“20 मई 2024 करेंट अफेयर्स प्रश्न और उत्तर” हिंदी में SSC, UPSC के लिए – Hindi Current Affairs

20 मई 2024 SSC, UPSC करेंट अफेयर्स प्रश्न और उत्तर हिंदी में पढ़ें

Current Affairs in Hindi – भारत और विश्व सम्बन्धी 20 मई 2024 करेंट अफेयर्स प्रश्न और उत्तर (’20 may 2024 current affairs questions in Hindi) प्रकाशित यहाँ किए गए. इस लेख में 20 मई 2024 जनरल नॉलेज प्रश्नोत्तरी हिंदी भाषा में UPSC, SSC, CGL, CHSL, IAS, Railway आदि सरकारी परीक्षाओं के लिए.

Q1. हाल ही में ओडिशा के किस पार्टी से पूर्व मंत्री “समीर रंजन दास” पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है?

A. कांग्रेस
B. भारतीय जनता पार्टी
C. सत्तारूढ़ बीजू जनता दल
D. समाजवादी पार्टी

Ans. सत्तारूढ़ बीजू जनता दल

Q2. हाल ही में किस टूर्नामेंट में बालिका वर्ग में लक्ष्मीसिरी डोन्डू और बालक वर्ग में शंकर हेस्नाम ने खिताब जीता है?

A. अंतरराष्ट्रीय टेनिस टूर्नामेंट जूनियर आईटीएफ
B. अंतरराष्ट्रीय कबड्डी टूर्नामेंट जूनियर आईटीएफ
C. अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल टूर्नामेंट जूनियर आईटीएफ
D. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट टूर्नामेंट जूनियर आईटीएफ

Ans. अंतरराष्ट्रीय टेनिस टूर्नामेंट जूनियर आईटीएफ

Q3. हाल ही में किस भारतीय युवा ताइक्वांडो खिलाड़ी ने एशियाई ताइक्वांडो चैंपियनशिप 2024 में कांस्य पदक जीता है?

A. सानिया बरुआ
B. कस्तूरी बरुआ
C. रोडाली बरुआ
D. अरुंधति बरुआ

Ans. रोडाली बरुआ

Q4. हाल ही में ईरान के किस राष्ट्रपति का निधन हो गया है?

A. रुहुल्लाह खुमैनी
B. इब्राहिम रईसी
C. जमीलेह अलमोल्होदा
D. हसन रूहानी

Ans. इब्राहिम रईसी

Q5. हाल ही में होसैन आमिर अब्दुल्लाहियन का एक हेलिकॉप्टर दुर्घटना में निधन हो गया है वेह किस देश के विदेश मंत्री थे?

A. संयुक्त राज्य अमेरिका
B. रूस
C. चीन
D. ईरान

Read Also...  Current Affairs in Hindi – 22 November 2023 Questions and Answers

Ans. ईरान

Q6. ईरान के नए राष्ट्रपति पद के लिए कौन कार्यभार संभालेंगे?

A. मोहम्मद मोखबर
B. मोहम्मद सिद्दीकी
C. मोहम्मद इरफ़ान
D. मोहम्मद गुरु

Ans. मोहम्मद मोखबर

Q7. हाल ही में किस भारतीय जोड़ी ने थाइलैंड ओपन का पुरुष युगल खिताब जीत लिया है?

A. सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी
B. चिराग शेट्टी और लक्ष्य सेन
C. प्रणय एच.एस. और श्रीकांत किदांबी
D. चॅरिमिरल और लक्ष्य सेन

Ans. सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी

Q8. हाल ही में तुर्किये के नेवसेहिर में डब्ल्यूटीटी फीडर कप्पाडोसिया 2024 में किस भारतीय टीटी खिलाड़ी ने मिश्रित युगल का खिताब जीता।

A. आकाश पाल और पोयमंती बैस्या
B. श्रीजा अकुला और साथियान ज्ञानसेकरन
C. मनिका बत्रा और सौम्यजीत घोष
D. एंथोनी अमलराज और कमलेश मेहता

Ans. आकाश पाल और पोयमंती बैस्या

Q9. हाल ही में अपना दल (एस) के किस राष्ट्रीय महासचिव ने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है?

A. अमित प्रताप सिंह
B. राघवेंद्र प्रताप सिंह
C. सुनील प्रताप सिंह
D. अर्जुन प्रताप सिंह

Ans. राघवेंद्र प्रताप सिंह

Q10. हाल ही में झारखंड में किस पार्टी के प्रवक्ता कुणाल षाड़ंगी ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है?

A. बहुजन समाजवादी पार्टी
B. कांग्रेस
C. भारतीय जनता पार्टी
D. समाजवादी पार्टी

Ans. भारतीय जनता पार्टी

Previous Post Next Post

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *