21 मार्च 2025 करेंट अफेयर्स प्रश्न और उत्तर – 21 March 2025 Current Affairs Questions in Hindi

21 March 2025 Current Affairs Questions and Answers in Hindi for SSC, UPSC, Railway, Police Competitive Exams

21 March 2025 Current Affairs Questions in Hindi – भारत और विश्व सम्बन्धी 21 मार्च 2025 करेंट अफेयर्स प्रश्न और उत्तर (‘21 march 2025 current gk in Hindi) प्रकाशित किए गए है. निचे दिए गई 21 मार्च 2025 दैनिक करेंट अफेयर्स प्रश्न उत्तर एसएससी, upsc, रेलवे, बैंक, क्लर्क, टीचर आदि प्रतियोगी परीक्षा के लिए सहायक हो सकते है.

Q: भारत का पहला पीपीपी ग्रीन वेस्ट प्रोसेसिंग प्लांट किस शहर में बनेगा?
A. भोपाल
B. इंदौर
C. लखनऊ
D. जयपुर
Answer – इंदौर
स्वच्छ भारत मिशन-शहरी के तहत मध्य प्रदेश के इंदौर में देश का पहला ग्रीन वेस्ट प्रोसेसिंग प्लांट स्थापित होगा. इसका उद्देश्य प्रदूषण कम करने के साथ ही पर्यावरणीय स्थिरता को बढ़ावा देना है.

Q: वैश्विक कंफर्ट टेक्नोलॉजी कंपनी ने ‘स्केचर्स’ ने अपना ब्रांड एंबेसडर किस क्रिकेटर को चुना है?
A. रोहित शर्मा
B. विराट कोहली
C. जसप्रीत बुमराह
D. हार्दिक पांड्या
Answer – जसप्रीत बुमराह
वैश्विक कंफर्ट टेक्नोलॉजी कंपनी स्केचर्स (Skechers) ने भारतीय गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को अपना ब्रांड एंबेसडर चुना है. इसके बाद अब बुमराह स्केचर्स क्रिकेट फुटवियर पहनकर खेलेंगे.

Q: अंतर्राष्ट्रीय प्रसन्नता दिवस मनाने की शुरुआत कब हुई?
A. 20 मार्च 2014
B. 20 मार्च 2012
C. 20 मार्च 2015
D. 20 मार्च 2013
Answer – 20 मार्च 2013
संयुक्त राष्ट्र ने 20 मार्च 2013 को अंतर्राष्ट्रीय प्रसन्नता दिवस मनाने का ऐलान किया था. इसका प्रमुख उद्देश्य जीवन में खुशहाल रहने का है.

Q: SEBI ने एसएसई में न्यूनतम निवेश सीमा घटाकर कितनी कर दी है?
A. 1100 रूपये
B. 1300 रूपये
C. 1000 रूपये
D. 1200 रूपये
Answer – 1000 रूपये
भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (SEBI) ने एक बड़ा ऐलान किया है. दरअसल सोशल स्टॉक एक्सचेंज (SSE) पर सूचीबद्ध Zero Coupon Zero Principal (ZCZP) इंस्ट्रूमेंट्स में न्यूनतम निवेश राशि को 1000 रूपये कर दिया है. पहले यह राशि 10,000 रूपये थी.

Read Also...  Current Affairs in Hindi - 11 December 2018 GK Questions and Answers

Q: कैबिनेट ने बैंकों के लिए कितने करोड़ की यूपीआई प्रोत्साहन योजना को मंजूरी दी है?
A. 1500 करोड़ रूपये
B. 1250 करोड़ रूपये
C. 1700 करोड़ रूपये
D. 1400 करोड़ रूपये
Answer – 1500 करोड़ रूपये
केंद्रीय मंत्रिमंडल ने 2,000 रूपये से कम के यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (UPI) लेनदेन को बढ़ावा देने के लिए 1500 करोड़ रूपये की प्रोत्साहन राशि को मजबूरी दी है. बता दें कि यह मंजूरी वित्त वर्ष 2024-25 के लिए है.

Q: कैबिनेट ने किस राज्य में नामरूप-IV उर्वरक संयंत्र को मंजूरी दी है?
A. उत्तर प्रदेश
B. पश्चिम बंगाल
C. मध्य प्रदेश
D. असम
Answer – असम
केंद्रीय मंत्रिमंडल ने असम राज्य में ब्राउनफील्ड अमोनिया-यूरिया संयंत्र (नमरूप-IV) की स्थापना को मंजूरी दे दी है. जहां नमरूप स्थित ब्रह्मपुत्र वैली फर्टिलाइज़र कॉर्पोरेशन लिमिटेड (BVFCL) में यह प्रभावित होगा.

Q: विश्व गौरैया दिवस कब मनाया जाता है?
A. 15 मार्च
B. 17 मार्च
C. 21 मार्च
D. 20 मार्च
Answer – 20 मार्च
हर साल 20 मार्च को विश्व गौरैया दिवस मनाया जाता है. हर साल विश्व गौरैया दिवस का प्रमुख उद्देश्य गौरैया के प्रति जागरूकता बढ़ाना है. अन्य आम पक्षियों के प्रति जागरूकता के लिए भी यह दिवस मनाया जाता है.

Q: केंद्र सरकार ने खराब क्वालिटी के सस्ते स्टील आयात को रोकने के लिए फीसदी टैरिफ का प्रस्ताव रखा है?
A. 14 प्रतिशत
B. 12 प्रतिशत
C. 15 प्रतिशत
D. 17 प्रतिशत
Answer – 12 प्रतिशत
केंद्र सरकार ने कुछ देशों जैसे चीन, साउथ कोरिया और वियतनाम से खराब क्वालिटी के स्टील आयात को रोकने के लिए टैरिफ का प्रस्ताव रखा है. जहां कुछ प्रोडक्ट्स पर 12 प्रतिशत की अस्थाई (प्रोविजनल) सेफगार्ड ड्यूटी लगाने का प्रस्ताव है।

Read Also...  Current Affairs in Hindi – 10 October 2020 Questions and Answers
Previous Post Next Post

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *