2 जनवरी 2025 करेंट अफेयर्स प्रश्न और उत्तर – 2 January 2025 Current Affairs Questions in Hindi
- Gk Section
- Posted on
2 January 2025 Current Affairs Questions and Answers in Hindi for SSC, UPSC, Railway, Police Competitive Exams
2 January 2025 Current Affairs Questions and Answers in Hindi – भारत और विश्व सम्बन्धी 2 जनवरी 2025 करेंट अफेयर्स प्रश्न और उत्तर (‘2 January 2025 current affairs quiz in Hindi) प्रकाशित किए गए है. निचे दिए गई 2 जनवरी 2025 दैनिक करेंट अफेयर्स प्रश्न उत्तर एसएससी, upsc, रेलवे, बैंक, क्लर्क, टीचर आदि प्रतियोगी परीक्षा के लिए सहायक हो सकते है.
Q: किस प्रसिद्ध अधिवक्ता और उद्योगपति ने देश के शीर्ष उद्योग संगठन भारतीय उद्योग एवं व्पापार संगठन (एसोचैम) के महासचिव का पदभार संभाल लिया है?
(A) संजय माथुर
(B) विजय सिंह
(C) अजय सिंह
(D) मनीष सिंघल
उत्तर: मनीष सिंघल
Q: हाल ही में किस ने देश में पहली बार जंगलों की पारिस्थितिकी तंत्र सेवाओं को ग्रीन जीडीपी यानी ‘हरित सकल घरेलू उत्पाद’ से जोड़ने की पहल शुरू की है?
(A) केरल
(B) गुजरात
(C) महाराष्ट्र
(D) छत्तीसगढ़
उत्तर: छत्तीसगढ़
Q: न्यायमूर्ति वी. रामासुब्रमणियन को किस आयोग का नया अध्यक्ष नियुक्त किया गया है?
(A) शिक्षा आयोग
(B) जनजातीय आयोग
(C) विज्ञानं आयोग
(D) राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग
उत्तर: राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग
Q: इसरो (ISRO) ने हाल ही में कौन सा मिशन लांच किया है जो अंतरिक्ष डॉकिंग क्षमताओं को प्रदर्शित करता है?
(A) SpaDeX
(B) SpaDeA
(C) SpaDeC
(D) SpaDeZ
उत्तर: SpaDeX
Q: निम्न में से किस बैंक के इंस्टीट्यूशनल बैंकिंग ग्रुप के प्रमुख पद पर कार्यरत रजत वर्मा को उसी बैंक का नया CEO नियुक्त किया गया है?
(A) बैंक ऑफ़ इंडिया
(B) केनरा बैंक
(C) बैंक ऑफ़ बड़ोदा
(D) DBS बैंक इंडिया
उत्तर: DBS बैंक इंडिया
Q: हाल ही में किस देश ने CR450, दुनिया की सबसे तेज़ हाई-स्पीड ट्रेन प्रोटोटाइप, का परिचय दिया है?
(A) जापान
(B) अमेरिका
(C) ऑस्ट्रेलिया
(D) चीन
उत्तर: चीन
Q: इस वर्ष 5 से 9 फरवरी 2025 के बीच भारत कौन सी बार वर्ल्ड ऑडियो विजुअल एंटरटेनमेंट समिट (WAVES) की मेजबानी करेगा?
(A) पहली
(B) दूसरी
(C) तीसरी
(D) चौथी
उत्तर: पहली
Q: केंद्र सरकार ने हाल ही में विवाद से विश्वास योजना’ की नई समय सीमा क्या निर्धारित की है?
(A) 31 जनवरी, 2025
(B) 25 फरवरी, 2025
(C) 30 मार्च, 2025
(D) 20 अप्रैल, 2025
उत्तर: 31 जनवरी, 2025
Q: एयर मार्शल का नाम जिन्होंने हाल ही में वायु सेना की पश्चिमी कमान की बागडोर संभाली है?
(A) संजय सिंह
(B) अजय माथुर
(C) विजय सिंह
(D) जितेन्द्र मिश्रा
उत्तर: जितेन्द्र मिश्रा
Q: हाल ही में किस वर्ष 2025 को ‘सुधारों का वर्ष’ घोषित किया है?
(A) शिक्षा मंत्रालय
(B) जनजातीय मंत्रालय
(C) विज्ञान मंत्रालय
(D) रक्षा मंत्रालय
Answer: रक्षा मंत्रालय