19-april-2025-current-affairs-questions-in-hindi

Hindi Current Affairs- 19 अप्रैल 2025 करेंट अफेयर्स प्रश्न और उत्तर

19 April 2025 Current Affairs Questions and Answers in Hindi for SSC, UPSC, Railway, Police Competitive Exams

19 April 2025 Current Affairs Questions in Hindi – भारत और विश्व सम्बन्धी 19 अप्रैल 2025 करेंट अफेयर्स प्रश्न और उत्तर (‘19 April 2025 current gk in Hindi) प्रकाशित किए गए है. निचे दिए गई 19 अप्रैल 2025 दैनिक करेंट अफेयर्स प्रश्न उत्तर एसएससी, upsc, रेलवे, बैंक, क्लर्क, टीचर आदि प्रतियोगी परीक्षा के लिए सहायक हो सकते है.

Q. केंद्रीय मंत्री डॉ. मनसुख मंडाविया ने एथलीट पासपोर्ट मैनेजमेंट यूनिट (APMU) का उद्घाटन कहां किया?
a) मध्य प्रदेश
b) छत्तीसगढ़
c) राजस्थान
d) नई दिल्ली
Answer – नई दिल्ली
केंद्रीय मंत्री डॉ. मनसुख मंडाविया ने एथलीट पासपोर्ट मैनेजमेंट यूनिट (APMU) का उद्घाटन किया है. जानकारी के लिए बता दें कि यह उद्घाटन नई दिल्ली के नेशनल डोप टेस्टिंग लैबोरेटरी (NDTL) में किया गया.

Q. इंटरनेशनल बिग कैट एलायंस (IBCA) के साथ भारत ने कौन सा ऐतिहासिक समझौता किया?
a) सुरक्षा
b) मुख्यालय
c) यात्रा
d) कोई नहीं
Answer – मुख्यालय
भारत सरकार ने इंटरनेशनल बिग कैट एलायंस (IBCA) के साथ जो महत्वपूर्ण समझौता किया है, उसके तहत देश में IBCA का मुख्यालय और सचिवालय स्थापित किया जाएगा.

Q. भारत सरकार का 2029 तक रखा उत्पादन लक्ष्य कितना है?
a) 55 हजार करोड़
b) 2.5 लाख करोड़
c) 3 लाख करोड़
d) 4.1 लाख करोड़
Answer – 3 लाख करोड़
भारत सरकार ने 2029 तक रखा उत्पादन को लेकर बड़ा लक्ष्य रखा है. दरअसल सरकार चाहती है कि भारत 2029 तक 3 लाख करोड़ का रखा उत्पादन करे.

Read Also...  Hindi Current Affairs Quiz 15 September 2017 for SSC Exam

Q. इंडसइंड बैंक ने अपना नया डिप्टी सीएफओ किसे नियुक्त किया है?
a) अमित कुमार
b) रोहित सिंघल
c) संतोष कुमार
d) श्याम सिंह
Answer – संतोष कुमार
इंडसइंड बैंक ने अपना नया उप मुख्य वित्तीय अधिकारी (सीएफओ) संतोष कुमार को नियुक्त कर दिया गया है. बता दें कि उन्हें कार्यवाहक सीएफओ अरुण खुराना के स्थान पर नियुक्त किया गया है.

Q. विश्व धरोहर दिवस कब मनाया जाता है?
a) 17 अप्रैल
b) 19 अप्रैल
c) 16 अप्रैल
d) 18 अप्रैल
Answer – 18 अप्रैल
दुनियाभर में हर सार 18 अप्रैल को विश्व धरोहर दिवस मनाया जाता है. वहीं इसे अंतरराष्ट्रीय स्मारक एवं स्थल दिवस के रूप में भी मनाया जाता है.

Q. गुजरात के सूरत में कैप-एंड-ट्रेड योजना से कितने फीसदी प्रदूषण में कमी दर्ज की गई?
a) 30 फीसदी
b) 15 फीसदी
c) 12 फीसदी
d) 10 फीसदी
Answer – 30 फीसदी
गुजरात के सूरत में कैप-एंड-ट्रेड कार्यक्रम से करीब 30 फीसदी प्रदूषण में गिरावट दर्ज की गई है. यह योजना सूरत वादियों के लिए काफी कारगर साबित हो रही है.

Q. भारत और उज्बेकिस्तान के बीच द्विपक्षीय संयुक्त सैन्य अभ्यास का आयोजन कहां हो रहा है?
a) आगरा, उत्तर प्रदेश
b) नई दिल्ली
c) भोपाल, मध्य प्रदेश
d) पुणे, महाराष्ट्र
Answer – पुणे, महाराष्ट्र
भरता और उज्बेकिस्तान के बीच द्विपक्षीय संयुक्त सैन्य अभ्यास का आयोजन हो रहा है. बता दें कि यह आयोजन 16 अप्रैल से शुरू हुआ है और 28 अप्रैल तक चलेगा. वहीं इसका आयोजन महाराष्ट्र के पुणे में हो रहा है.

Q. चीन ने कितने दुर्लभ मृदा निर्यात पर प्रतिबंध लगाया है?
a) 5
b) 7
c) 9
d) 6
Answer – 7
चीन ने हाल ही ने सात दुर्लभ पृथ्वी तत्वों (Rare Earth Elements) के निर्यात पर प्रतिबंध लगा दिया है, जो कि सैमेरियम (Sm), गैडोलिनियम (Gd), टर्बियम (Tb), डिस्प्रोसियम (Dy), ल्यूटेथियम (Lu), स्कैन्डियम (Sc), इट्रियम (Y) हैं.

Read Also...  Current Affairs - 20 June 2018 - Questions and Answers in Hindi
Previous Post Next Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *