आज का इतिहास – 18 जून 2006 को पहला कज़ाख अंतरिक्ष उपग्रह, KazSat-1 लॉन्च किया गया था.

आज का इतिहास यानी 18 जून की महत्त्वपूर्ण व् ऐतिहासिक घटनाएँ

आज का इतिहास18 जून को भारत और विश्व में कई घटनाओं हुई जिनका इतिहास के पन्नो में नाम दर्ज है और अक्सर आप सभी ने इतिहास के विषय में बहुत सी ऐसी एतिहाशिक घटनायो के बारे में पढ़ा होगा जो 18 जून के इतिहास से संबधित हो, आइए जाने देश और दुनिया के इतिहास में आज के दिन यानी १८ जून को क्या क्या खास घटनाएं हुईं थीं.

18 June Ka Itihas (18 June की ऐतिहासिक घटनाये)

  • 1900 – चीन के महारानी डोवेगर सिक्सी ने विदेशी राजनयिकों और उनके परिवारों सहित सभी विदेशियों को मारने का आदेश दिया था.
  • 1908 – फिलीपींस विश्वविद्यालय की स्थापना हुई थी.
  • 1923 – इटली में माउंट एटना के पुनः जाग्रत होने से साठ हजार लोग बेघर हो गए थे.
  • 1928 – एविएटर अमेलिया ईयरहार्ट अटलांटिक महासागर में एक विमान में उड़ने वाली पहली महिला बन गई थी.
  • 1930 – फ्रैंकलिन संस्थान के लिए ग्राउंडब्रैकिंग समारोह आयोजित किए गए थे.
  • 1935 – वैंकूवर में पुलिस, ब्रिटिश कोलंबिया, कनाडा, हड़ताली लम्बे समय के साथ संघर्ष, जिसके परिणामस्वरूप कुल 60 घायल हो गए और 24 गिरफ्तारियां हुईं थी.
  • 1979 – संयुक्त राज्य अमेरिका और सोवियत संघ द्वारा एसएएलटी II पर हस्ताक्षर किए थे.
  • 1982 – इतालवी बैंकर रॉबर्टो काल्वी के शरीर को इंग्लैंड के लंदन में ब्लैकफ्रियर ब्रिज के नीचे फांसी की खोज की गई थी.
  • 1983 – अंतरिक्ष शटल कार्यक्रम: एसटीएस -7, अंतरिक्ष यात्री सैली राइड अंतरिक्ष में पहली अमेरिकी महिला बन गई थी.
  • 1984 – 1984-85 ब्रिटेन के खनिकों की हड़ताल के दौरान, ऑर्ग्रेव, दक्षिण यॉर्कशायर में लगभग 5000 पुलिस और इसी तरह के खनिकों के बीच एक बड़ा संघर्ष हुआ था.
  • 2006 – पहला कज़ाख अंतरिक्ष उपग्रह, KazSat-1 लॉन्च किया गया था.
  • 2009 – लूनर रिकोनिसेंस ऑर्बिटर (एलआरओ), नासा रोबोटिक अंतरिक्ष यान लॉन्च किया गया था.

18 June Famous People Birth (18 June को जन्मे प्रसिद्द व्यक्ति)

  • 1817 – नेपाल के पूर्व प्रधानमंत्री जंगबहादुर का जन्म हुआ था.
  • 1887 – भारत के स्वतंत्रता सेनानी, शिक्षक, वकील, राजनीतिज्ञ तथा आधुनिक बिहार के निर्माता अनुग्रह नारायण सिन्हा का जन्म हुआ था.
  • 1899 – प्रसिद्ध स्वतंत्रता सेनानी, लेखक और गाँधीवादी चिंतक दादा धर्माधिकारी का जन्म हुआ था.
  • 1931 – राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के पाँचवें सरसंघचालक के एस सुदर्शन का जन्म हुआ था.
  • 1958 – नौकायन में भारत के श्रेष्ठ खिलाड़ी रहे होमी डैडी मोतीवाला का जन्म हुआ था.

Famous Persons Death on 18 June (18 June को हुए प्रसिद्द व्यक्तियों के निधन)

  • 1974 – सेनानी, सांसद तथा हिन्दी के साहित्यकार सेठ गोविन्द दास का निधन हुआ था.
  • 2002 – हिन्दी फ़िल्मों की प्रसिद्ध अभिनेत्री नसीम बानो का निधन हुआ था.
  • 2009 – प्रसिद्ध भारतीय संगीतकार, शास्त्रीय गायक और सरोद वादक अली अकबर ख़ाँ का निधन हुआ था.

Important Festival and Days on 18 June (18 June को हुए महत्त्वपूर्ण उत्सव और दिवस)

  • गोवा क्रान्ति दिवस

इन्हें भी पढ़ें:

Previous Post Next Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *