19 फरवरी 2025 करेंट अफेयर्स प्रश्न और उत्तर – 19 February 2025 Current Affairs Questions in Hindi

19 February 2025 Current Affairs Questions and Answers in Hindi for SSC, UPSC, Railway, Police Competitive Exams

19 February 2025 Current Affairs Questions and Answers in Hindi – भारत और विश्व सम्बन्धी 19 फरवरी 2025 करेंट अफेयर्स प्रश्न और उत्तर (‘19 February 2025 current affairs quiz in Hindi) प्रकाशित किए गए है. निचे दिए गई 19 फरवरी 2025 दैनिक करेंट अफेयर्स प्रश्न उत्तर एसएससी, upsc, रेलवे, बैंक, क्लर्क, टीचर आदि प्रतियोगी परीक्षा के लिए सहायक हो सकते है.

Q: एलन मस्क ने चैटबॉट एआई मॉडल ग्रोक _ जारी किया है?
क. ग्रोक 1
ख. ग्रोक 2
ग. ग्रोक 3
घ. ग्रोक 4
Answer:- ग्रोक 3 – अमेरिका के अरबपति एलन मस्क की कृत्रिम बुद्धिमत्ता (एआई) कंपनी एक्सएआई ने हाल ही में चैटबॉट एआई मॉडल ग्रोक 3 जारी किया है. उन्होंने कहा है की ग्रोक 3 को दुनिया का सबसे स्मार्ट एआई है.

Q: भारत और दक्षिण एशिया के लिए स्टैंडर्ड चार्टर्ड बैंक ने किस बैंक से प्रभदेव को सीईओ नियुक्त किया है?
क. बैंक ऑफ़ बड़ोदा
ख. केनरा बैंक
ग. यस बैंक
घ. रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया
Answer:- रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया – कॉर्पोरेट बैंकिंग में एक अनुभवी नेता और जेपी मॉर्गन इंडिया के पूर्व CEO प्रभदेव (P.D.) सिंह को भारत और दक्षिण एशिया के लिए स्टैंडर्ड चार्टर्ड बैंक ने सीईओ नियुक्त किया है. वे ज़रीन दरूवाला की जगह लेंगे, जो 31 मार्च 2025 को सेवानिवृत्त हो जाएंगी.

Q: केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री अन्नदाता आय संरक्षण अभियान योजना को कब तक के लिए बढ़ा दिया है?
क. 2025-26
ख. 2026-27
ग. 2026-28
घ. 2026-29
Answer:- 2025-26 – किसानों को बेहतर आय सहायता प्रदान करने और यह सुनिश्चित करने के उद्देश्य से केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री अन्नदाता आय संरक्षण अभियान योजना को 2025-26 तक के लिए बढ़ा दिया है.

Read Also...  28 January 2024 Current Affairs in Hindi | 28 जनवरी 2024 ( हिंदी करंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी)

Q: इंडोनेशिया ने एशिया मिक्स्ड टीम बैडमिंटन चैंपियनशिप में किस टीम को हराकर पहली बार एशिया मिश्रित टीम खिताब जीता है?
क. इंग्लैंड
ख. ऑस्ट्रेलिया
ग. अमेरिका
घ. चीन
Answer:- चीन – चीन के क़िंगदाओ स्थित कॉनसन स्पोर्ट्स सेंटर में खेले गए फाइनल मुकाबले में इंडोनेशिया ने एशिया मिक्स्ड टीम बैडमिंटन चैंपियनशिप में डिफेंडिंग चैंपियन चीन को 3-1 से हराकर पहली बार एशिया मिश्रित टीम खिताब जीता है.

Q: भारतीय नौसेना ने हाल ही में कौन से वे मिसाइल-कम-अम्युनिशन (MCA) बार्ज, LSAM 11 (यार्ड 79) का शुभारंभ किया है?
क. पांचवे
ख. सातवे
ग. आठवें
घ. दसवे
Answer:- आठवें – भारतीय नौसेना ने हाल ही में मीरा-भाईंदर, महाराष्ट्र में SECON इंजीनियरिंग प्रोजेक्ट्स प्राइवेट लिमिटेड के लॉन्च स्थल पर आठवें मिसाइल-कम-अम्युनिशन (MCA) बार्ज, LSAM 11 (यार्ड 79) का शुभारंभ किया है. इसे नौसेना की संचालन आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए डिज़ाइन किया गया है.

Q: भारत के किस राज्य में देश की पहली समर्पित ग्लोबल कैपेबिलिटी सेंटर (GCC) नीति 2025 पेश की है?
क. केरल
ख. गुजरात
ग. महाराष्ट्र
घ. मध्य प्रदेश
Answer:- मध्य प्रदेश – बहुराष्ट्रीय कंपनियों को आकर्षित करना और इंदौर, भोपाल और जबलपुर जैसे टियर-2 शहरों में वैश्विक नवाचार और सहयोग के उद्देश्य से हाल ही में मध्य प्रदेश सरकार ने देश की पहली समर्पित ग्लोबल कैपेबिलिटी सेंटर (GCC) नीति 2025 पेश की है.

Q: वर्ष 2027 में पहले ओलंपिक ईस्पोर्ट्स गेम्स की मेज़बानी कौन सा देश करेगा?
क. इंग्लैंड
ख. भारत
ग. ऑस्ट्रेलिया
घ. ईराक
Answer:- सऊदी अरब – अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (IOC) ने वर्ष 2027 में पहले ओलंपिक ईस्पोर्ट्स गेम्स की मेज़बानी सऊदी अरब को देने की घोषणा की है. इस सहयोग का उद्देश्य एस्पोर्ट्स को नवाचार देना, वैश्विक खिलाड़ियों के लिए नए अवसर बनाना और गेमिंग उद्योग पर स्थायी प्रभाव डालना है.

Read Also...  Current Affairs in Hindi – 14 November 2020 Questions and Answers

Q: किस देश के प्रधान मंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने यूएनआरडब्ल्यूए पर प्रतिबंध लगाने वाले कानून को तत्काल लागू करने का आदेश दिया है?
क. जापान
ख. चीन
ग. अमेरिका
घ. इजरायल
Answer:- इजरायल – इजरायल के प्रधान मंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने हाल ही में तत्काल प्रभाव से यूएनआरडब्ल्यूए पर प्रतिबंध लगाने वाले कानून लागू करने का आदेश दिया है.

Previous Post Next Post

One thought on “19 फरवरी 2025 करेंट अफेयर्स प्रश्न और उत्तर – 19 February 2025 Current Affairs Questions in Hindi

  1. धन्यबाद सर जी बहुत बढ़िया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *