16 अगस्त 2024 करेंट अफेयर्स प्रश्न और उत्तर – 16 August 2024 Current Affairs Questions in Hindi
- Gk Section
- Posted on
16 August 2024 Current Affairs Questions and Answers in Hindi for SSC, UPSC, Railway, Police Competitive Exams
16 August 2024 Current Affairs Questions and Answers in Hindi – भारत और विश्व सम्बन्धी 16 अगस्त 2024 करेंट अफेयर्स प्रश्न और उत्तर (‘16 August 2024 current affairs quiz in Hindi) प्रकाशित यहाँ किए गए.
Q: जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव कितने चरणों में होंगे?
(A) 1
(B) 2
(C) 3
(D) 4
उत्तर: (C) 3
Q: हाल ही में ISRO ने EOS-08 सैटेलाइट को किस रॉकेट से लॉन्च किया?
(A) PSLV-C55
(B) SSLV-D3
(C) GSLV Mk III
(D) RLV-TD
उत्तर: (B) SSLV-D3
Q: 70वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स में बेस्ट हिंदी फिल्म का अवॉर्ड किसे मिला?
(A) पाथेर पांचाली
(B) गुलमोहर
(C) दृश्यम 2
(D) गदर 2
उत्तर: (B) गुलमोहर
Q: हाल ही में थाइलैंड की नई प्रधानमंत्री कौन बनी हैं?
(A) यिंगलक शिनवात्रा
(B) पाइतोंग्तार्न शिनवात्रा
(C) थाक्सिन शिनवात्रा
(D) प्रयुत चान-ओ-चा
उत्तर: (B) पाइतोंग्तार्न शिनवात्रा
Q: ‘अग्नि मैन’ के नाम से मशहूर वैज्ञानिक का नाम क्या है जिनका निधन हो गया?
(A) राम नारायण अग्रवाल
(B) सतीश धवन
(C) विक्रम साराभाई
(D) एपीजे अब्दुल कलाम
उत्तर: (A) राम नारायण अग्रवाल
Q: जम्मू-कश्मीर में पहले चरण का मतदान कब होगा?
(A) 18 सितंबर
(B) 25 सितंबर
(C) 1 अक्टूबर
(D) 15 अगस्त
उत्तर: (A) 18 सितंबर
Q: ISRO ने EOS-08 सैटेलाइट की लॉन्चिंग कहां से की?
(A) वल्लमाला
(B) तिरुवनंतपुरम
(C) श्रीहरिकोटा
(D) बेंगलुरु
उत्तर: (C) श्रीहरिकोटा
Q: पाइतोंग्तार्न शिनवात्रा किसकी बेटी हैं?
(A) प्रयुत चान-ओ-चा
(B) थाक्सिन शिनवात्रा
(C) यिंगलक शिनवात्रा
(D) अभिसीत वेज्जाजीवा
उत्तर: (B) थाक्सिन शिनवात्रा (पूर्व प्रधानमंत्री)
Q: डॉ राम नारायण अग्रवाल किस मिसाइल के जनक थे?
(A) ब्रह्मोस
(B) पृथ्वी
(C) अग्नि
(D) त्रिशूल
उत्तर: (C) अग्नि