15 जुलाई 2022 कर्रेंट अफेयर्स – 15 July 2022 Current Affairs in Hindi, Questions and Answers

15 July 2022 Current Affairs in Hindi – 15 जुलाई 2022 जनरल नॉलेज के सबाल और जबाब (15 July 2022 gk questions and answers in Hindi) हिंदी मे प्रकाशित किए गए. सभी नवीनतम 15 जुलाई 2022 करेंट की अफेयर्स प्रश्नोत्तरी (Latest Current Affairs of 15 July 2022 in Hindi) आने वाली SSC, UPSC, Bank, Railway, Clerk, PO परीक्षाओं के लिए सहायक हो सकती है.

Top Hindi current affairs questions of 15 July 2022 in Hindi

15 July 2022 Current Affairs in Hindi – Read 15 July 2022 latest gk in Hindi with questions and answers for upcoming competitive exams.

निम्न में से किसने हाल ही में भारत की खुदरा मुद्रास्फीति और औद्योगिक उत्पादन सूचकांक (IIP) पर डाटा जारी किया है?

  • निति आयोग
  • योजना आयोग
  • शिक्षा आयोग
  • राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय
Show Answer
Ans. राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय - राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय ने हाल ही में भारत की खुदरा मुद्रास्फीति और औद्योगिक उत्पादन सूचकांक (IIP) पर डाटा जारी किया है. जिसके मुताबिक, जून 2022 में खुदरा महंगाई लगातार छठे महीने RBI की ऊपरी सहनशीलता सीमा से अधिक थी.

चीन और किस देश के द्वारा सी गार्डियंस-2 समुद्री अभ्यास आयोजित किया गया है?

  • जापान
  • ताइवान
  • अफगानिस्तान
  • पाकिस्तान
Show Answer
Ans. पाकिस्तान - पाकिस्तान और चीन के द्वारा हाल ही में सी गार्डियंस-2 समुद्री अभ्यास आयोजित किया गया है. इसका आयोजन पाकिस्तान नौसेना और चीनी पीपल्स लिबरेशन आर्मी नेवी द्वारा किया गया है. इसका उद्देश्य रक्षा सहयोग को बढ़ावा देना और दोनों देशों की नौसेनाओं की नौसेना क्षमताओं को बढ़ाना है.

निम्न में से किस देश की सरकार ने मरणोपरांत पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे को सुप्रीम आर्डर ऑफ़ द क्राईसेंथमम से सम्मानित किया है?

  • ऑस्ट्रेलिया सरकार
  • जापान सरकार
  • चीन सरकार
  • अफ्रीका सरकार
Show Answer
Ans. जापान सरकार - जापान सरकार ने हाल ही में मरणोपरांत पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे को सुप्रीम आर्डर ऑफ़ द क्राईसेंथमम से सम्मानित किया है. वे जापान के सबसे लंबे समय तक कार्य करने वाले प्रधानमंत्री थे. शिंजो आबे की 8 जुलाई, 2022 को हत्या कर दी गई थी.

निम्न में से किस बैंक ने रुपये में अंतर्राष्ट्रीय व्यापार के लिए मैकेनिज्म पेश किया है?

  • बैंक ऑफ़ इंडिया
  • केनरा बैंक
  • यस बैंक
  • भारतीय रिजर्व बैंक
Show Answer
Ans. भारतीय रिजर्व बैंक - भारतीय रिजर्व बैंक ने हाल ही में वैश्विक व्यापार को बढ़ावा देगा और भारत से निर्यात पर जोर देने के उद्देश्य से रुपये में अंतर्राष्ट्रीय व्यापार के लिए मैकेनिज्म पेश किया है. हालांकि, रुपये में भुगतान करने के लिए बैंकों को RBI के विदेशी मुद्रा विभाग से पूर्वानुमति लेनी होगी.

निम्न में से किस वर्ष तक द्वारका एक्सप्रेसवे, देश का पहला एलिवेटेड बन जायेगा?

  • 2023
  • 2024
  • 2025
  • 2026
Show Answer
Ans. 2023 - सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने घोषणा की है की वर्ष 2023 तक द्वारका एक्सप्रेसवे, देश का पहला एलिवेटेड बन जायेगा. द्वारका एक्सप्रेसवे दिल्ली-गुड़गांव एक्सप्रेसवे और मुख्य रूप से पश्चिमी दिल्ली के यात्रियों से गंभीर यातायात भीड़ का अनुभव करने वाली मुख्य सड़कों पर दबाव कम करेगा.

पीईएसबी ने हाल ही में किसे रेलटेल के सीएमडी के रूप में चयन किया है?

Read Also...  16 July 2021 Current Affairs

  • संदीप सिंह
  • संजय माथुर
  • अजय सिंह
  • संजय कुमार
Show Answer
Ans. संजय कुमार - सार्वजनिक उद्यम के चयन बोर्ड (पीईएसबी) ने हाल ही में रेलटेल के सीएमडी के रूप में आरसीआईएल के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक के पद के लिए संजय कुमार का चयन किया है. वे सिग्नल इंजीनियर्स की भारतीय रेलवे सेवा के एक अधिकारी हैं.

हाल ही में किसे पोर्टफोलियो कंपनियों में से एक यूरेका फोर्ब्स का प्रमुख नियुक्त किया गया है?

  • विजय सिंह
  • संजय माथुर
  • विजय हस्तिन
  • प्रतीक पोटा
Show Answer
Ans. प्रतीक पोटा - पीई फर्म एडवेंट इंटरनेशनल ने अपनी पोर्टफोलियो कंपनियों में से एक यूरेका फोर्ब्स का प्रमुख प्रतीक पोटा को नियुक्त किया है. वे फोर्ब्स में प्रबंध निदेशक और सीईओ के रूप में शामिल होंगे.

निम्न में से कौन सा हवाई अड्डा देश का पहला कार्बन-न्यूट्रल हवाई अड्डा बनाया जा रहा है?

  • कोच्ची हवाई अड्डा
  • मुंबई हवाई अड्डा
  • दिल्ली हवाई अड्डा
  • लेह हवाई अड्डा
Show Answer
Ans. लेह हवाई अड्डा - भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण द्वारा लेह हवाई अड्डा देश का पहला कार्बन-न्यूट्रल हवाई अड्डा बनाया जा रहा है. जो भारत में पहला है। सोलर पीवी प्लांट के साथ हाइब्रिडाइजेशन में "जियोथर्मल सिस्टम" नए एयरपोर्ट टर्मिनल बिल्डिंग में हीटिंग और कूलिंग उद्देश्यों के लिए प्रदान किया जाएगा.
Previous Post Next Post

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *