19 जनवरी 2023 कर्रेंट अफेयर्स (प्रश्न एवं उत्तर) – राष्ट्रिय, अंतराष्ट्रीय, समसामयिक घटनाएं हिंदी में
- Gk Section
- 0
- Posted on
Current Affairs in Hindi – 19 January 2023 General Knowledge in Hindi
Current affairs gk in Hindi – 19 जनवरी 2023 कर्रेंट अफेयर्स हिंदी में प्रकशित किए गए है. कर्रेंट अफेयर्स 19 जनवरी 2023 के सवाल और जवाब हिंदी में पढ़े (19 January 2023 Current Affairs in Hindi) आगामी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए. 19 जनवरी 2023 महत्वपूर्ण सामान्य ज्ञान प्रश्न और उत्तर को डाउनलोड करें.
किस शहर में देश के पहले रेफरी उत्कृष्टता केंद्र (कोर) की स्थापना की के लिए एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किये हैं?
- मेरठ
- दिल्ली
- ग्वालियर
- जयपुर
उत्तर देखें
ग्वालियर – मध्य प्रदेश के ग्वालियर में लक्ष्मीबाई राष्ट्रीय शारीरिक शिक्षा संस्थान (एलएनआईपीई) ने देश के पहले रेफरी उत्कृष्टता केंद्र (कोर) की स्थापना के लिये एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किये हैं।
विश्व दुनिया की सबसे उम्रदराज़ किस महिला का 118 साल की उम्र में निधन हो गया है?
- जेन्नी काल्मेंट
- ल्यूसिल रैंडन
- कने तनके
- जिरोमोन किमुरा
उत्तर देखें
ल्यूसिल रैंडन – 118 वर्ष की आयु उम्र में हाल ही में फ्रांस देश की नन और विश्व की सबसे उम्रदराज़ महिला ल्यूसिल रैंडन का निधन हो गया है।
हाल ही में कलराज मिश्र ने पुस्तक ‘एग्जाम वॉरियर्स’ का लोकार्पण किया इस पुस्तक के लेखक कौन है?
- नरेंद्र मोदी
- अमित शाह
- अमिताभ बच्चन
- अक्षय कुमार
उत्तर देखें
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी – प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पुस्तक ‘एग्जाम वॉरियर्स’ के हिंदी और अंग्रेजी संस्करण का राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र ने हाल ही में लोकार्पण किया।
हाल ही में किस राज्य में छह पाक हिन्दू विस्थापितो को देश की नागरिकता प्रदान किया गया?
- असम
- राजस्थान
- उत्तर प्रदेश
- कर्णाटक
उत्तर देखें
राजस्थान – हाल ही में छह पाक हिन्दू विस्थापितो को राजस्थान में जैसलमेर के जिला कलक्टर टीना डाबी द्वारा देश की नागरिकता प्रदान किया गया।
यूटीटी नेशनल रैंकिंग चैंपियनशिप में अंडर-15 बालक और बालिका का खिताब किसने अपने नाम किया है?
- अमित बिस्वास और अनीता दत्ता
- रमेश बिस्वास और आरती दत्ता
- पुनीत बिस्वास और शुभंकृता दत्ता
- केशव बिस्वास और सरिता दत्ता
उत्तर देखें
पुनीत बिस्वास और शुभंकृता दत्ता – यूटीटी नेशनल रैंकिंग चैंपियनशिप में नेशनल सेंटर फॉर एक्सीलेंस (एनसीओई), कोलकाता की शुभंकृता दत्ता और पश्चिम बंगाल के पुनीत बिस्वास ने अंडर-15 बालक और बालिका का खिताब अपने नाम किया।
राष्ट्रीय लोकदल (रालोद) की युवा इकाई का राष्ट्रीय अध्यक्ष किसे घोषित किया गया है?
- आशीष सिंह चौहान
- दुर्गेस सिंह चौहान
- चंदन सिंह चौहान
- अनूप सिंह चौहान
उत्तर देखें
चंदन सिंह चौहान – चंदन सिंह चौहान को राष्ट्रीय लोकदल (रालोद) की युवा इकाई का राष्ट्रीय अध्यक्ष सहारनपुर मंडल की मीरापुर सीट से विधायक घोषित किया गया है।