15 October 2022 Current affairs in Hindi with Questions and Answers

15 अक्टूबर 2022 करेंट अफेयर्स वस्तुनिष्ठ प्रश्न और उत्तर – 15 October 2022 Current Gk in Hindi

Check here 15 October 2022 latest current affairs in Hindi with explanation. You will find here national and international major events of 15 October 2022 with questions and answer set.

निम्नलिखित में से 15 अक्टूबर को कौनसा दिवस मनाया जाता है?

  • अंतर्राष्ट्रीय शिक्षा दिवस
  • अंतर्राष्ट्रीय ग्रामीण महिला दिवस
  • अंतर्राष्ट्रीय मजदुर दिवस
  • अंतर्राष्ट्रीय बाल दिवस
Show Answer
Ans. अंतर्राष्ट्रीय ग्रामीण महिला दिवस - कृषि विकास, ग्रामीण विकास, खाद्य सुरक्षा और ग्रामीण गरीबी उन्मूलन में महिलाओं के महत्व के प्रति व्यक्तियों को जागरूक करने के लिए प्रत्येक वर्ष 15 अक्टूबर को संपूर्ण विश्व में ‘अंतरराष्ट्रीय ग्रामीण महिला दिवस’ (International Day of Rural Woman) के रूप में मनाया जाता है.

निम्न में से किसने हाल ही में राजस्थान उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश पद की शपथ ग्रहण की?

  • विक्रम नाथ
  • दीपांकर दत्ता
  • संजय करोल
  • पंकज मिथल
Show Answer
Ans. पंकज मिथल - जस्टिस पंकज मिथल को राज्य के राज्यपाल कलराज मिश्र ने राजस्थान उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश पद की शपथ दिलाई।

कश्मीर के हस्तशिल्प, हथकरघा निदेशालय ने किस संस्थान के के साथ एक समझौता किया?

  • निफ्ट
  • इग्नू
  • एसएससी
  • सीबीएसई
Show Answer
Ans. राष्ट्रीय फैशन प्रौद्योगिकी संस्थान (निफ्ट) - देश के राष्ट्रीय फैशन प्रौद्योगिकी संस्थान (निफ्ट) के साथ इंडियन टेक्सटाइल्स एंड क्राफ्ट्स (आरटीसी) नामक परियोजना के तहत एक समझौता किया।

देश की पहली स्वदेशी परमाणु पनडुब्बी जिसका हाल ही में सफल परीक्षण किया गया है का नाम क्या है?

  • आईएनएस चन्द्र
  • आईएनएस अरिहंत
  • आईएनएस विक्रांत
  • आईएनएस शक्तिमान
Show Answer
Ans. आईएनएस अरिहंत - देश की पहली स्वदेशी परमाणु पनडुब्बी का नाम आईएनएस अरिहंत है जिसे अगस्त 2016 में नौसेना के बेड़े में शामिल किया गया था।

श्रीलंका किस देश को कोविड-19 टीका दान करेगी?

  • पाकिस्तान
  • म्यांमार
  • बांग्लादेश
  • नेपाल
Show Answer
Ans. म्यांमार - हाल ही में श्रीलंका के स्वास्थ्य मंत्री केहेलिया रामबुकवेला के अनुसार म्यांमार को श्रीलंका चार करोड़ अमेरिकी डॉलर मूल्य का कोविड-19 टीका दान करेगी।

पांचवीं वंदे भारत एक्सप्रेस गाड़ी का शुभारंभ किस शहर से किया जाएगा?

  • जयपुर
  • मैसूर
  • फरीदाबाद
  • मेरठ
Show Answer
Ans. मैसूर - चेन्नई से कर्नाटक के मैसूर के बीच देश की पांचवीं वंदे भारत एक्सप्रेस चलायी जाएगी।

हाल ही में वित्त मंत्री ‘क्वासी क्वार्टेंग’ ने अपने पद से इस्तीफा देने की घोषणा की वे किस देश से सम्बंधित है?

  • फ़्रांस
  • ब्रिटेन
  • रूस
  • जापान
Show Answer
Ans. ब्रिटेन - ब्रिटेन के वित्त मंत्री क्वासी क्वार्टेंग ने हाल ही में को अपने मंत्री पद से इस्तीफा देने की घोषणा की।

भारतीय दूरसंचार विनियामक प्राधिकारण (ट्राई) रिपोर्ट के अनुसार किस कंपनी का औसत 4जी डाउनलोड रफ्तार सबसे अधिक होने पर पहले स्थान पर है.

  • एयरटेल
  • रिलायंस जियो
  • आईडिया
  • वोडाफ़ोन
Show Answer
Ans. रिलायंस जियो - रिलायंस जियो सितंबर में 4जी नेटवर्क पर औसतन 19.1 एमबीपीएस डाउनलोड रफ्तार के साथ भारतीय दूरसंचार विनियामक प्राधिकारण (ट्राई) की ताजा रिपोर्ट के अुनसार सबसे ऊपर रहा।

कोल इंडिया लिमिटेड (सीआईएल) ने 1190 मेगावाट की सौर विद्युत परियोजना विकसित करने के लिए हाल ही में किसके साथ समझौता किया?

  • हरियाणा विद्युत उत्पादन निगम लिमिटेड
  • राजस्थान विद्युत उत्पादन निगम लिमिटेड
  • मुंबई विद्युत उत्पादन निगम लिमिटेड
  • दिल्ली विद्युत उत्पादन निगम लिमिटेड
Show Answer
Ans. राजस्थान विद्युत उत्पादन निगम लिमिटेड - 1190 मेगावाट की सौर विद्युत परियोजना विकसित करने के लिए स्वच्छ कोयला ऊर्जा की दिशा में कोल इंडिया लिमिटेड (सीआईएल) ने राजस्थान विद्युत उत्पादन निगम लिमिटेड (आरआरवीयूएनएल) के साथ समझौता किया।
  • 16 October 2022 Current affairs in Hindi with Questions and Answers
  • Previous Post Next Post

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *