22 October 2022 Current affairs in Hindi with Questions and Answers

22 अक्टूबर 2022 करेंट अफेयर्स वस्तुनिष्ठ प्रश्न और उत्तर – 22 October 2022 Current Gk in Hindi

Check here 22 October 2022 latest current affairs in Hindi with explanation. You will find here national and international major events of 22 October 2022 with questions and answer set.

यूनाइटेड स्टेट्स में ‘नेशनल नट डे’ किस दिन मनाया जाता है?

  • 22 अगस्त
  • 22 अक्टूबर
  • 22 जनवरी
  • 22 नवम्बर
Show Answer
Ans. 22 अक्टूबर - यू.एस. मेप्रतिवर्ष 22 अक्टूबर को राष्ट्रीय अखरोट दिवस के रूप में मनाया जाता है. नट एक ऊर्जा स्रोत है और मनुष्यों और वन्यजीवों दोनों के लिए पोषक तत्वों का महत्वपूर्ण स्रोत हैं।

किस शहर में “’रेड लाइट ऑन गाड़ी ऑफ” अभियान शुरू किया जाएगा?

  • जयपुर
  • दिल्ली
  • मेरठ
  • चंडीगड़
Show Answer
Ans. दिल्ली - 28 अक्टूबर से राजधानी दिल्ली में “'रेड लाइट ऑन गाड़ी ऑफ” अभियान शुरू किया जाएगा जो 28 नवम्बर तक चलेगा। इसकी घोषणा दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने हाल ही में की.

केंद्र ने किसे नया राजस्व सचिव नियुक्त किया है?

  • मनीष जैन
  • संजय मल्होत्रा
  • आशीष कुमार
  • केशव प्रकाश
Show Answer
Ans. संजय मल्होत्रा - राजस्थान कैडर के 1990 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) अधिकारी संजय मल्होत्रा ​​को केंद्र ने नया राजस्व सचिव नियुक्त किया है। संजय मल्हो तरुण बजाज की जगह लेंगे.

किस आयोग ने OYO, MakeMyTrip और Goibibo कंपनी पर 392 करोड़ रुपये का जुर्माना लगया?

  • आरबीआई
  • सीसीआई
  • निति आयोग
  • मिनिस्ट्री ऑफ़ एक्सटर्नल अफेयर्स
Show Answer
Ans. भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (सीसीआई) - ऑनलाइन यात्रा सेवाएं मुहैया कराने वाली कंपनी मेकमाईट्रिप, गोइबिबो और होटल सेवाएं देने वाली ओयो पर भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (सीसीआई) ने अनुचित व्यापार गतिविधियों के लिए कुल 392 करोड़ रुपये से अधिक का जुर्माना लगाया।

डिजिटल शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए सर्च इंजन गूगल ने किस भारतीय राज्य के साथ साझेदारी की?

  • असम
  • गुजरात
  • पंजाब
  • मणिपुर
Show Answer
Ans. असम - Google ने राज्य में डिजिटल विकास और विकास को बढ़ावा देने के असम सरकार के उद्देश्य में मदद और तेजी लाने के लिए, एक समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर किए।

किस अंतरिक्ष स्टेशन में आईआईटी-एम,नासा रोगाणुओं पर अध्ययन करेंगे?

  • स्कायलैब
  • मीर
  • आईएसएस
  • स्पुतनिक 1
Show Answer
Ans. आईएसएस - अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (आईएसएस) में भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान-मद्रास (आईआईटी-एम) और नासा जेट प्रोपल्शन लेबोरेटरी के शोधकर्ताओं ने रोगाणुओं के बीच पारस्परिक प्रभाव पर अध्ययन किया है.

किस फिनटेक प्लेटफॉर्म ने भारत में अपना प्रथम ग्रीन डेटा सेंटर लॉन्च करने की घोषणा की?

  • पेटिएम
  • फोनपे
  • फ्लिप्कार्ट
  • भीम ऐप
Show Answer
Ans. फोनपे - भारत में फोनपे, एक घरेलू फिनटेक प्लेटफॉर्म, ने अपना पहला ग्रीन डेटा सेंटर लॉन्च करने की घोषणा की, जो डेल टेक्नोलॉजीज और एनटीटी से प्रौद्योगिकियों और समाधानों का लाभ उठा रहा है।

राजस्थान 63वीं वार्षिक कला प्रदर्शनी में निम्लिखित में से किन कलाकृतियों को को है।

  • असम लाईटस एवं बल्किया कृति
  • सिटी लाईटस एवं अनटाइटिल्ड कृति
  • सिटी लाईटस एवं रिद्धि कृति
  • कोयल लाईटस एवं वृद्धि कृति
Show Answer
Ans. सिटी लाईटस एवं अनटाइटिल्ड कृति - विभिन्न कलाकारों की कलाकृतियों को राजस्थान ललित कला अकादमी की 63वीं वार्षिक कला प्रदर्शनी के निर्णायक मण्डल ने पुरस्कार योग्य घोषित किया है। इन कलाकृतियों में उदयपुर के विजेन्द्र सिंह देवरा की कृति सिटी लाईटस एवं हिम्मत गायरी की कृति अनटाइटिल्ड को स्थान मिला है।

अमेरिका की किस निजी अंतरिक्ष कंपनी ने हाल ही में 54 और स्टारलिंक इंटरनेरट उपग्रहों को अंतरिक्ष कक्षा में सफलतापूर्वक प्रेक्षपित किया है?

  • टेस्ला
  • नासा
  • स्पेसएक्स
  • इसरो
Show Answer
Ans. स्पेसएक्स - अंतरिक्ष कक्षा में अमेरिका की निजी अंतरिक्ष कंपनी स्पेसएक्स ने 54 और स्टारलिंक इंटरनेरट उपग्रहों को सफलतापूर्वक प्रेक्षपित किया है।
  • 23 October 2022 Current affairs in Hindi with Questions and Answers
  • Previous Post Next Post

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *