1st to 9 October 2021 – 1st Week Current Affairs in Hindi

1st to 9 October 2021 – 1st Week Hindi Current Affairs

Weekly hindi current affairs Gk Section team published here very important top current affairs of Weekly Every months in Hindi with the help of you will know what happened in monthly week with questions and answers in Hindi.

1st to 9 October – 1st Week Current Affairs 2021


1 अक्टूबर को विश्वभर में कौन सा दिवस मनाया जाता है?

  • अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस
  • अंतरराष्ट्रीय पुरुष दिवस
  • अंतरराष्ट्रीय वृद्ध दिवस
  • अंतरराष्ट्रीय डाक दिवस

उत्तर: अंतरराष्ट्रीय वृद्ध दिवस – 1 अक्टूबर को विश्वभर में अंतरराष्ट्रीय वृद्ध दिवस मनाया जाता है. वर्ष 1950 में संयुक्त राष्ट्र महासभा ने प्रतिवर्ष 1 अक्टूबर को मनाने की घोषणा की थी. इस दिवस का उद्देश्य विश्व में वृद्धों एवं प्रौढ़ व्यक्तियों के साथ होने वाले अन्याय, उपेक्षा और दुर्व्यवहार को समाप्त करने के लिए लोगों में जागरूकता का प्रसार करना है.


भारतीय रिजर्व बैंक ने हाल ही में अपने वित्तीय और क्रेडिट प्रोफाइल में सुधार के बाद किस बैंक को प्रॉम्प्ट करेक्टिव एक्शन फ्रेमवर्क से बाहर कर दिया है?

  • देना बैंक
  • बैंक ऑफ़ बड़ोदा
  • इंडियन ओवरसीज बैंक
  • यस बैंक

उत्तर: इंडियन ओवरसीज बैंक – भारतीय रिजर्व बैंक ने हाल ही में अपने वित्तीय और क्रेडिट प्रोफाइल में सुधार के बाद इंडियन ओवरसीज बैंक को प्रॉम्प्ट करेक्टिव एक्शन फ्रेमवर्क से बाहर कर दिया है. आईओबी को उच्च नेट-परफॉर्मिंग एसेट्स और नेगेटिव रिटर्न ऑन एसेट्स की वजह से प्रॉम्प्ट करेक्टिव एक्शन फ्रेमवर्क में रखा गया था.


हाल ही में किसने दुबई एक्सपो 2020 में भारत के पवेलियन का उद्घाटन किया है?

  • राजनाथ सिंह
  • हरदीप सिंह पूरी
  • पीयूष गोयल
  • नरेंद्र मोदी
Read Also...  June 2022 gk questions in Hindi – जून 2022 सामान्य ज्ञान

उत्तर: पीयूष गोयल – केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने हाल ही में दुबई एक्सपो 2020 में भारत के पवेलियन का उद्घाटन किया है. इस एक्सपो में भारत ने प्रतिभागियों की सबसे बड़ी संख्या को तैनात किया है. जिसमे एक अत्याधुनिक 8,750 वर्ग मीटर का पवेलियन है.


भारत और किस देश के नौसेना ने हाल ही में “AUSINDEX” नामक द्विवार्षिक समुद्री श्रृंखला में भाग लिया है?

  • ऑस्ट्रिया
  • ऑस्ट्रेलिया
  • वियतनाम
  • होन्ग-कोंग

उत्तर: ऑस्ट्रेलिया – भारत नौसेना और रॉयल ऑस्ट्रेलियाई नौसेना ने सर्वोत्तम प्रथाओं को साझा करके अपनी अंतर-संचालन क्षमता को मजबूत करने के उद्देश्य से हाल ही में “AUSINDEX” नामक द्विवार्षिक समुद्री श्रृंखला में भाग लिया है. यह दोनों देशो के बीच चौथा संस्करण उत्तरी ऑस्ट्रेलिया में आयोजित किया गया है.


4 अक्टूबर को विश्वभर में कौन सा दिवस मनाया जाता है?

  • विश्व पक्षी दिवस
  • विश्व पशु दिवस
  • विश्व महिला दिवस
  • विश्व हांथी दिवस

उत्तर: विश्व पशु दिवस – 4 अक्टूबर को विश्वभर में विश्व पशु दिवस मनाया जाता है. इस दिवस पर पशुओं के अधिकारों और उनके कल्याण आदि से संबंधित विभिन्न कारणों की समीक्षा की जाती है. पहली बार यह दिवस हेनरिक जिमरमन ने 24 मार्च, 1925 को जर्मनी के बर्लिन में स्थित स्पोर्ट्स पैलेस में मनाया था.


निम्न में से किस अन्तरराष्ट्रीय संस्था ने हाल ही में क्रिप्टोकरेंसी पर एक रिपोर्ट “Global Financial Stability Report” जारी की है?

  • वर्ल्ड बैंक
  • मूडीज
  • अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष
  • विश्व स्वास्थ्य संगठन

उत्तर: अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष – अन्तरराष्ट्रीय संस्था अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष ने हाल ही में क्रिप्टोकरेंसी पर एक रिपोर्ट “Global Financial Stability Report” जारी की है. इस रिपोर्ट के मुताबिक, तकनीकी नवाचार भुगतान और अन्य वित्तीय सेवाओं को तेज, सस्ता, अधिक सुलभ बनाने का एक नया युग शुरू कर रहा है

Read Also...  Current Affairs in Hindi – 9 September 2019 Questions and Answers

निम्न में से किस राज्य सरकार ने हाथियों को करंट लगने से होने वाली मौत से बचाने के लिए एक पहल शुरू की है?

  • केरल सरकार
  • गुजरात सरकार
  • महाराष्ट्र सरकार
  • ओडिशा सरकार

उत्तर: ओडिशा सरकार – ओडिशा सरकार ने हाल ही में राज्य में हाथियों को करंट लगने से होने वाली मौत से बचाने के लिए बिजली वितरण कंपनियों को 445.75 करोड़ रुपये आवंटित किये है. जिस धनराशि का उपयोग बिजली के नेटवर्क की ग्राउंड क्लीयरेंस बढ़ाने के लिए किया जायेगा. अब बिजली वितरण कंपनियां हाथी गलियारों और आवाजाही क्षेत्रों में खुले कंडक्टरों को भी बदल देंगी.


एपीडा ने किस देश के लिए केरल के कटहल, पैशन फ्रूट तथा जायफल से बने मूल्य वर्धित उत्पादों की पहली निर्यात खेप के लिए मंजूरी दे दी है?

  • जापान
  • चीन
  • श्री लंका
  • ऑस्ट्रेलिया

उत्तर: ऑस्ट्रेलिया – कृषि और प्रसंस्कृत खाद्य उत्पाद निर्यात विकास प्राधिकरण (एपीडा) ने हाल ही में केरल के कटहल, पैशन फ्रूट तथा जायफल से बने मूल्य वर्धित उत्पादों की पहली निर्यात खेप को ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न के लिए मंजूरी दे दी है. यह पैशन फ्रूट एक पौष्टिक उष्णकटिबंधीय फल होता है.


8 अक्टूबर को पूरे भारत में कौन सा दिवस मनाया जाता है?

  • भारतीय जल सेना दिवस
  • भारतीय वायुसेना दिवस
  • भारतीय नौसेना दिवस
  • रक्षा मंत्रालय स्थापना दिवस

उत्तर: भारतीय वायुसेना दिवस – 8 अक्टूबर को पूरे भारत में भारतीय वायुसेना दिवस मनाया जाता है. आज के दिन 8 अक्टूबर 1932 को वायुसेना की स्थापना की गई थी. भारत के स्वतंत्र होने से पहले वायुसेना को रॉयल इंडियन एयर फोर्स कहा जाता था. 1 अप्रैल 1933 को वायुसेना का पहला दस्ता बना जिसमें 6 आएएफ-ट्रेंड ऑफिसर और 19 हवाई सिपाहियों को शामिल किया गया था.

Read Also...  Current Affairs - 13 July 2018 - Questions and Answers in Hindi

फिलीपीन्‍स की पत्रकार मारिया रेसा और रूस के दमित्री मुराटोव को वर्ष 2021 का कौन सा नोबेल पुरस्कार देने की घोषणा की गयी है?

  • साहित्य
  • शांति
  • चिकित्सा
  • अर्थशास्त

उत्तर: शांति – फिलीपीन्‍स की पत्रकार मारिया रेसा और रूस के दमित्री मुराटोव को अभिव्‍यक्ति की आजादी के लिए किये गए प्रयासों के लिए उन्हें शांति का नोबेल पुरस्कार देने की घोषणा की गयी है. साथ ही नोबेल कमिटी ने इन दोनों के प्रयासों की सराहना की है.

Previous Post Next Post

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *