत्तर (‘15 January 2025 current affairs quiz in Hindi) प्रकाशित किए गए है. निचे दिए गई 15 जनवरी 2025 दैनिक करेंट अफेयर्स प्रश्न उत्तर एसएससी, upsc, रेलवे, बैंक, क्लर्क, टीचर आदि प्रतियोगी परीक्षा के लिए सहायक हो सकते है.
Q: निकोलस मादुरो ने हाल ही किस देश के राष्ट्रपति के रूप में चुना गया है?
क. जापान
ख. चीन
ग. ऑस्ट्रेलिया
घ. वेनेजुएला
Answer: वेनेजुएला
Q: किस अन्तरिक्ष एजेंसी ने अपनी स्पेस डॉकिंग एक्सपेरिमेंट (SpaDeX) मिशन के साथ अंतरिक्ष डॉकिंग प्रौद्योगिकी में एक महत्वपूर्ण कदम बढ़ाया है?
क. इसरो
ख. नासा
ग. डीआरडीओ
घ. नीसा
Answer: इसरो
Q: भारत के किस राज्य की की सांस्कृतिक धरोहर का एक महत्वपूर्ण हिस्सा “अवनियापुरम जल्लीकट्टू” मदुरै में आरंभ हुआ है?
क. केरल
ख. गुजरात
ग. महाराष्ट्र
घ. तमिलनाडु
Answer: तमिलनाडु
Q: किस लिमिटेड कंपनी ने अपने सेवानिवृत्त कर्मचारियों के कल्याण को बढ़ाने के उद्देश्य से पोस्ट-रिटायरमेंट बेनिफिट (PRB) सेल की शुरुआत की है?
क. सेल
ख. टाटा
ग. रिलायंस
घ. सेन्ट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड
Answer: सेन्ट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड
Q: दक्षिणी कैलिफोर्निया में जंगलों की आग के बढ़ते प्रकोप को नियंत्रित करने के लिए किस राज्य के फायर रिटार्डेंट का छिड़काव किया गया है?
क. नीले
ख. पीले
ग. गुलाबी
घ. सफ़ेद
Answer: गुलाबी
Q: निम्न में से किसने IIT मंडी और IIT जम्मू के साथ मिलकर अत्याधुनिक टेलीकम्युनिकेशन तकनीक के विकास किये जाने की घोषणा की है?
क. इसरो
ख. डीआरडीओ
ग. स्पेस एक्स
घ. सेंटर फॉर डेवलपमेंट ऑफ टेलिमैटिक्स
Answer: सेंटर फॉर डेवलपमेंट ऑफ टेलिमैटिक्स
Q: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भारतीय मौसम विभाग के कौन से स्थापना दिवस पर मिशन मौसम’ का शुभारंभ और ‘मौसम विभाग विजन-2047’ दस्तावेज जारी किया है?
क. 50वें
ख. 150वें
ग. 250वें
घ. 350वें
Answer: 150वें
Q: निम्न में से किस देश के राष्ट्रपति थर्मन शनमुगरत्नम 14-18 जनवरी तक भारत की राजकीय यात्रा पर आयेंगे?
क. चीन
ख. जापान
ग. ऑस्ट्रेलिया
घ. सिंगापुर
Answer: सिंगापुर
Q: जी7 देशों का शिखर सम्मेलन 15-17 जून को किस देश के कनानास्किस में आयोजित किया जाएगा?
क. इंग्लैंड
ख. ऑस्ट्रेलिया
ग. अफ्रीका
घ. कनाडा
Answer: कनाडा