21 दिसम्बर 2024 करेंट अफेयर्स प्रश्न और उत्तर – 21 December 2024 Current Affairs Questions in Hindi
- Gk Section
- Posted on
21 December 2024 Current Affairs Questions and Answers in Hindi for SSC, UPSC, Railway, Police Competitive Exams
21 December 2024 Current Affairs Questions and Answers in Hindi – भारत और विश्व सम्बन्धी 21 दिसम्बर 2024 करेंट अफेयर्स प्रश्न और उत्तर (‘21 December 2024 current affairs quiz in Hindi) प्रकाशित किए गए है. निचे दिए गई 21 दिसम्बर 2024 दैनिक करेंट अफेयर्स प्रश्न उत्तर एसएससी, upsc, रेलवे, बैंक, क्लर्क, टीचर आदि प्रतियोगी परीक्षा के लिए सहायक हो सकते है.
प्रश्न1: हाल ही में सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जज मदन लोकुर को किस संगठन के अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया गया?
(A) इंटरनल जस्टिस काउंसिल (IJC)
(B) अंतर्राष्ट्रीय न्यायालय
(C) मानवाधिकार परिषद
(D) विश्व बैंक
उत्तर: (A) UN इंटरनल जस्टिस काउंसिल (IJC)
प्रश्न2: पीएम मोदी कुवैत दौरे पर कितने दिनों के लिए गए?
(A) 1 दिन
(B) 2 दिन
(C) 3 दिन
(D) 4 दिन
उत्तर: (C) 3 दिन
प्रश्न3: इंटरनल जस्टिस काउंसिल (IJC) की स्थापना किस उद्देश्य से की गई थी?
(A) पर्यावरण संरक्षण
(B) न्याय प्रणाली के प्रशासन में सुधार
(C) आतंकवाद विरोधी उपाय
(D) आर्थिक नीति विकास
उत्तर: (B) न्याय प्रणाली के प्रशासन में सुधार
प्रश्न4: डॉ. अंबेडकर स्कॉलरशिप योजना का उद्देश्य क्या है?
(A) सरकारी स्कूलों में छात्रवृत्ति प्रदान करना
(B) दलित परिवार के बच्चों की विदेशी शिक्षा का खर्च उठाना
(C) छात्रों के लिए खेल सुविधाओं का विकास
(D) ग्रामीण शिक्षा को बढ़ावा देना
उत्तर: (B) दलित परिवार के बच्चों की विदेशी शिक्षा का खर्च उठाना
प्रश्न5: हाल ही में जीएसटी काउंसिल की 55वीं बैठक कहां आयोजित की गई?
(A) दिल्ली
(B) मुंबई
(C) जैसलमेर
(D) लखनऊ
उत्तर: (C) जैसलमेर
प्रश्न6: ‘भारत वन स्थिति रिपोर्ट 2023’ के अनुसार देश में वन और वृक्ष क्षेत्र में कितनी वृद्धि हुई है?
(A) 1,445 वर्ग किलोमीटर
(B) 1,200 वर्ग किलोमीटर
(C) 2,000 वर्ग किलोमीटर
(D) 1,000 वर्ग किलोमीटर
उत्तर: (A) 1,445 वर्ग किलोमीटर
प्रश्न7: हाल ही में NEC का 72वां सत्र कहां आयोजित किया गया?
(A) शिलांग
(B) गुवाहाटी
(C) अगरतला
(D) कोहिमा
उत्तर: (C) अगरतला
प्रश्न8: ताशी नामग्याल का संबंध किस युद्ध से था?
(A) 1965 भारत-पाक युद्ध
(B) कारगिल युद्ध
(C) 1971 भारत-पाक युद्ध
(D) चीन-भारत युद्ध
उत्तर: (B) कारगिल युद्ध
प्रश्न9: केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव ने हाल ही में ‘भारत वन स्थिति रिपोर्ट 2023’ का विमोचन कहां किया?
(A) दिल्ली
(B) देहरादून
(C) भोपाल
(D) शिमला
उत्तर: (B) देहरादून