18 नवम्बर 2024 करेंट अफेयर्स प्रश्न और उत्तर – 18 November 2024 Current Affairs Questions in Hindi
- Gk Section
- Posted on
18 November 2024 Current Affairs Questions and Answers in Hindi for SSC, UPSC, Railway, Police Competitive Exams
18 November 2024 Current Affairs Questions and Answers in Hindi – भारत और विश्व सम्बन्धी 18 नवम्बर 2024 करेंट अफेयर्स प्रश्न और उत्तर (‘18 November 2024 current affairs quiz in Hindi) प्रकाशित यहाँ किए गए.
Q. 19वीं G20 समिट कहाँ आयोजित की जा रही है?
A) भारत
B) ब्राजील
C) रूस
D) सऊदी अरब
Answer: B) ब्राजील
Q. गुरु घासीदास-तमोर पिंगला किस राज्य में स्थित है?
A) मध्य प्रदेश
B) छत्तीसगढ़
C) झारखंड
D) ओडिशा
Q. हाल ही में भारत की लंबी दूरी की हाइपरसोनिक मिसाइल का परीक्षण कहाँ से किया गया?
A) बालासोर
B) चांदीपुर
C) एपीजे अब्दुल कलाम द्वीप
D) विशाखापत्तनम
Answer: C) एपीजे अब्दुल कलाम द्वीप
Q. दिल्ली सरकार के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने किस पार्टी में शामिल होने के लिए हाल ही में इस्तीफा दिया?
A) कांग्रेस
B) भाजपा
C) जदयू
D) तृणमूल कांग्रेस
Answer: B) भाजपा
Q. पूर्व राष्ट्रपति डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम के प्रेस सचिव रहे शहजाद मोहम्मद खान का निधन किस उम्र में हुआ?
A) 67 वर्ष
B) 70 वर्ष
C) 65 वर्ष
D) 68 वर्ष
Answer: A) 67 वर्ष
Answer: B) छत्तीसगढ़
Q. हाल ही में गुरु घासीदास-तमोर पिंगला को देश का कौन सा बाघ अभयारण्य घोषित किया गया है?
A) 54वां
B) 55वां
C) 56वां
D) 57वां
Answer: C) 56वां
Q. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को हाल ही में नाइजीरिया ने कौन सा राष्ट्रीय पुरस्कार दिया है?
A) द ग्रैंड कमांडर ऑफ द ऑर्डर ऑफ द नाइजर
B) नाइजरियन पीस अवार्ड
C) ग्रैंड स्टार ऑफ नाइजीरिया
D) ऑर्डर ऑफ नाइजीरियन लीडर
Answer: A) द ग्रैंड कमांडर ऑफ द ऑर्डर ऑफ द नाइजर
Q. 19वीं G20 समिट किस तारीख तक चलेगी?
A) 17 नवंबर
B) 18 नवंबर
C) 19 नवंबर
D) 20 नवंबर
Answer: C) 19 नवंबर
Q. नाइजीरिया का दूसरा सर्वोच्च राष्ट्रीय पुरस्कार ‘द ग्रैंड कमांडर ऑफ द ऑर्डर ऑफ द नाइजर’ पहले किसे दिया गया था?
A) बराक ओबामा
B) महारानी एलिजाबेथ
C) नेल्सन मंडेला
D) एंजेला मर्केल
Answer: B) महारानी एलिजाबेथ को 1969 में
Q. हाल ही में लंबी दूरी की हाइपरसोनिक मिसाइल के परीक्षण की सफलता किस संगठन ने हासिल की?
A) इसरो
B) DRDO
C) HAL
D) BEL
Answer: B) DRDO