15 मार्च 2025 करेंट अफेयर्स प्रश्न और उत्तर – 15 March 2025 Current Affairs Questions in Hindi

15 March 2025 Current Affairs Questions and Answers in Hindi for SSC, UPSC, Railway, Police Competitive Exams

15 March 2025 Current Affairs Questions in Hindi – भारत और विश्व सम्बन्धी 15 मार्च 2025 करेंट अफेयर्स प्रश्न और उत्तर (‘15 march 2025 current gk in Hindi) प्रकाशित किए गए है. निचे दिए गई 15 मार्च 2025 दैनिक करेंट अफेयर्स प्रश्न उत्तर एसएससी, upsc, रेलवे, बैंक, क्लर्क, टीचर आदि प्रतियोगी परीक्षा के लिए सहायक हो सकते है.

Q: भारत ने किस शहर में आयोजित अंतरराष्ट्रीय श्रम संगठन (आईएलओ) की 353वीं शासी निकाय की बैठक में भाग लिया है?
क. पुणे
ख. न्यू यॉर्क
ग. लन्दन
घ. जिनेवा
Answer- जिनेवा – अंतरराष्ट्रीय श्रम संगठन (आईएलओ) की 353वीं शासी निकाय की बैठक जिनेवा में आयोजित की गयी है. जिसमे श्रम और रोजगार सचिव सुश्री सुमिता डावरा ने प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व किया तथा श्रम और रोजगार से जुड़े प्रमुख वैश्विक मुद्दों पर सार्थक हस्तक्षेप किया.

Q: पहली बार आयोजित होने वाले फिट इंडिया कार्निवल का भव्य उद्घाटन किस स्टेडियम में किया गया है?
क. दिल्ली स्टेडियम
ख. कोलकाता स्टेडियम
ग. जेएलएन स्टेडियम
घ. ईडन गार्डन स्टेडियम
Answer- जेएलएन स्टेडियम – डॉ. मनसुख मांडविया ने पहली बार आयोजित होने वाले फिट इंडिया कार्निवल का भव्य जेएलएन स्टेडियम में किया गया है. इस कार्यक्रम में आगामी खेलो इंडिया पैरा गेम्स के शुभंकर, लोगो और खेलों के गीत का अनावरण भी किया जाएगा। ये खेलो इंडिया पैरा गेम्स 20 से 27 मार्च के बीच राष्ट्रीय राजधानी में आयोजित किए जाएंगे.

Q: किस कम्युनिकेशंस कंपनी ने एन गणपति सुब्रमण्यम को बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स के चेयरमैन के रूप में नियुक्त किया है?
क. रिलायंस कम्युनिकेशंस
ख. वी कम्युनिकेशंस
ग. एयरटेल कम्युनिकेशंस
घ. टाटा कम्युनिकेशंस
Answer- टाटा कम्युनिकेशंस – नॉमिनेशन एंड रेम्यूनरेशन कमेटी की सिफारिश के आधार पर टाटा कम्युनिकेशंस कंपनी ने एन गणपति सुब्रमण्यम को बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स के चेयरमैन के रूप में नियुक्त किया गया है.

Read Also...  Current Affairs in Hindi – 17 November 2019 Questions and Answers

Q: किस टेक्नोलॉजी कंपनी ने हाल ही में Gemma 3 लॉन्च किया है?
क. माइक्रोसॉफ्ट
ख. गूगल
ग. मेटा
घ. ट्विटर
Answer- गूगल – गूगल ने हाल ही में हल्के और उन्नत ओपन एआई मॉडल की नई श्रृंखला के रूप में हाल ही में Gemma 3 लॉन्च किया है. यह इसे स्मार्टफोन, लैपटॉप और अन्य कंप्यूटिंग डिवाइसों पर चलने के लिए डिज़ाइन किया गया है.

Q: यूके स्थित सेंट्रल बैंकिंग द्वारा किस बैंक को डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन अवार्ड 2025 से सम्मानित किया गया है?
क. यस बैंक
ख. बैंक ऑफ़ इंडिया
ग. केनरा बैंक
घ. भारतीय रिजर्व बैंक
Answer- भारतीय रिजर्व बैंक – सफल डिजिटल पहलों—प्रवाह और सारथी—के प्रभावी कार्यान्वयन और आईटी दल द्वारा इन-हाउस विकसित करने के लिए देश की भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) को यूके स्थित सेंट्रल बैंकिंग द्वारा डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन अवार्ड 2025 से सम्मानित किया गया है.

Q: भारत ने हाल ही में अपने कितने नए स्थलों को यूनेस्को की अस्थायी सूची में शामिल किया है?
क. 3 स्थलों
ख. 4 स्थलों
ग. 5 स्थलों
घ. 6 स्थलों
Answer- 6 स्थलों – अशोककालीन शिलालेख स्थल, चौसठ योगिनी मंदिर और कांगेर घाटी राष्ट्रीय उद्यान जैसे छह नए स्थलों को भारत ने यूनेस्को की अस्थायी सूची में शामिल किया है. यूनेस्को के अनुसार, प्रत्येक देश को पहले किसी स्थल को अपनी अस्थायी सूची में शामिल करना आवश्यक होता है.

Q: किस स्पेस एजेंसी ने स्वदेशी अस्त्र बियॉन्ड विजुअल रेंज एयर-टू-एयर मिसाइल का सफल परीक्षण किया है?
क. इसरो
ख. डीआरडीओ
ग. भारतीय एरोनॉटिकल डेवलपमेंट एजेंसी
घ. नासा
Answer- भारतीय एरोनॉटिकल डेवलपमेंट एजेंसी – भारत की भारतीय एरोनॉटिकल डेवलपमेंट एजेंसी ने हाल ही में लाइट कॉम्बैट एयरक्राफ्ट (LCA) तेजस AF MK1 प्रोटोटाइप से ओडिशा के चांदीपुर तट के पास स्वदेशी अस्त्र बियॉन्ड विजुअल रेंज एयर-टू-एयर मिसाइल का सफल परीक्षण किया है.

Read Also...  Current Affairs in Hindi - 8 December 2018 GK Questions and Answers

Q: 16 मार्च को पूरे भारत में कौन सा दिवस मनाया जाता है?
क. राष्ट्रीय टीकाकरण दिवस
ख. राष्ट्रीय महिला दिवस
ग. राष्ट्रीय पृथ्वी दिवस
घ. राष्ट्रीय विज्ञान दिवस
Answer- राष्ट्रीय टीकाकरण दिवस – 16 मार्च को पूरे भारत में राष्ट्रीय टीकाकरण दिवस मनाया जाता है. इस दिवस की शुरुआत साल 1978 में हुई थी. इसे विस्तारित टीकाकरण कार्यक्रम (EPI) के नाम से शुरू किया गया था.

Previous Post Next Post

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *