“16 जुलाई 2024 करेंट अफेयर्स प्रश्न और उत्तर” हिंदी में SSC, UPSC के लिए – Hindi Current Affairs
- Gk Section
- 0
- Posted on
Current Affairs in Hindi – भारत और विश्व सम्बन्धी 16 जुलाई 2024 करेंट अफेयर्स प्रश्न और उत्तर (‘16 July 2024 current affairs questions in Hindi) प्रकाशित यहाँ किए गए. इस लेख में 16 जुलाई 2024 जनरल नॉलेज प्रश्नोत्तरी हिंदी भाषा में UPSC, SSC, CGL, CHSL, IAS, Railway आदि सरकारी परीक्षाओं के लिए.
16 जुलाई 2024 SSC, UPSC करेंट अफेयर्स प्रश्न और उत्तर हिंदी में पढ़ें
Q1. हाल ही में किसने विदेश सचिव के रुपए पदभार ग्रहण किया है?
A. पंकज सरन
B. विक्रम मिस्री
C. अजित दोवल
D. अरविन्द केजरीवाल
Ans B: विक्रम मिस्री
Q2. किसने नेपाल में चौथी बार प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ली है?
A. केपी शर्मा ओली
B. पुष्पकमल दाहाल
C. शेर बहादुर देउवा
D. बिद्या देवी भंडारी
Ans A: केपी शर्मा ओली
Q3. नेशनल स्टैटिस्टिकल ऑफिस (NSO) 2024 के थोक मंहगाई के आंकड़े के मुताबिक़ थोक महंगाई बढ़कर कितने प्रतिशत तक पहुंच गई है?
A. 4.36%
B. 1.36%
C. 3.36%
D. 8.36%
3Ans C: 3.36%
Q4. यूरो कप फुटबॉल 2024 का खिताब किस देश ने जीता है?
A. अफ्रीका
B. अमेरिका
C. स्पेन
D. थाईलैंड
Ans C: स्पेन
Q5. किस देश की टीम ने 16वीं बार कोपा अमेरिका फुटबॉल कप का खिताब जीत लिया है?
A. कोरिया
B. आइसलैंड
C. ऑस्ट्रेलिया
D. अर्जेंटीना
Ans D: अर्जेंटीना
Q6. पाकिस्तान की संघीय सरकार ने किसपर प्रतिबंध लगाने के अपने फैसले की घोषणा की है?
A. पीटीआई
B. ऋटीआई
C. लीटीआई
D. सीटीआई
Ans A: तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई)
Q7. एयर इंडिया एक्सप्रेस ने मेकमाईट्रिप के साथ साझेदारी कर किसे लॉन्च करने की घोषणा की है?
A. एक्सप्रेस हॉलिसेज़
B. एक्सप्रेस हॉलिडेज़
C. एक्सप्रेस हॉलिवेज़
D. एक्सप्रेस हॉलिपेज़
Ans B: एक्सप्रेस हॉलिडेज़
Read Also: 15 जुलाई 2024 SSC, UPSC करेंट अफेयर्स प्रश्न और उत्तर हिंदी में पढ़ें