19 मार्च 2025 करेंट अफेयर्स प्रश्न और उत्तर – 19 March 2025 Current Affairs Questions in Hindi

19 March 2025 Current Affairs Questions and Answers in Hindi for SSC, UPSC, Railway, Police Competitive Exams

19 March 2025 Current Affairs Questions in Hindi – भारत और विश्व सम्बन्धी 19 मार्च 2025 करेंट अफेयर्स प्रश्न और उत्तर (‘19 march 2025 current gk in Hindi) प्रकाशित किए गए है. निचे दिए गई 19 मार्च 2025 दैनिक करेंट अफेयर्स प्रश्न उत्तर एसएससी, upsc, रेलवे, बैंक, क्लर्क, टीचर आदि प्रतियोगी परीक्षा के लिए सहायक हो सकते है.

Q: इंटरनेशनल मास्टर्स लीग (IML) 2025 में भारत मास्टर्स ने कौन सी टीम को हराकर खिताब जीता?
A. वेस्टइंडीज मास्टर्स
B. ऑस्ट्रेलिया मास्टर्स
C. श्रीलंका मास्टर्स
D. इंग्लैंड मास्टर्स
Answer – वेस्टइंडीज मास्टर्स

स्पष्टीकरण: इंटरनेशनल मास्टर्स लीग (IML) 2025 के उद्घाटन संस्करण में क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर की कप्तानी में भारत मास्टर्स ने वेस्टइंडीज मास्टर्स को छह विकेट से हराकर खिताब जीत लिया. बता दें कि जीतने वाली टीम को 1 करोड़ रूपये की राशि प्रदान की जाएगी.

Q: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने किस योजना के तहत PMIS मोबाइल ऐप लॉन्च किया है?
A. हर घर राशन योजना
B. पीएम आवास योजना
C. पीएम इंटर्नशिप योजना
D. रोजगार योजना
Answer – पीएम इंटर्नशिप योजना

स्पष्टीकरण: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने नई दिल्ली में प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना (PMIS) के लिए एक मोबाइल एप्लिकेशन लॉन्च किया है. इस ऐप के जरिए इंटर्नशिप आवेदन प्रक्रिया अधिक सरल हो सकेगी.

Q: कोलकाता में महिला में मिला कोरोना जैसा वायरस HKU1 की पहली बार पुष्टि कब हुई थी?
A. 2007
B. 2004
C. 2005
D. 2006
Answer – 2005

Read Also...  Current Affairs in Hindi – 5 October 2020 Questions and Answers

स्पष्टीकरण: कोलकाता में एक महिला में कोरोना जैसे वायरस HKU1 की पुष्टि हुई है. हालांकि चिकित्सा विशेषज्ञों ने इसे कोविड 19 जितना खतरनाक नहीं बताया है. यह वायरस कोई गंभीर संक्रमण या महामारी नहीं फैलाता है. इस वायरस की पहली बार पुष्टि 2005 में हुई थी.

Q: ISRO के अध्यक्ष वी नारायणन ने आईआईटी मद्रास में कौन से रिसर्च सेंटर का शुभारंभ किया?
A. मानव रिसर्च सेंटर
B. प्लास्टिक रिसर्च सेंटर
C. वायरस रिसर्च सेंटर
D. थर्मल साइंस रिसर्च सेंटर
Answer – थर्मल साइंस रिसर्च सेंटर

स्पष्टीकरण: भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) के अध्यक्ष वी नारायणन ने आईआईटी मद्रास में अंतरिक्ष प्रौद्योगिकी को आगे बढ़ाने के लिए “श्री एस रामकृष्णन सेंटर ऑफ एक्सीलेंस इन फ्लूइड एंड थर्मल साइंस रिसर्च सेंटर” का उद्घाटन किया.

Q: महाराष्ट्र के किस शहर में छत्रपति शिवाजी महाराज को समर्पित राज्य का पहला मंदिर बना है?
A. मुंबई
B. भिवंडी
C. सोलहापुर
D. कोल्हापुर
Answer – भिवंडी

स्पष्टीकरण: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने भिवंडी शहर में महान मराठा योद्धा छत्रपति शिवाजी महाराज को समर्पित मंदिर का उद्घाटन किया. बता दें कि छत्रपति शिवाजी महाराज का महाराष्ट्र में यह पहला मंदिर है.

Q: आयुध निर्माण दिवस किस तारीख को मनाया जाता है?
A. 17 मार्च
B. 18 मार्च
C. 16 अप्रैल
D. 18 अप्रैल
Answer – 18 मार्च

स्पष्टीकरण: आयुध निर्माण दिवस (Ordnance Factories’ Day) का प्रत्येक वर्ष 18 मार्च को मनाया जाता है. कोलकाता के कोसीपोर में भारत की सबसे पुरानी आयुध निर्माण है. इसका उत्पादन 18 मार्च, 1802 को शुरू हुआ था.

Q: 5G Innovation Hackathon 2025 का प्रमुख उद्देश्य क्या है?
A. 4G तकनीक को बेहतर बनाना
B. हर घर तक 4G नेटवर्क पहुंचाना
C. 5G इंटरनेट के जरिए गेमिंग को बढ़ावा देना
D. 5G पावर्ड सॉल्यूशन को बढ़ावा देना
Answer – 5G पावर्ड सॉल्यूशन को बढ़ावा देना

Read Also...  9 July 2021 Current Affairs

स्पष्टीकरण: भारत सरकार के डिपार्टमेंट ऑफ टेलीकमयुनिकेशन (DoT) ने इंटरनेट के क्षेत्र में विकास के लिए 5G Innovation Hackathon 2025 का ऐलान कर दिया है. जहां इसका मुख्य उद्देश्य 5G पावर्ड सॉल्यूशन को बढ़ावा देना है.

Q: भारत और न्यूजीलैंड के बीच नई दिल्ली में किन मुद्दों पर बातचीत और समझौते हुए?
A. व्यापार
B. टेक्नोलॉजी और सोशल मीडिया
C. पर्यटन
D. शिक्षा, खेल, कृषि और जलवायु
Answer – शिक्षा, खेल, कृषि और जलवायु

स्पष्टीकरण: भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और न्यूजीलैंड के प्रधानमंत्री क्रिस्टोफर लक्सन के बीच नई दिल्ली में कई विषयों पर समझौते और वार्ता हुई. जहां शिक्षा, खेल, कृषि और जलवायु परिवर्तन सहित अन्य क्षेत्रों पर दोनों देशों के लिए छह समझौतों पर हस्ताक्षर किए गए.

Previous Post Next Post

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *