22nd to 30 September 2021 – 4th Week Current Affairs in Hindi
- Gk Section
- 0
- Posted on
22nd to 30 September 2021 – 4th Week Hindi Current Affairs
Weekly hindi current affairs Gk Section team published here very important top current affairs of Weekly Every months in Hindi with the help of you will know what happened in monthly week with questions and answers in Hindi.
22nd to 30 September – 4th Week Current Affairs 2021
राष्ट्रीय टेलीमेडिसिन सेवा ई-संजीवनी ने हाल ही में कितने करोड़ से अधिक परामर्श पूरे कर लिए हैं?
- 1.2 करोड़
- 1.5 करोड़
- 1.8 करोड़
- 2.7 करोड़
उत्तर: 1.2 करोड़ – भारत सरकार की राष्ट्रीय टेलीमेडिसिन सेवा ई-संजीवनी ने हाल ही में देश की सबसे लोकप्रिय और सबसे बड़ी टेलीमेडिसिन सेवा बनते हुए 1.2 करोड़ से अधिक परामर्श पूरे कर लिए हैं. इस सेवा के द्वारा प्रतिदिन लगभग 90,000 मरीज को इलाज मुहैया कराया जा रहा है.
केंद्रीय इस्पात मंत्री का नाम बताइए, जिन्होंने नई दिल्ली में इस्पात मंत्रालय के डैशबोर्ड 2.0 का शुभारंभ किया है?
- श्री राम चंद्र प्रसाद सिंह
- श्री हरदीप सिंह पूरी
- श्री नरेंद्र सिंह
- श्री राजनाथ सिंह
उत्तर: श्री राम चंद्र प्रसाद सिंह – केंद्रीय इस्पात मंत्री श्री राम चंद्र प्रसाद सिंह ने हाल ही में नई दिल्ली में इस्पात मंत्रालय के डैशबोर्ड 2.0 का शुभारंभ किया है. यह डैशबोर्ड इस्पात क्षेत्र से संबंधित विभिन्न मानकों जैसे इस्पात क्षमता उपयोग, उत्पादन और खपत, कीमतों, कच्चे माल के उत्पादन, व्यापार, स्टॉक और रेल उत्पादन आदि पर प्रदर्शन को दिखता है.
23 सितम्बर को विश्वभर में कौन सा दिवस मनाया जाता है?
- अंतर्राष्ट्रीय सांकेतिक भाषा दिवस
- अंतर्राष्ट्रीय हिदी भाषा दिवस
- अंतर्राष्ट्रीय अंग्रेजी भाषा दिवस
- अंतर्राष्ट्रीय फ्रेंच भाषा दिवस
उत्तर: अंतर्राष्ट्रीय सांकेतिक भाषा दिवस – 23 सितम्बर को विश्वभर में अंतर्राष्ट्रीय सांकेतिक भाषा दिवस मनाया जाता है. विश्व में जो लोग सुन या बोल नहीं सकते, उनके हाथों, चेहरे और शरीर के हाव-भाव से बातचीत की भाषा को सांकेतिक भाषा यानी Sign Language कहा जाता है. पहली बार यह दिवस 2018 में मनाया गया था.
केंद्रीय और अंतरिक्ष राज्य मंत्री का नाम बताइए, जिन्होंने हाल ही में जम्मू में निर्यात प्रोत्साहन केंद्र “जम्मू हाट” का उद्घाटन किया है?
- डॉ. जितेंद्र सिंह
- डॉ. हर्षवर्धन
- श्री रामनाथ कोविंद
- श्री राजनाथ सिंह
उत्तर: डॉ. जितेंद्र सिंह – केंद्रीय और अंतरिक्ष राज्य मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने हाल ही में जम्मू में उद्यमियों, खरीदारों, विक्रेताओं और निर्यातकों के लिए एक मंच ‘वाणिज्य सप्ताह’ के अवसर पर निर्यात प्रोत्साहन केंद्र “जम्मू हाट” का उद्घाटन किया है.
भारत के किस राज्य में विश्व का सबसे ऊंचा इलेक्ट्रिक चार्जिंग स्टेशन बनाया गया है?
- उत्तराखंड
- हिमाचल प्रदेश
- जम्मू
- लद्दाख
उत्तर: हिमाचल प्रदेश – हिमाचल प्रदेश राज्य के लाहौल-स्पीति जिले के काजा में हाल ही में स्थायी पर्यावरण को बढ़ावा देने के उद्देश्य से विश्व का सबसे ऊंचा इलेक्ट्रिक चार्जिंग स्टेशन बनाया गया है. इसे गो ईगो नेटवर्किंग कंपनी ने स्थापित किया है. यह चार्जिंग स्टेशन पर्यावरण की रक्षा में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा.
निम्न में से किस एजेंसी ने हाल ही में “Fed to Fail?” रिपोर्ट जारी की है?
- वर्ल्ड बैंक
- निति आयोग
- यूनिसेफ
- एनटीपीसी लिमिटेड
उत्तर: यूनिसेफ – यूनिसेफ ने हाल ही में “Fed to Fail?” रिपोर्ट जारी की है. जिसके मुताबिक, 2 साल से कम उम्र के बच्चों को वह भोजन या पोषक तत्व नहीं मिल रहे हैं जिनकी उन्हें अच्छी तरह से बढ़ने और बढ़ने के लिए जरूरत होती है.
27 सितम्बर को विश्वभर में कौन सा दिवस मनाया जाता है?
- विश्व पर्यटन दिवस
- विश्व ग्लोबल वार्मिंग दिवस
- विश्व महिला दिवस
- विश्व ओजोन दिवस
उत्तर: विश्व पर्यटन दिवस – 27 सितम्बर को विश्वभर में विश्व पर्यटन दिवस मनाया जाता है. जिसकी शुरुआत वर्ष 1980 में संयुक्त राष्ट्र विश्व पर्यटन संगठन ने की थी. जबकि 1970 में UNWTO की कानून को स्वीकारा गया था. इस दिवस का उद्देश्य लोगों में पर्यटन के प्रति जागरूकता लाना और ज्यादा से ज्यादा पर्यटन को बढ़ावा देना है.
भारत का कौन सा राज्य पुरुष जूनियर हॉकी विश्वकप की मेजबानी करेगा?
- महाराष्ट्र
- ओडिशा
- उत्तराखंड
- लद्दाख
उत्तर: ओडिशा – ओडिशा राज्य 24 नवंबर से 5 दिसंबर तक होने वाले पुरुष जूनियर हॉकी विश्वकप की मेजबानी करेगा. ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने इसकी घोषणा की हाल ही में हॉकी इंडिया ने राज्य सरकार से दो महीने में होने वाले पुरुष जूनियर हॉकी विश्व कप के लिए समर्थन देने के लिए संपर्क किया था.
29 सितम्बर को विश्वभर में कौन सा दिवस मनाया जाता है?
- विश्व हृदय दिवस
- विश्व किडनी दिवस
- विश्व कान दिवस
- विश्व नाक दिवस
उत्तर: विश्व हृदय दिवस – 29 सितम्बर को विश्वभर में विश्व हृदय दिवस मनाया जाता है. यह दिवस हृदय संबंधी बीमारियों के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए मनाया जाता है. इस दिवस की शुरूआत वर्ष 2000 में की गई थी। पहले यह दिवस सितंबर माह के आखिरी रविवार को मनाया जाता था.
30 सितम्बर को विश्वभर में कौन सा दिवस मनाया जाता है?
- अंतरराष्ट्रीय अनुवाद दिवस
- अंतरराष्ट्रीय स्वाद दिवस
- अंतरराष्ट्रीय विज्ञान दिवस
- अंतरराष्ट्रीय शिक्षा दिवस
उत्तर: अंतरराष्ट्रीय अनुवाद दिवस – 30 सितम्बर को विश्वभर में अंतरराष्ट्रीय अनुवाद दिवस मनाया जाता है. यह दिवस सेंट जेरोम के पर्व पर मनाया जाता है, बाइबिल अनुवादक जिसे अनुवादकों के संरक्षक संत माना जाता है.