18 जुलाई 2022 कर्रेंट अफेयर्स – 18 July 2022 Current Affairs in Hindi, Questions and Answers

18 July 2022 Current Affairs in Hindi – 18 जुलाई 2022 जनरल नॉलेज के सबाल और जबाब (18 July 2022 gk questions and answers in Hindi) हिंदी मे प्रकाशित किए गए. सभी नवीनतम 18 जुलाई 2022 करेंट की अफेयर्स प्रश्नोत्तरी (Latest Current Affairs of 18 July 2022 in Hindi) आने वाली SSC, UPSC, Bank, Railway, Clerk, PO परीक्षाओं के लिए सहायक हो सकती है.

Top Hindi current affairs questions of 18 July 2022 in Hindi

18 July 2022 Current Affairs in Hindi – Read 18 July 2022 latest gk in Hindi with questions and answers for upcoming competitive exams.

निम्न में से किस संस्थान को गति शक्ति विश्वविद्यालय के रूप में उन्नयन को मंजूरी दी गयी है?

  • शिक्षा विभाग
  • यूनेस्को
  • विश्व बैंक
  • राष्ट्रीय रेल और परिवहन संस्थान
Show Answer
Ans. राष्ट्रीय रेल और परिवहन संस्थान - राष्ट्रीय रेल और परिवहन संस्थान को हाल ही में गति शक्ति विश्वविद्यालय के रूप में उन्नयन को मंजूरी दी गयी है. डीम्ड विश्वविद्यालय को केंद्रीय विश्वविद्यालय में अपग्रेड किया जाएगा. अब विश्वविद्यालय का नाम बदलकर गति शक्ति विश्वविद्यालय कर दिया गया है.

नैसकॉम ने डिजिवाणी कॉल सेंटर के लिए हाल ही में किस कंपनी के साथ हाथ मिलाया है?

  • मेटा
  • गूगल
  • माइक्रोसॉफ्ट
  • इसरो
Show Answer
Ans. गूगल - महिला किसानों को अपना व्यवसाय बढ़ाने में मदद करने के लिए नैसकॉम फाउंडेशन और गूगल ने गैर-लाभकारी संस्था इंडियन सोसाइटी ऑफ एग्रीबिजनेस प्रोफेशनल्स (आईएसएपी) के सहयोग से एक कॉल सेंटर स्थापित करने की घोषणा की है.

निम्न में से किस टेक्नोलॉजी कंपनी ने हाल ही में विश्व की सबसे तेज ग्राफिक्स डीआरएएम चिप विकसित की है?

  • इंटेल
  • एएमडी
  • मेटा
  • सैमसंग
Show Answer
Ans. सैमसंग - सैमसंग टेक्नोलॉजी कंपनी ने हाल ही में तेज गति और बेहतर शक्ति दक्षता के साथ एक नई ग्राफिक्स डायनेमिक रैंडम-एक्सेस मेमोरी डीआरएएम चिप विकसित की है. यह 24-गीगाबिट ग्राफिक्स डबल डेटा रेट 6 (जीडीडीआर 6) तीसरी पीढ़ी, 10-नैनोमीटर तकनीक को अपनाता है.

स्पेस टेक स्टार्टअप, अग्निकुल कॉसमॉस ने हाल ही में किस शहर में भारत का पहला निजी रॉकेट इंजन कारखाना खोला है?

  • दिल्ली
  • मुंबई
  • कोलकाता
  • चेन्नई
Show Answer
Ans. चेन्नई - स्पेस टेक स्टार्टअप, अग्निकुल कॉसमॉस ने हाल ही में 3डी प्रिंटेड रॉकेट इंजन बनाने के लिए एडिटिव मैन्युफैक्चरिंग टेक्नोलॉजी का उपयोग करेगी और इसका इस्तेमाल अपने इन-हाउस रॉकेट के लिए इंजन बनाने के लिए चेन्नई में भारत का पहला निजी रॉकेट इंजन कारखाना खोला है.

बांग्लादेश सरकार ने हाल ही में किसे भारत में बांग्लादेश का अगला उच्चायुक्त नियुक्त किया है?

  • मुहम्मद इमरान
  • इमरान खान
  • अली हसन
  • मुहम्मद हसन
Show Answer
Ans. मुहम्मद इमरान - बांग्लादेश सरकार ने हाल ही में मुहम्मद इमरान को भारत में बांग्लादेश का अगला उच्चायुक्त नियुक्त किया है. वे वर्तमान में जिनेवा में संयुक्त राष्ट्र कार्यालयों में बांग्लादेश के स्थायी प्रतिनिधि और स्विट्जरलैंड में राजदूत के रूप में कार्यरत हैं.

इनमे से किस आईटी कंपनी ने डेनमार्क की कंपनी बेस लाइफ साइंस को 110 मिलियन यूरो में ख़रीदा है?

Read Also...  Current Affairs in Hindi – 4 July 2020 Questions and Answers

  • टीसीएस
  • इंफोसिस
  • गूगल
  • माइक्रोसॉफ्ट
Show Answer
Ans. इंफोसिस - इंफोसिस कंपनी ने हाल ही में डेनमार्क की कंपनी बेस लाइफ साइंस को 110 मिलियन यूरो में ख़रीदा है. इस अधिग्रहण से जीवन विज्ञान क्षेत्र में इन्फोसिस की विशेषज्ञता और मजबूत होने के साथ पूरे यूरोप में उपस्थिति बढ़ेगी.

केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने हाल ही में एनआईआरएफ रैंकिंग का कौन सा संस्करण जारी किया है?

  • 5वां संस्करण
  • 7वां संस्करण
  • 8वां संस्करण
  • 9वां संस्करण
Show Answer
Ans. 7वां संस्करण - केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने हाल ही में राष्ट्रीय संस्थागत रैंकिंग फ्रेमवर्क (एनआईआरएफ) रैंकिंग का 7वां संस्करण जारी किया है. इस रैंकिंग में भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान मद्रास भारत में उच्च शिक्षा के लिए सबसे अच्छा संस्थान है.

अफरोज शाह और किस भारतीय अभिनेत्री को महाराष्ट्र सरकार द्वारा मदर टेरेसा मेमोरियल अवार्ड से सम्मानित किया गया है?

  • करीना कपूर
  • कटरीना कैफ
  • सुष्मिता सेन
  • दीया मिर्जा
Show Answer
Ans. दीया मिर्जा - यूएनईपी की राष्ट्रीय सद्भावना राजदूत सुश्री दीया मिर्जा और पर्यावरण कार्यकर्ता श्री अफरोज शाह को हाल ही में सामाजिक न्याय 2021 के लिए प्रतिष्ठित मदर टेरेसा मेमोरियल अवार्ड से सम्मानित किया गया है.
Previous Post Next Post

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *