आज का इतिहास – 17 जनवरी को अमेरिकी राज्य वर्जीनिया में “1863” में गृह युद्ध हुआ

आज का इतिहास – 17 जनवरी की महत्त्वपूर्ण व् ऐतिहासिक घटनाएँ

Today’s history in Hindi (आज का इतिहास)17 जनवरी को भारत और विश्व (17 January history in Hindi) में कई घटनाओं हुई जिनका इतिहास के पन्नो में नाम दर्ज है और अक्सर आप सभी ने इतिहास के विषय में बहुत सी ऐसी एतिहाशिक घटनायो के बारे में पढ़ा होगा जो 17 जनवरी के इतिहास से संबधित हो. आइए जाने देश और दुनिया के इतिहास में आज के दिन यानी 17 जनवरी को क्या क्या खास घटनाएं हुईं थीं.

17 January Ka Itihas (17 January की ऐतिहासिक घटनाये)

  • फ्रांस के राजा हेनरी चतुर्थ ने “1595” में स्पेन के खिलाफ युद्ध की घोषणा की.
  • संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की पहली बैठक “1946” में हुई.
  • अमेरिका, ब्रिटेन, फ्रांस की सेना के इराक पर हमला करते ही “1991” में खाड़ी युद्ध शुरू हुआ.
  • मुग़ल बादशाह अकबर ने “1601” में असीरगढ़ के अभेद किले में प्रवेश किया.
  • फ्रांस ने “1601” में स्पेन के साथ समझौता करने पर फ्रांस को बगेस वोल्रोमेय, ब्रीस तथा गेक्स इलाका प्राप्त हुआ.
  • प्रूशिया के ख़िलाफ़ जर्मनी ने “1757” ने युद्ध की घोषणा की.
  • दक्षिण अफ्रीका के ट्रांसवाल की स्वतंत्रता को ब्रिटेन ने “1852” में मान्यता दी.
  • अमेरिकी राज्य वर्जीनिया में “1863” में गृह युद्ध हुआ.
  • केबल कार सिस्टम के लिए “1871” में एन्डू एस. हैलिदी को पेटेंट दिया गया.
  • फ्रांसीसी राष्ट्रपति कैसिमिर पेरियर ने “1895” में पद से इस्तीफा दिया.
  • रेमंड प्वाइनकेयर “1913” में फ्रांस के राष्ट्रपति चुने गये.
  • पश्चिमी यूक्रेन और बुकोविना पर “1915” में रूस ने कब्जा किया.
  • 2.5 करोड़ डॉलर में “1917” में वर्जिन आइलैंड्स को अमेरिका ने खरीदा.
  • स्वतंत्रता सेनानी नेताजी सुभाष चंद्र बोस कलकत्ता से “1941” में जर्मनी के लिए रवाना हुए.
  • फॉक्सवैगन की पहली बीटल कार “1949” में जर्मनी से अमेरिका पहुँची.
  • हरमस रॉकेट को “1976” में यूरोपीय स्पेस एजेंसी ने लांच किया.
  • सोवियत संघ ने “1979” में परमाणु परीक्षण किया.
  • फ्लाटसटकोम-3 “1980” में नासा ने लांच किया.
  • इंगलैंड के खिलाफ भारतीय क्रिकेटर अजहरुद्दीन ने “1985” में दूसरा टेस्ट शतक लगाया.
  • उत्तरी ध्रुव पर पहुंचने वाले कर्नल जेके बजाज “1989” में पहले भारतीय बने.
  • यूरोपीय संघ का सदस्य बनने के लिए “1996” में चेक गणराज्य ने आवेदन किया.
  • आस्ट्रेलिया के क्रिकेटर माइकल बेवन ने “2007” में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से सन्न्यास लिया.
  • भारतीय ओलम्पिक संघ के महासचिव रणधीरसिंह ने “2009” में अपने पद से इस्तीफ़ा दिया.

17 January Famous People Birth (17 जनवरी को जन्मे प्रसिद्द व्यक्ति)

  • भारत के प्रसिद्ध निबन्धकार, व्यंग्यकार और साहित्यकार बाबू गुलाबराय का जन्म “1888” में हुआ.
  • भारतीय गणितज्ञ डी. आर. कापरेकर का जन्म “1905” में हुआ.
  • तुर्की के क्रांतिकारी कवि ‘नाजिम हिकमत’ का जन्म “1920” में हुआ.
  • हिन्दी साहित्यकार रांगेय राघव का जन्म “1923” में हुआ.
  • सर्वोत्तम पत्रिकाओं के प्रथम सम्पादक अरविंद कुमार का जन्म “1930” में हुआ.
  • प्रसिद्ध लेखक महावीर सरन जैन का जन्म “1941” में हुआ.

Famous Persons Death on 17 January (17 January को हुए प्रसिद्द व्यक्तियों के निधन)

  • भारत के प्रसिद्ध मार्क्सवादी राजनीतिज्ञ ज्योति बसु का निधन “2010” में हुआ.

महत्त्वपूर्ण अवसर एवं उत्सव 17 जनवरी के (17 January’s Important Events and Festivities)

  • Customer Service Day

इन्हें भी पढ़ें:

Previous Post Next Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *