17-april-2025-current-affairs-questions-in-hindi

Current Affairs- 17 अप्रैल 2025 करेंट अफेयर्स प्रश्न और उत्तर

17 April 2025 Current Affairs Questions and Answers in Hindi for SSC, UPSC, Railway, Police Competitive Exams

17 April 2025 Current Affairs Questions in Hindi – भारत और विश्व सम्बन्धी 17 अप्रैल 2025 करेंट अफेयर्स प्रश्न और उत्तर (‘17 April 2025 current gk in Hindi) प्रकाशित किए गए है. निचे दिए गई 17 अप्रैल 2025 दैनिक करेंट अफेयर्स प्रश्न उत्तर एसएससी, upsc, रेलवे, बैंक, क्लर्क, टीचर आदि प्रतियोगी परीक्षा के लिए सहायक हो सकते है.

Q. भारतीय भारोत्तोलन महासंघ (IWLF) के एथलीट्स कमीशन का अध्यक्ष किसे चुना गया है?
a) कर्णम मल्लेश्वरी
b) मीरा बाई चानू
c) नीलम सेट्‌टी लक्ष्मी
d) खुमचम संजीता चानू
Answer – मीरा बाई चानू
भारतीय भारोत्तोलन महासंघ (IWLF) के एथलीट्स कमीशन की अध्यक्ष मीराबाई चानू को चुना गया है. बता दें कि सैखोम मीराबाई चानू ने ओलंपिक में रजत पदक जीतकर देश का मान बढ़ाया है.

Q. राष्ट्रीय राजमार्ग उत्कृष्टता पुरस्कार 2023 (NHEA 2023) का कौन सा संस्करण दिल्ली में आयोजित हुआ?
a) दूसरा
b) चौथा
c) छठवां
d) सातवां
Answer – छठवां
राष्ट्रीय राजमार्ग उत्कृष्टता पुरस्कार 2023 (NHEA 2023) का आयोजन सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय (MoRTH) द्वारा भारत मंडपम, नई दिल्ली में किया गया. बता दें कि यह MoRTH के छठवें संस्करण का आयोजन था.

Q. आईएसएसएफ वर्ल्ड कप में सौरभ चौधरी ने कौन सा मेडल जीता है?
a) गोल्ड मेडल
b) सिल्वर मेडल
c) ब्रॉन्ज मेडल
d) कोई नहीं
Answer –
आईएसएसएफ वर्ल्ड कप 2025 में भारतीय निशानेबाज सौरभ चौधरी ने ब्रॉन्ज मेडल जीता है. बता दें कि उन्होंने यह मेडल 10 मीटर एयर पिस्टल प्रतियोगिता में जीता है.

Read Also...  Current Affairs in Hindi - 14 December 2018 GK Questions and Answers

Q. मॉर्गन स्टैनली ने भारत की FY26 की जीडीपी वृद्धि दर का अनुमान घटाकर कितना बताया है?
a) 5.2
b) 7.2
c) 4.9
d) 6.1
Answer – 6.1 फीसदी
वैश्विक ब्रोकरेज फर्म मॉर्गन स्टैनली ने वित्त वर्ष 2026 के लिए भारत की जीडीपी वृद्धि दर के अनुमान को घटा दिया है. दरअसल मॉर्गन स्टैनली ने वृद्धि दर को 6.5 फीसदी से घटाकर 6.1 फीसदी किया है.

Q. पीएम इंटर्नशिप योजना के लिए आवेदन की अधिकतम आयु क्या है?
a) 21 वर्ष
b) 22 वर्ष
c) 23 वर्ष
d) 24 वर्ष
Answer – 24 वर्ष
युवाओं के लिए शुरू की गई पीएम इंटर्नशिप योजना के लिए अधिकतम आयु 24 वर्ष और न्यूनतम आयु 21 वर्ष है. हालांकि इसमें फुल टाइम रोजगार वाले अभ्यर्थियों को पात्र नहीं माना जाएगा.

Q. रक्षा साहित्य महोत्सव ‘कलम और कवच 2.0’ का आयोजन कहां हुआ?
a) यूपी
b) दिल्ली
c) बिहार
d) राजस्थान
Answer – दिल्ली
नई दिल्ली के मानेकशॉ सेंटर में रक्षा साहित्य महोत्सव ‘कलम और कवच 2.0’ का आयोजन संपन्न हुआ है. बता दें कि यह आयोजन संयुक्त युद्ध अध्ययन केंद्र (सीईएनजेओडब्ल्यूएस) ने किया.

Q. न्यायमूर्ति गवई भारत के कौन से मुख्य न्यायाधीश होंगे?
a) 50वें
b) 51वें
c) 52वें
d) 53वें
Answer – 52वें
भारत के मुख्य न्यायाधीश संजीव खन्ना 13 मई को सेवानिवृत होंगे. उनके स्थान पर न्यायमूर्ति गवई को CJI नियुक्त किया जाएगा. वे भारत के 52वें मुख्य न्यायाधीश होंगे.

Q. संसदीय कार्य मंत्रालय द्वारा कितने दिवसीय स्वच्छता पखवाड़े का आयोजन किया जा रहा है?
a) 5 दिवसीय
b) 10 दिवसीय
c) 15 दिवसीय
d) 20 दिवसीय
Answer – 15 दिवसीय
स्वच्छता पखवाड़ा 2025 का संसदीय कार्य मंत्रालय ने उद्घाटन किया गया. यह 15 दिवसीय पखवाड़े का आयोजन किया जा रहा है.

Read Also...  Hindi Current Affairs Quiz 21 January 2018 for SSC Exam
Previous Post Next Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *