22nd to 30 December 2021 – 4th Week Current Affairs in Hindi

22nd to 30 December 2021 – 4th Week Hindi Current Affairs

Weekly hindi current affairs Gk Section team published here very important top current affairs of Weekly Every months in Hindi with the help of you will know what happened in monthly week with questions and answers in Hindi.

22nd to 30 December – 4th Week Current Affairs 2021


निम्न में से किस महिला खिलाडी को 5 अन्य लोगों के साथ बैडमिंटन वर्ल्ड फेडरेशन एथलीट आयोग के सदस्य के रूप में नियुक्त किया गया है?

  • साइना नेहवाल
  • पीवी सिंधु
  • अवनि चतुर्वेदी
  • दिव्या कपूर
Show Answer
उत्तर: पीवी सिंधु - महिला खिलाडी पीवी सिंधु को हाल ही में 5 अन्य लोगों के साथ बैडमिंटन वर्ल्ड फेडरेशन एथलीट आयोग के सदस्य के रूप में नियुक्त किया गया है. अब इन छह सदस्यों में से अध्यक्ष और उपाध्यक्ष का फैसला होगा.

निम्न में से किस कैबिनेट ने पहले शिक्षक विश्वविद्यालय की स्थापना को मंजूरी दे दी है?

  • दिल्ली कैबिनेट
  • गुजरात कैबिनेट
  • महाराष्ट्र कैबिनेट
  • केरल कैबिनेट
Show Answer
उत्तर: दिल्ली कैबिनेट - दिल्ली कैबिनेट ने हाल ही में पहले शिक्षक विश्वविद्यालय की स्थापना को मंजूरी दे दी है. जिसमे कक्षा 12 के बाद चार वर्षीय एकीकृत शिक्षक शिक्षा कार्यक्रम की पेशकश की जाएगी. इस कार्यक्रम में BA & B.Ed, BSc & B.Ed, और BCom और B.Ed पाठ्यक्रम शामिल किए जाएंगे.

भारतीय वायु सेना ने हाल ही में किस राज्य में S-400 वायु रक्षा मिसाइल प्रणाली का पहला स्क्वाड्रन तैनात किया है?

  • अरुणाचल प्रदेश
  • गुजरात
  • पंजाब
  • राजस्थान
Show Answer
उत्तर: पंजाब - भारतीय वायु सेना ने हाल ही में पंजाब के पश्चिमी पंजाब सेक्टर में पाकिस्तान और चीन से हवाई खतरों का ध्यान रखने के लिए S-400 वायु रक्षा मिसाइल प्रणाली का पहला स्क्वाड्रन तैनात किया है. इस प्रणाली के लिए भारत ने रूस से लगभग 35,000 करोड़ रुपये के सौदे में अनुबंधित किया था.

निम्न में से किस विधानसभा ने हाल ही में धर्म की स्वतंत्रता के अधिकार का संरक्षण विधेयक 2021 पारित किया है?

  • केरल विधानसभा
  • गुजरात विधानसभा
  • झारखण्ड विधानसभा
  • कर्नाटक विधानसभा
Show Answer
उत्तर: कर्नाटक विधानसभा - कर्नाटक विधानसभा ने हाल ही में धर्म की स्वतंत्रता के अधिकार का संरक्षण विधेयक 2021 पारित किया है. जिसे धर्मांतरण विरोधी बिल के नाम से भी जाना जाता है. इस विधेयक के तहत कोई दोषी पाया जाता है तो तीन से पांच साल की कैद और 25,000 रुपये जुर्माने का प्रावधान है.

22 दिसम्बर को पूरे भारत में कौन सा दिवस मनाया जाता है?

  • राष्ट्रीय गणित दिवस
  • राष्ट्रीय उर्दू दिवस
  • राष्ट्रीय हिंदी दिवस
  • राष्ट्रीय अंग्रेजी दिवस
Show Answer
उत्तर: राष्ट्रीय गणित दिवस - 22 दिसम्बर को पूरे भारत में राष्ट्रीय गणित दिवस मनाया जाता है. यह दिवस निवास रामानुजन के जन्म दिन के रूप में मनाया जाता हैं. भारत के 14वें और तात्कालिक प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने 26 फरवरी 2012 को मद्रास विश्वविद्यालय में भारतीय गणितज्ञ श्रीनिवास रामानुजन के जन्म पर यह दिवस मनाने की घोषणा की थी.

भारतीय शटलर किदांबी श्रीकांत BWF विश्व चैंपियनशिप में कौन सा मैडल जीतने वाले पहले भारतीय खिलाडी बन गए है?

  • गोल्ड मैडल
  • सिल्वर मैडल
  • ब्रोंज मैडल
  • दोनों
Show Answer
उत्तर: सिल्वर मैडल - भारतीय शटलर किदांबी श्रीकांत हाल ही में BWF विश्व चैंपियनशिप में सिल्वर मैडल जीतने वाले पहले भारतीय खिलाडी बन गए है. उन्हें फाइनल में सिंगापुर के लोह कीन यू ने 21-15, 22-20 से हरा दिया है. जबकि पहली बार ऐसा हुआ है की सिंगापुर के किसी पुरुष खिलाड़ी ने BWF विश्व चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीता है.

इनमे से किस मंत्रालय के अंतर्गत आने वाले राष्ट्रीय पुस्तक न्यास ने पीएम-युवा मेंटरशिप योजना के तहत 75 चयनित लेखकों की घोषणा की है?

  • खेल मंत्रालय
  • रेल मंत्रालय
  • शिक्षा मंत्रालय
  • विज्ञान मंत्रालय
Show Answer
उत्तर: शिक्षा मंत्रालय - शिक्षा मंत्रालय के अंतर्गत आने वाले राष्ट्रीय पुस्तक न्यास ने हाल ही में पीएम-युवा मेंटरशिप योजना के तहत 75 चयनित लेखकों की घोषणा की है. इस योजना के तहत "भारत का राष्ट्रीय आंदोलन" विषय पर आयोजित अखिल भारतीय प्रतियोगिता के माध्यम से 30 वर्ष से कम आयु के युवा लेखकों को चुना गया है.

अंतर्राष्ट्रीय स्की महासंघ अल्पाइन स्कीइंग प्रतियोगिता में भारत की आंचल ठाकुर ने कौन सा मैडल जीता है?

  • गोल्ड मैडल
  • सिल्वर मैडल
  • ब्रोंज मैडल
  • नोबेल मैडल
Show Answer
उत्तर: ब्रोंज मैडल - अंतर्राष्ट्रीय स्की महासंघ अल्पाइन स्कीइंग प्रतियोगिता में भारत की आंचल ठाकुर ने ब्रोंज मैडल जीता है. वे 1:54:30 के कुल समय के साथ तीसरे स्थान पर रही है. वे इस जीत के साथ अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर दो पदक जीतने वाली पहली भारतीय स्की एथलीट बन गई हैं.

नीति आयोग ने हाल ही में अपना कौन सा स्वास्थ्य सूचकांक जारी किया है?

  • पहला
  • दूसरा
  • तीसरा
  • चौथा
Show Answer
उत्तर: चौथा - नीति आयोग ने हाल ही में अपना चौथा स्वास्थ्य सूचकांक जारी किया है. जिसमे वर्ष 2019-20 की अवधि को संदर्भ वर्ष के रूप में ली गयी है. साथ ही आयोग ने यह रिपोर्ट स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के साथ-साथ विश्व बैंक की तकनीकी सहायता से तैयार की है. इस सूचकांक में केरल बड़े राज्यों में समग्र स्वास्थ्य प्रदर्शन के मामले में पहले स्थान पर रहा है.

जापान ने हाल ही में तनेगाशिमा स्पेस सेंटर से मित्सुबिशी हेवी इंडस्ट्रीज H-IIA204 रॉकेट के माध्यम से कौन सा संचार उपग्रह लॉन्च किया है?

  • इनमारसैट-6 F1
  • इनमारसैट-6 F2
  • इनमारसैट-6 F3
  • इनमारसैट-6 F4
Show Answer
उत्तर: इनमारसैट-6 F1 - जापान ने हाल ही में तनेगाशिमा स्पेस सेंटर से मित्सुबिशी हेवी इंडस्ट्रीज H-IIA204 रॉकेट के माध्यम से "इनमारसैट-6 F1" संचार उपग्रह लॉन्च किया है. जो की पृथ्वी से लगभग 22,240 मील ऊपर भूस्थैतिक कक्षा में प्रवेश करेगा. यह अब तक का विश्व का सबसे बड़ा और सबसे परिष्कृत वाणिज्यिक संचार उपग्रह है.

ब्रिक्स नव विकास बैंक ने हाल ही में किस देश को नए सदस्य के रूप में शामिल किया है?

  • जापान
  • मालदीव
  • मिस्त्र
  • चीन
Show Answer
उत्तर: मिस्त्र - ब्रिक्स नव विकास बैंक ने हाल ही में मिस्त्र को नए सदस्य के रूप में शामिल किया है. जबकि उससे पहले बांग्लादेश, संयुक्त अरब अमीरात और उरुग्वे को सदस्य के रूप में शामिल किया गया था. ब्रिक्स नव विकास बैंक की सदस्यता में विस्तार से यह उभरती हुई अर्थव्यवस्थाओं के लिए एक प्रमुख विकास संस्थान के रूप में अपनी स्थिति को और मजबूत करेगा.

Current Affairs in Hindi – 31 December 2021

Previous Post Next Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *