
Current Affairs- 16 अप्रैल 2025 करेंट अफेयर्स प्रश्न और उत्तर
- Gk Section
- Posted on
16 April 2025 Current Affairs Questions and Answers in Hindi for SSC, UPSC, Railway, Police Competitive Exams
16 April 2025 Current Affairs Questions in Hindi – भारत और विश्व सम्बन्धी 16 अप्रैल 2025 करेंट अफेयर्स प्रश्न और उत्तर (‘16 April 2025 current gk in Hindi) प्रकाशित किए गए है. निचे दिए गई 16 अप्रैल 2025 दैनिक करेंट अफेयर्स प्रश्न उत्तर एसएससी, upsc, रेलवे, बैंक, क्लर्क, टीचर आदि प्रतियोगी परीक्षा के लिए सहायक हो सकते है.
Q. खेलो इंडिया यूथ गेम्स (KIYG) 2025 का उद्घाटन कौन करेगा?
a) पीएम नरेंद्र मोदी
b) गृह मंत्री अमित शाह
c) रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह
d) विदेश मंत्री एस जयशंकर
Answer – पीएम नरेंद्र मोदी
खेलो इंडिया यूथ गेम्स (KIYG) 2025 का आयोजन 4 मैं से बाहर में शुरू होगा. वहीं इसका समापन 15 मई 2025 को होगा. इस कार्यक्रम का उद्घाटन देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा होगा.
Q. भारत की थोक मुद्रास्फीति मार्च 2025 में कितनी रही?
a) 2.01 फीसदी
b) 3.07 फीसदी
c) 2.05 फीसदी
d) 2.98 फीसदी
Answer – 2.05 फीसदी
भारत में थोक मूल्य सूचकांक (WPI) आधारित मुद्रास्फीति मार्च 2025 में काफी घट गई. है यह 2.05 फीसदी रह गई है. हालांकि फरवरी की बात करें, तो उस वक्त यह 2.38 फीसदी रही है.
Q. ICC मेन्स प्लेयर ऑफ द मंथ किस भारतीय खिलाड़ी को चुना गया है?
a) रोहित शर्मा
b) विराट कोहली
c) मोहम्मद शमी
d) श्रेयस अय्यर
Answer – श्रेयस अय्यर
भारतीय बल्लेबाज श्रेयस अय्यर को ICC ने मार्च 2025 के लिए मेन्स प्लेयर ऑफ द मंथ चुना है. बात दें कि ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में श्रेयस के अच्छे प्रदर्शन के चलते यह घोषणा हुई है.
Q. मेघालय ने आधार वेरिफिकेशन के लिए UIDAI से कितने पुरस्कार जीते हैं?
a) 6
b) 8
c) 2
d) 4
Answer – 2
भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) की तरफ से मेघालय को 2 श्रेणियों में सर्वश्रेष्ठ पुरस्कार मिला है. दरअसल मेघालय ने बच्चों के अनिवार्य बायोमेट्रिक अपडेट के साथ ही वयस्क आधार नामांकन के सत्यापन के चलते उन्हें पुरस्कार मिला है.
Q. विश्व कला दिवस हर साल किस तारीख को मनाया जाता है?
a) 17 अप्रैल
b) 15 अप्रैल
c) 18 अप्रैल
d) 16 अप्रैल
Answer – 15 अप्रैल
हर साल 15 अप्रैल को दुनियाभर में विश्व कला दिवस मनाया जाता है. यह दिन महान चित्रकार लियोनार्डो दा विंची की जयंती के अवसर पर मनाया जाता है.
Q. अंतरराष्ट्रीय क्वांटम प्रौद्योगिकी सहभागिता रणनीति (ITES-Q) का कौन संस्करण PSA ने जारी किया है?
a) पहला
b) दूसरा
c) तीसरा
d) चौथा
Answer – पहला
भारत सरकार के प्रधान वैज्ञानिक सलाहकार (PSA) के कार्यालय द्वारा अंतरराष्ट्रीय क्वांटम प्रौद्योगिकी सहभागिता रणनीति (ITES-Q) का पहला संस्करण जारी किया गया है.
Q. भारतीय अक्षय ऊर्जा विकास एजेंसी लिमिटेड (इरेडा) ने वित्त वर्ष 2024-25 में कितना लाभ कमाया?
a) 1899 करोड़ रूपये
b) 1699 करोड़ रूपये
c) 1499 करोड़ रूपये
d) 1299 करोड़ रूपये
Answer – 1699 करोड़ रूपये
भारतीय अक्षय ऊर्जा विकास एजेंसी लिमिटेड (इरेडा) ने वित्त वर्ष 2024-25 में कुल 1699 करोड़ रूपये का लाभ कमाया. बता दें कि यह लाभ कर के बाद का है.
Q. श्रम एवं रोजगार मंत्रालय ने किस फूड डिलीवरी ऐप के साथ समझौता किया?
a) स्विगी
b) जोमेटो
c) डोमिनोज
d) पिज्जा हट
Answer – स्विगी
श्रम एवं रोजगार मंत्रालय ने दो-तीन वर्षों में 12 लाख से अधिक रोजगार के अवसर उत्पन्न करने के लिए स्विगि के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए हैं.