21-april-2025-current-affairs-questions-in-hindi

Hindi Current Affairs- 21 अप्रैल 2025 करेंट अफेयर्स प्रश्न और उत्तर

21 April 2025 Current Affairs Questions and Answers in Hindi for SSC, UPSC, Railway, Police Competitive Exams

21 April 2025 Current Affairs Questions in Hindi – भारत और विश्व सम्बन्धी 21 अप्रैल 2025 करेंट अफेयर्स प्रश्न और उत्तर (‘21 April 2025 current gk in Hindi) प्रकाशित किए गए है. निचे दिए गई 21 अप्रैल 2025 दैनिक करेंट अफेयर्स प्रश्न उत्तर एसएससी, upsc, रेलवे, बैंक, क्लर्क, टीचर आदि प्रतियोगी परीक्षा के लिए सहायक हो सकते है.

Q. अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस हाल ही में कितने दिवस के लिए भारत आए हैं?
a) व्यापार सम्मेलन में भाग लेने
b) पर्यटक यात्रा पर
c) चार दिवसीय आधिकारिक दौरे पर
d) फिल्म महोत्सव में भाग लेने
Answer – c) चार दिवसीय आधिकारिक दौरे पर

Q. भारत सरकार ने Google प्ले स्टोर से ‘Ablo’ ऐप को हटाने का निर्देश क्यों दिया?
a) ऐप में अश्लील सामग्री थी
b) ऐप ने भारत के मानचित्र को गलत तरीके से दर्शाया
c) ऐप उपयोगकर्ताओं की निजी जानकारी चुरा रहा था
d) ऐप पर साइबर हमलों की शिकायतें थीं
Answer – b) ऐप ने भारत के मानचित्र को गलत तरीके से दर्शाया

Q. पंजाब सरकार ने स्कूलों में किस तरह के पे पदार्थ पर पूरी तरह पाबंदी लगा दिया है?
a) कोल्ड ड्रिंक और जूस
b) फास्ट फूड और नमकीन
c) एनर्जी ड्रिंक और ‘स्टिंग’
d) मिठाई और चॉकलेट
Answer – c) एनर्जी ड्रिंक और ‘स्टिंग’

Q. Delhi में “Heat Action Plan 2025” किसके द्वारा लॉन्च किया गया?
a) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
b) पर्यावरण मंत्री
c) मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता
d) स्वास्थ्य मंत्री
Answer – c) मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता

Read Also...  Current Affairs in Hindi – 4 August 2020 Questions and Answers

Q. बीसीसीआई के ए प्लस ग्रेड में निम्न में से कौन शामिल नहीं है?
a) रोहित शर्मा
b) विराट कोहली
c) जसप्रीत बुमराह
d) शुभमन गिल
उत्तर: D) शुभमन गिल

Q. हाल ही में ईसाई धर्मगुरु पोप फ्रांसिस का निधन हो गया उनका असली नाम क्या था?
a) जोसेफ रैटजिंगर
b) जॉर्ज मारियो बर्गोग्लियो
c) जियोवानी मोंटीनी
d) एंजेलो रोनकैली
Answer – b) जॉर्ज मारियो बर्गोग्लियो

Q. दिल्ली मेयर चुनाव के लिए भाजपा ने उप-महापौर पद के लिए किसका नाम घोषित किया है?
a) राजा इकबाल सिंह
b) जय भगवान यादव
c) अनिल शर्मा
d) राम प्रसाद मिश्रा
Answer – b) जय भगवान यादव

Q. हाल ही में गुजरात टाइटन्स के कप्तान शुभमन गिल पर 12 लाख रुपये का जुर्माना किस कारण से लगाया गया?
a) गलत अपील करने के लिए
b) खिलाड़ियों से झगड़ा करने के लिए
c) स्लो ओवर रेट के लिए
d) मैदान छोड़ने से इंकार करने के लिए
Answer – c) स्लो ओवर रेट के लिए

Previous Post Next Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *