
Hindi Current Affairs- 23 अप्रैल 2025 करेंट अफेयर्स प्रश्न और उत्तर
- Gk Section
- Posted on
23 April 2025 Current Affairs Questions and Answers in Hindi for SSC, UPSC, Railway, Police Competitive Exams
23 April 2025 Current Affairs Questions in Hindi – भारत और विश्व सम्बन्धी 23 अप्रैल 2025 करेंट अफेयर्स प्रश्न और उत्तर (‘23 April 2025 current gk in Hindi) प्रकाशित किए गए है. निचे दिए गई 23 अप्रैल 2025 दैनिक करेंट अफेयर्स प्रश्न उत्तर एसएससी, upsc, रेलवे, बैंक, क्लर्क, टीचर आदि प्रतियोगी परीक्षा के लिए सहायक हो सकते है.
Q. अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस की भारत यात्रा के दौरान उन्होनोए हाल ही में किस शहर का दौरा किया?
a) दिल्ली
b) आगरा
c) चेन्नई
d) हैदराबाद
Answer- b) आगरा
Q. हाल ही में हुए जम्मू के पहलगाम आतंकी हमले की जिम्मेदारी किस संगठन ने ली ?
a) हिज़बुल मुजाहिदीन
b) लश्कर-ए-तैयबा
c) द रेजिस्टेंस फ्रंट (TRF)
d) जैश-ए-मोहम्मद
Answer- c) द रेजिस्टेंस फ्रंट (TRF)
Q. हर वर्ष विश्व पुस्तक और कॉपीराइट दिवस किस तिथि को मनाया जाता है?
a) 7 अक्टूबर
b) 23 अप्रैल
c) 15 जून
d) 5 सितंबर
Answer- b) 23 अप्रैल
Q. भारत ने किसे हाल ही में अंतर्राष्ट्रीय दूरसंचार संघ (ITU) के रेडियो संचार ब्यूरो के निदेशक पद के लिए नामित किया है?
a) आर.के. सिंह
b) एम. रेवती
c) संजय मल्होत्रा
d) नीलिमा मिश्रा
Answer- b) एम. रेवती
Q. केंद्रीय पुरातत्व सलाहकार बोर्ड (CABa) की 38वीं बैठक का आयोजन हाल ही में किस स्थान पर किया गया?
a) संसद भवन
b) विज्ञान भवन
c) भारत मंडपम, नई दिल्ली
d) इंदिरा गांधी कला केंद्र
Answer- c) भारत मंडपम, नई दिल्ली
Q. ESIC द्वारा 2024-25 वित्तीय वर्ष में हाल ही में कितने नए मेडिकल कॉलेजों की स्थापना को सैद्धांतिक मंजूरी दी गई है?
a) 5
b) 10
c) 15
d) 20
Answer- b) 10
Q. भारतीय मानक ब्यूरो (BIS) ने मानकीकरण के क्षेत्र में हाल ही में कितने छात्रों के लिए इंटर्नशिप की घोषणा की है?
a) 250
b) 500
c) 750
d) 1000
Answer- b) 500
Q. MSDE और Microsoft द्वारा शुरू किए गए ‘AI Careers for Women’ कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य क्या है?
a) महिलाओं को AI में करियर के लिए प्रशिक्षित करना
b) महिलाओं को उद्यमिता में प्रशिक्षित करना
c) महिलाओं को स्वास्थ्य सेवाओं में प्रशिक्षित करना
d) महिलाओं को शिक्षा क्षेत्र में प्रशिक्षित करना
Answer- a) महिलाओं को AI में करियर के लिए प्रशिक्षित करना
Q. हाल ही में देश के पीएम नरेंद्र मोदी की दो दिवसीय राजकीय यात्रा के दौरान किस देश में उनका स्वागत 21 तोपों की सलामी के साथ किया गया?