22nd to 30 November 2021 – 4th Week Current Affairs in Hindi

22nd to 30 November 2021 – 4th Week Hindi Current Affairs

Weekly hindi current affairs Gk Section team published here very important top current affairs of Weekly Every months in Hindi with the help of you will know what happened in monthly week with questions and answers in Hindi.

22nd to 30 November – 4th Week Current Affairs 2021


हाल ही में जारी रिपोर्ट के मुताबिक, 16 से 64 वर्ष के आयु वर्ग के धूम्रपान करने वालों की संख्या में भारत कौन से स्थान पर रहा है?

  • दुसरे
  • तीसरे
  • चौथे
  • पांचवे
Show Answer
उत्तर: दुसरे - हाल ही में "International Commission to Reignite the Fight Against Smoking के द्वारा जारी रिपोर्ट के मुताबिक, 16 से 64 वर्ष के आयु वर्ग के धूम्रपान करने वालों की संख्या में भारत दुसरे स्थान पर रहा है. जारी रिपोर्ट के मुताबिक, भारत में धूम्रपान छोड़ने की दर काफी कम है.

इनमे से किस आईआईटी संस्थान ने तेलंगाना राज्य में ढोकरा कला रूप के लिए डिजाइन कार्यशाला आयोजित की है?

  • आईआईटी दिल्ली
  • आईआईटी मुंबई
  • आईआईटी कोलकाता
  • आईआईटी हैदराबाद
Show Answer
उत्तर: आईआईटी हैदराबाद - आईआईटी हैदराबाद ने हाल ही में तेलंगाना राज्य में "ओझा गोंड समुदाय के ढोकरा शिल्प" की सुरक्षा के उद्देश्य से ढोकरा कला रूप के लिए डिजाइन कार्यशाला आयोजित की है. इस कार्यशाला का आयोजन IIT हैदराबाद के प्रोफेसर दीपक जॉन मैथ्यू द्वारा किया गया था.

राष्ट्रपति श्री राम नाथ कोविंद ने किस संस्थान को सबसे प्रतिष्ठित राष्ट्रीय खेल प्रोत्साहन पुरस्कार 2021 से सम्मानित किया है?

  • दिल्ली यूनिवर्सिटी
  • जेएनयु यूनिवर्सिटी
  • मानव रचना शैक्षणिक संस्थान
  • रोहतक यूनिवर्सिटी
Show Answer
उत्तर: मानव रचना शैक्षणिक संस्थान - राष्ट्रपति श्री राम नाथ कोविंद ने हाल ही में पिछले 25 वर्षों में देश की खेल प्रतिभाओं की पहचान और पोषण में मानव रचना शैक्षणिक संस्थान के महत्वपूर्ण योगदान को मान्यता देने के उद्देश्य से संस्थान को सबसे प्रतिष्ठित राष्ट्रीय खेल प्रोत्साहन पुरस्कार 2021 से सम्मानित किया है. यह भारत का एकमात्र ऐसा विश्वविद्यालय है जिसे प्रतिष्ठित राष्ट्रीय खेल प्रोत्साहन पुरस्कार से सम्मानित किया गया है.

हाल ही में किस देश ने ताइयुआन सैटेलाइट लॉन्च सेंटर से “गाओफेन-11 03” नामक एक नया उपग्रह लॉन्च किया है?

  • जापान
  • चीन
  • ऑस्ट्रेलिया
  • अफ्रीका
Show Answer
उत्तर: चीन - चीन ने हाल ही में ताइयुआन सैटेलाइट लॉन्च सेंटर से "गाओफेन-11 03" नामक एक नया उपग्रह लॉन्च किया है. इस उपग्रह को लॉन्ग मार्च-4बी रॉकेट द्वारा लॉन्च किया गया है. जिसने सफलतापूर्वक नियोजित कक्षा में प्रवेश कर लिया है. इस उपग्रह को चांग झेंग 4बी, सीजेड-4बी और एलएम-4बी भी कहा जाता है.

25 नवम्बर को विश्वभर में कौन सा दिवस मनाया जाता है?

  • विश्व तबाकू निषेध दिवस
  • विश्व ड्रग्स निषेध दिवस
  • विश्व गुटखा निषेध दिवस
  • विश्व मांसाहार निषेध दिवस
Show Answer
उत्तर: विश्व मांसाहार निषेध दिवस - 25 नवम्बर को विश्वभर में विश्व मांसाहार निषेध दिवस मनाया जाता है. इस दिवस का मुख्य उद्देश्य जानवरों के प्रति हिंसा के बर्ताव के प्रति संवेदनशीलता लाना और शाकाहार के प्रति लोगों को प्रेरित करना जिससे एक सभ्य और बेहतर समाज का निर्माण हो सके.

26 नवम्बर को पूरे भारत में कौन सा दिवस मनाया जाता है?

  • राष्ट्रीय विज्ञान दिवस
  • राष्ट्रीय ज्ञान दिवस
  • राष्ट्रीय डाक दिवस
  • राष्ट्रीय संविधान दिवस
Show Answer
उत्तर: राष्ट्रीय संविधान दिवस - 26 नवम्बर को पूरे भारत में राष्ट्रीय संविधान दिवस मनाया जाता है. 26 नवंबर 1949 को, भारत की संविधान सभा ने भारत के संविधान को अपनाया जिसके बाद 2 साल 11 महीने और 18 दिन के बाद हिंदुस्तान का सविधान 26 जनवरी 1950 को लागू हुआ था.

निम्न में से किस राज्य की विधानसभा ने मूवी टिकटों की ऑनलाइन बिक्री के लिए विधेयक पारित किया है?

  • केरल विधानसभा
  • गुजरात विधानसभा
  • महाराष्ट्र विधानसभा
  • आंध्र प्रदेश विधानसभा
Show Answer
उत्तर: आंध्र प्रदेश विधानसभा - आंध्र प्रदेश विधानसभा ने हाल ही में मूवी टिकटों की ऑनलाइन बिक्री के लिए विधेयक पारित किया है. इसके साथ ही आंध्र प्रदेश टैक्स चोरी को कम करने के लिए मूवी टिकटों की बिक्री करने वाला देश का पहला राज्य बन गया है.

हाल ही में जारी आंकड़ों के अनुसार, पाकिस्तान का कुल कर्ज और देनदारी कितने ट्रिलियन पाकिस्तानी रुपये से अधिक हो गया है?

  • 50.5 ट्रिलियन
  • 70.5 ट्रिलियन
  • 80.5 ट्रिलियन
  • 95.5 ट्रिलियन
Show Answer
उत्तर: 50.5 ट्रिलियन - हाल ही में जारी आंकड़ों के अनुसार, पाकिस्तान का कुल कर्ज और देनदारी 50.5 ट्रिलियन पाकिस्तानी रुपये से अधिक हो गया है. जिसमे से 20.7 ट्रिलियन PKR का कर्ज वर्धन अकेले वर्तमान सरकार के अधीन है. हाल ही में स्टेट बैंक ऑफ पाकिस्तान ने सितंबर, 2021 तक ऋण के आंकड़े जारी किए हैं.

“फिलिस्तीनी लोगों के साथ एकजुटता का अंतर्राष्ट्रीय दिवस” कब मनाया जाता है?

  • 28 नवम्बर
  • 29 नवम्बर
  • 30 नवम्बर
  • 2 दिसम्बर
Show Answer
उत्तर: 29 नवम्बर - 29 नवम्बर को संयुक्त राष्ट्र द्वारा विश्वभर में "फिलिस्तीनी लोगों के साथ एकजुटता का अंतर्राष्ट्रीय दिवस" मनाया जाता है. यह दिवस प्रस्ताव 181 की वर्षगांठ पर मनाया जाता है, जिसमें महासभा ने 29 नवंबर, 1947 को फिलिस्तीन के विभाजन पर संकल्प को अपनाया था.

भारतीय रेलवे इनमे से किस राज्य में विश्व के सबसे ऊंचे 111 किलोमीटर लंबे पुल का निर्माण कर रही है?

  • गुजरात
  • महाराष्ट्र
  • दिल्ली
  • मणिपुर
Show Answer
उत्तर: मणिपुर - भारतीय रेलवे हाल ही में मणिपुर में जिरीबाम-इंफाल रेल परियोजना के तहत विश्व के सबसे ऊंचे 111 किलोमीटर लंबे पुल का निर्माण कर रही है. जो की रेलवे की यह महात्वाकांक्षी योजना राजधानी मणिपुर को देश के ब्राड गेज नेटवर्क से जोड़ेगी. ऊंचाई के लिहाज से यह ब्रिज यूरोप के मोंटेनेग्रो के माला-रिजेका वायडक्ट (139 मीटर) के मौजूदा रिकार्ड को तोड़ देगा.
Read Also...  Weekly (19th to 25th July 2020) 3rd Week Current Gk in Hindi
Previous Post Next Post

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *