17 नवंबर का इतिहास – आज के दिन सोवियत अंतरिक्ष यान ‘लुनाखोद-1’ “1970” में चन्द्रतल पर उतरा

आज का इतिहास यानी 17 November की महत्त्वपूर्ण व् ऐतिहासिक घटनाएँ

आज का इतिहास – 17 नवम्बर (November 17) को भारत और विश्व में कई घटनाओं हुई जिनका इतिहास के पन्नो में नाम दर्ज है और अक्सर आप सभी ने इतिहास के विषय में बहुत सी ऐसी एतिहाशिक घटनायो के बारे में पढ़ा होगा जो 17 November (17 November) के इतिहास से संबधित हो, आइए जाने देश और दुनिया के इतिहास में आज के दिन यानी ’17 November’ को क्या क्या खास घटनाएं हुईं थीं.

17 November Ka Itihas (17 November की ऐतिहासिक घटनाये)

  • मुग़ल शासक बाबर ने भारत को जीतने के मकसद से “1525” में सिंध के रास्ते पांचवीं बार प्रवेश किया.
  • इक्वाडोर और वेनेजुएला ग्रेटर कोलंबिया से “1831” में अलग हुए.
  • दस साल के निर्माण कार्य के बाद स्वेज नहर को यातायात के लिए “1869” में खोल दिया गया.
  • पूर्व तुर्क सुल्तान महमूद छः को इटली में निर्वासित जीवन बिताने के लिए “1922” में छोड़ दिया गया.
  • अमेरिका ने सोवियत संघ को मान्यता देते हुए “1933” में व्यापार के लिए सहमति दी.
  • सोवियत अंतरिक्ष यान ‘लुनाखोद-1’ “1970” में चन्द्रतल पर उतरा.
  • इसी दिन फ़्रांसीसी कार कंपनी रेनॉ के प्रमुख ज्यॉर्जिस बेस की पेरिस में “1986” में हत्या कर दी गई थी.
  • दक्षिणी मिस्र में 68 विदेशी सैलानी “1997” में तब मारे गए जब चरमपंथियों ने सैलानियों की बस पर हमला किया.
  • अंतर्राष्ट्रीय मातृभाषा दिवस को “1999” में यूनेस्को ने स्वीकृति दी.
  • रामेश्वर ठाकुर “2004” में उड़ीसा के राज्यपाल बने.
  • अमेरिकी सीनेट ने भारत-अमेरिका परमाणु संधि को “2006” में मंजूरी दी.
  • टी. एस. ठाकुर को “2009” में उच्चतम न्यायालय का न्यायाधीश नियुक्त किया गया.

17 November Famous People Birth (17 November को जन्मे प्रसिद्द व्यक्ति)

  • अमेरिकी चिकित्सक, शरीर विज्ञान या चिकित्सा के नोबेल पुरस्कार से सम्मानित स्टैनली कोहेन का जन्म “1922” में हुआ.
  • अमरीकी फ़िल्मों के प्रसिद्ध एवं बेहतरीन निर्देशक मार्टिन स्कोर्सीस का जन्म “1942” में हुआ.

Famous Persons Death on 17 November (17 November को हुए प्रसिद्द व्यक्तियों के निधन)

  • स्वतंत्रता सेनानी का निधन “1928” में हुआ.
  • कार्टून के स्‍केच से लेकर सियासत के मैदान में अपनी सशक्‍त पहचान बनाने वाले शिवसेना के संस्‍थापक बाल ठाकरे का निधन “2012” में हुआ था.
  • भारतीय सैन्य अधिकारी तथा असम, जम्मू-कश्मीर और अरुणाचल प्रदेश के राज्यपाल श्रीनिवास कुमार सिन्हा का निधन “2016” में हुआ.

महत्त्वपूर्ण अवसर एवं उत्सव 17 नवम्बर के (17 November’s Important Events and Festivities)

  • अंतर्राष्ट्रीय छात्र दिवस

इन्हें भी पढ़ें:

Previous Post Next Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *