“16 मई 2024 करेंट अफेयर्स प्रश्न और उत्तर” हिंदी में SSC, UPSC के लिए – Hindi Current Affairs
- Gk Section
- 0
- Posted on
16 मई 2024 SSC, UPSC करेंट अफेयर्स प्रश्न और उत्तर हिंदी में पढ़ें
Current Affairs in Hindi – भारत और विश्व सम्बन्धी 16 मई 2024 करेंट अफेयर्स प्रश्न और उत्तर (’16 may 2024 current affairs questions in Hindi) प्रकाशित यहाँ किए गए. इस लेख में 16 मई 2024 जनरल नॉलेज प्रश्नोत्तरी हिंदी भाषा में UPSC, SSC, CGL, CHSL, IAS, Railway आदि सरकारी परीक्षाओं के लिए.
Q1. हाल ही में भारत ने किस देश के साथ चाबहार स्थित शाहिद बेहेस्ती बंदरगाह के संचालन के लिए समझौता किया है?
A. ईरान
B. इज़राइल
C. रूस
D. चीन
Ans A. ईरान
Q2. हाल ही में नेशनल एथलेटिक्स फेडरेशन कप में कौन जेवलिन थ्रोअर पहली बार शामिल होंगे?
A. अभिनव बिंद्रा
B. नीरज चोपड़ा
C. अरशद नदीम
D. किशोर जेना
Ans B. नीरज चोपड़ा
Q3. 77वें कांस फिल्म फेस्टिवल की ओपनिंग सेरेमनी में किसे गेस्ट ऑफ ऑनर पाम डी’ओर अवॉर्ड से नवाजा गया है?
A. डॉन गमर
B. लुइसा जैकबसन
C. ग्रेस गमर
D. मेरिल स्ट्रीप
Ans D. मेरिल स्ट्रीप
Q4. भारत की कौन टेबल टेनिस प्लेयर जो हाल ही में विश्व रैंकिंग में शीर्ष 25 में जगह बनाने वाली पहली भारतीय महिला टेबल टेनिस खिलाड़ी बनीं?
A. अचंत शरत कमल
B. मनिका बत्रा
C. श्रीजा अकुला
D. सुतीर्था मुखर्जी
Ans B. मनिका बत्रा
Q5. हाल ही में में किस फाॅर्स ने (भीष्म) पोर्टेबल अस्पताल का सफल परीक्षण किया?
A. भारतीय सशस्त्र सेनाएँ
B. भारतीय थलसेना
C. भारतीय नौसेना
D. इंडियन एयर फोर्स
Ans D. इंडियन एयर फोर्स
Q6. दुबई पुलिस मास्टर्स शतरंज टूर्नामेंट 2024 में भारत के किस ग्रैंडमास्टर ने पहला संस्करण जीत लिया hai?
A. अमित वेंकटेश
B. प्रणव वेंकटेश
C. सर्वेश वेंकटेश
D. राकेश वेंकटेश
प्रAns B. णव वेंकटेश
Q7. प्रेस इन्फोर्मेशन ब्यूरो (PIB) के अनुसार किस महाकाव्य को मेमोरी ऑफ द वर्ल्ड की सूची में शामिल किया गया?
A. रामचरितमानस
B. सुन्दरकाण्ड
C. बालकाण्ड
D. अयोध्याकाण्ड
Ans A. रामचरितमानस
Read Also: 15 मई 2024 SSC, UPSC करेंट अफेयर्स प्रश्न और उत्तर हिंदी में पढ़ें