16 अगस्त 2024 करेंट अफेयर्स प्रश्न और उत्तर – 16 August 2024 Current Affairs Questions in Hindi

16 August 2024 Current Affairs Questions and Answers in Hindi for SSC, UPSC, Railway, Police Competitive Exams

16 August 2024 Current Affairs Questions and Answers in Hindi – भारत और विश्व सम्बन्धी 16 अगस्त 2024 करेंट अफेयर्स प्रश्न और उत्तर (‘16 August 2024 current affairs quiz in Hindi) प्रकाशित यहाँ किए गए.

Q: जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव कितने चरणों में होंगे?
(A) 1
(B) 2
(C) 3
(D) 4
उत्तर: (C) 3

Q: हाल ही में ISRO ने EOS-08 सैटेलाइट को किस रॉकेट से लॉन्च किया?
(A) PSLV-C55
(B) SSLV-D3
(C) GSLV Mk III
(D) RLV-TD
उत्तर: (B) SSLV-D3

Q: 70वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स में बेस्ट हिंदी फिल्म का अवॉर्ड किसे मिला?
(A) पाथेर पांचाली
(B) गुलमोहर
(C) दृश्यम 2
(D) गदर 2
उत्तर: (B) गुलमोहर

Q: हाल ही में थाइलैंड की नई प्रधानमंत्री कौन बनी हैं?
(A) यिंगलक शिनवात्रा
(B) पाइतोंग्तार्न शिनवात्रा
(C) थाक्सिन शिनवात्रा
(D) प्रयुत चान-ओ-चा
उत्तर: (B) पाइतोंग्तार्न शिनवात्रा

Q: ‘अग्नि मैन’ के नाम से मशहूर वैज्ञानिक का नाम क्या है जिनका निधन हो गया?
(A) राम नारायण अग्रवाल
(B) सतीश धवन
(C) विक्रम साराभाई
(D) एपीजे अब्दुल कलाम
उत्तर: (A) राम नारायण अग्रवाल

Q: जम्मू-कश्मीर में पहले चरण का मतदान कब होगा?
(A) 18 सितंबर
(B) 25 सितंबर
(C) 1 अक्टूबर
(D) 15 अगस्त
उत्तर: (A) 18 सितंबर

Q: ISRO ने EOS-08 सैटेलाइट की लॉन्चिंग कहां से की?
(A) वल्लमाला
(B) तिरुवनंतपुरम
(C) श्रीहरिकोटा
(D) बेंगलुरु
उत्तर: (C) श्रीहरिकोटा

Q: पाइतोंग्तार्न शिनवात्रा किसकी बेटी हैं?
(A) प्रयुत चान-ओ-चा
(B) थाक्सिन शिनवात्रा
(C) यिंगलक शिनवात्रा
(D) अभिसीत वेज्जाजीवा
उत्तर: (B) थाक्सिन शिनवात्रा (पूर्व प्रधानमंत्री)

Read Also...  Hindi Current Affairs Quiz of January 2017 for SSC Exam

Q: डॉ राम नारायण अग्रवाल किस मिसाइल के जनक थे?
(A) ब्रह्मोस
(B) पृथ्वी
(C) अग्नि
(D) त्रिशूल
उत्तर: (C) अग्नि

Previous Post Next Post

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *