20 दिसम्बर 2024 करेंट अफेयर्स प्रश्न और उत्तर – 20 December 2024 Current Affairs Questions in Hindi

20 December 2024 Current Affairs Questions and Answers in Hindi for SSC, UPSC, Railway, Police Competitive Exams

20 December 2024 Current Affairs Questions and Answers in Hindi – भारत और विश्व सम्बन्धी 20 दिसम्बर 2024 करेंट अफेयर्स प्रश्न और उत्तर (‘20 December 2024 current affairs quiz in Hindi) प्रकाशित किए गए है. निचे दिए गई 20 दिसम्बर 2024 दैनिक करेंट अफेयर्स प्रश्न उत्तर एसएससी, upsc, रेलवे, बैंक, क्लर्क, टीचर आदि प्रतियोगी परीक्षा के लिए सहायक हो सकते है.

प्रश्न1: ‘एक देश, एक चुनाव’ बिल के लिए गठित JPC में कितने सदस्य हैं?
(A) 29
(B) 39
(C) 49
(D) 59
उत्तर: (B) 39

प्रश्न2: मीना गणेश का संबंध किस फिल्म इंडस्ट्री से था?
(A) बॉलीवुड
(B) तमिल
(C) मलयालम
(D) तेलुगु
उत्तर: (C) मलयालम

प्रश्न3: ‘माईफाई’ का उद्देश्य क्या है?
(A) स्मार्टफोन निर्माण
(B) स्टोरेज चिपसेट मॉड्यूल डिजाइन और निर्माण
(C) सोलर पैनल निर्माण
(D) इलेक्ट्रिक वाहन विकास
उत्तर: (B) स्टोरेज चिपसेट मॉड्यूल डिजाइन और निर्माण

प्रश्न4: हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओम प्रकाश चौटाला का संबंध किस राजनीतिक दल से था?
(A) भारतीय जनता पार्टी
(B) कांग्रेस
(C) इंडियन नेशनल लोकदल (INLD)
(D) आम आदमी पार्टी
उत्तर: (C) इंडियन नेशनल लोकदल (INLD)

प्रश्न5: माइक्रोमैक्स और फिसन के जॉइंट वेंचर का नाम क्या है?
(A) माईचिप
(B) माइस्टोरेज
(C) माईफाई (MiPhi)
(D) माईडिजाइन
उत्तर: (C) माईफाई (MiPhi)

प्रश्न6: हाल ही में जेके टायर नोविस कप 2024 का आयोजन किस स्थान पर हो रहा है?
(A) कोयंबटूर
(B) चेन्नई
(C) चेट्टीपलायम
(D) बैंगलोर
उत्तर: (C) तमिलनाडु के चेट्टीपलायम

प्रश्न7: हाल ही में माइक्रोमैक्स ने किस देश की स्टोरेज चिप कंपनी से साझेदारी की है?
(A) जापान
(B) ताइवान
(C) दक्षिण कोरिया
(D) चीन
उत्तर: (B) ताइवान

Read Also...  3 मार्च 2024 करंट अफेयर्स प्रश्न और उत्तर
Previous Post Next Post

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *