17 जून 2022 कर्रेंट अफेयर्स – 17 June 2022 Current Affairs in Hindi, Questions and Answers

17 June 2022 Current Affairs in Hindi – 17 जून 2022 जनरल नॉलेज के सबाल और जबाब (17 June 2022 gk questions and answers in Hindi) हिंदी मे प्रकाशित किए गए. सभी नवीनतम 17 जून 2022 करेंट की अफेयर्स प्रश्नोत्तरी (Latest Current Affairs of 17 June 2022 in Hindi) आने वाली SSC, UPSC, Bank, Railway, Clerk, PO परीक्षाओं के लिए सहायक हो सकती है.

Top Hindi current affairs questions of 17 June 2022 in Hindi

17 June 2022 Current Affairs in Hindi – Read 17 June 2022 latest gk in Hindi with questions and answers for upcoming competitive exams.

निम्न में से किस शहर में भारत की पहली डिस्प्ले फैब्रिकेशन यूनिट स्थापित की जाएगी?

  • पुणे
  • चेन्नई
  • मुंबई
  • हैदराबाद
Show Answer
Ans. हैदराबाद - तेलंगाना सरकार ने हाल ही में हैदराबाद में भारत की पहली डिस्प्ले फैब्रिकेशन यूनिट स्थापित करने के लिए बेंगलुरु बेस्ड Elest के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए है. इस यूनिट को 24,000 करोड़ रुपये के निवेश से स्थापित की जाएगी.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में किस शहर में श्रीसंत तुकाराम महाराज मंदिर का उद्घाटन किया है?

  • दिल्ली
  • मुंबई
  • कोलकाता
  • पुणे
Show Answer
Ans. पुणे - प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में महाराष्ट्र के पुणे के देहू में श्रीसंत तुकाराम महाराज मंदिर का उद्घाटन किया है. वह एक वारकरी संत व कवि थे। वे भक्ति आन्दोलन के एक प्रमुख व्यक्ति थे. वे "अभंग" भक्ति कविता के लिए जाने जाते थे.

हाल ही में किस सरकार ने UNDP के सहयोग से ऑक्सीजन उत्पादन सुविधा का निर्माण किया है?

  • दिल्ली सरकार
  • मुंबई सरकार
  • पुणे सरकार
  • चेन्नई सरकार
Show Answer
Ans. दिल्ली सरकार - दिल्ली सरकार ने संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम (यूएनडीपी) भारत के सहयोग से हाल ही में दिल्ली के जी बी पंत अस्पताल में ऑक्सीजन उत्पादन सुविधा का निर्माण किया है. ऑक्सीजन प्लांट प्रेशर स्विंग सोखना तकनीक का उपयोग करके प्रति मिनट लगभग 1,000 लीटर ऑक्सीजन का उत्पादन करता है.

IWF यूथ वर्ल्ड चैंपियनशिप में सनापति गुरुनायडू ने कितने किलोग्राम वर्ग इवेंट में गोल्ड मैडल जीता है?

  • 45 किलोग्राम
  • 55 किलोग्राम
  • 65 किलोग्राम
  • 75 किलोग्राम
Show Answer
Ans. 55 किलोग्राम - मेक्सिको के लियोन में आयोजित IWF यूथ वर्ल्ड चैंपियनशिप में भारतीय भारोत्तोलक सनापति गुरुनायडू ने 55 किलोग्राम वर्ग इवेंट में गोल्ड मैडल जीता है. उन्होंने स्नैच में 104 किलोग्राम भार उठाकर रजत और क्लीन एंड जर्क में 126 किलोग्राम भार उठाकर स्वर्ण पदक जीता है.

भारत के नीरज चोपड़ा ने फिनलैंड में पावो नूरमी खेलों में कितने मीटर की दूरी पर भाला फेंक के साथ नया राष्ट्रीय रिकॉर्ड बनाया है?

  • 59.30 मीटर
  • 69.30 मीटर
  • 79.30 मीटर
  • 89.30 मीटर
Show Answer
Ans. 89.30 मीटर - भारत के नीरज चोपड़ा ने हाल ही में फिनलैंड में पावो नूरमी खेलों में 89.30 मीटर की दूरी पर भाला फेंक के साथ नया राष्ट्रीय रिकॉर्ड बनाया है. इससे पहले नीरज चोपड़ा का राष्ट्रीय रिकॉर्ड 88.07 मीटर था जो उन्होंने पिछले साल मार्च में पटियाला में बनाया था.

निम्न में से किस योजना के तहत भारत की पहली निजी ट्रेन सेवा को हरी झंडी दिखाई गई है?

  • आत्मनिर्भर भारत
  • जिज्ञासा योजना
  • पीएमकेवाई
  • भारत गौरव योजना
Show Answer
Ans. भारत गौरव योजना - भारत गौरव योजना के तहत हाल ही में भारत की पहली निजी ट्रेन सेवा को हरी झंडी दिखाई गई है. एक निजी ऑपरेटर द्वारा कोयंबटूर और शिरडी के बीच संचालित होने वाली पहली ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया है. भारतीय रेलवे ने थीम आधारित भारत गौरव ट्रेन का संचालन नवंबर 2021 में शुरू किया था.

इनमे से किस कंपनी ने हाल ही में महिला संस्थापकों के लिए स्टार्टअप एक्सेलेरेटर प्रोग्राम की घोषणा की है?

  • मेटा
  • ट्विटर
  • माइक्रोसॉफ्ट
  • गूगल
Show Answer
Ans. गूगल - गूगल कंपनी ने हाल ही में महिला संस्थापकों के लिए स्टार्टअप एक्सेलेरेटर प्रोग्राम की घोषणा की है. यह कार्यक्रम उन्हें धन उगाहने और काम पर रखने जैसी चुनौतियों का समाधान करने में मदद करेगा. गूगल फॉर स्टार्टअप एक्सेलेरेटर इंडिया – वीमेन फाउंडर्स जुलाई-2022 से सितम्बर-2022 तक चलेगी.

17 जून को विश्वभर में कौन सा दिवस मनाया जाता है?

  • सूखा व मरुस्थलीकरण नियंत्रण दिवस
  • विश्व विज्ञान दिवस
  • विश्व शिक्षा दिवस
  • विश्व महिला दिवस
Show Answer
Ans. सूखा व मरुस्थलीकरण नियंत्रण दिवस - 17 जून को विश्वभर में सूखा व मरुस्थलीकरण नियंत्रण दिवस (World Day to Combat Desertification and Drought) मनाया जाता है. यह दिवस मरुस्थलीकरण और सूखे की उपस्थिति के बारे में जागरूकता बढ़ाने और मरुस्थलीकरण को रोकने तथा सूखे से उबरने के तरीकों पर प्रकाश डालने के लिए मनाया जाता है.
Read Also...  Current Affairs in Hindi – 6 April 2021 Questions and Answers
Previous Post Next Post

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *