आज का इतिहास – 23 जनवरी को दूसरी बार पोलैंड का विभाजन “1793” में हुआ था

आज का इतिहास यानी 23 जनवरी की महत्त्वपूर्ण व् ऐतिहासिक घटनाएँ

23 जनवरी को भारत और विश्व में कई घटनाओं हुई जिनका इतिहास के पन्नो में नाम दर्ज है और अक्सर आप सभी ने इतिहास के विषय में बहुत सी ऐसी एतिहाशिक घटनायो के बारे में पढ़ा होगा जो 23जनवरी के इतिहास से संबधित हो, आइए जाने देश और दुनिया के इतिहास में आज के दिन यानी २३जनवरी को क्या क्या खास घटनाएं हुईं थीं.

23 January Ka Itihas (23 January की ऐतिहासिक घटनाये)

  • “1556” में चीन के शेनसी प्रांत में आये विध्वंसक भूकंप में हजारों लोग मारे गए.
  • एलिजाबेथ ब्लैकवेल 1849″ में मेडिकल डिग्री हासिल करने वाली पहली अमेरिकी महिला बनीं.
  • भारत के स्वतंत्रता सेनानी नेताजी सुभाषचंद्र बोस का जन्म “1897” में उड़ीसा के कटक में हुआ था.
  • अमेरिका और वियतनाम के बीच “1973” में शांति समझौते की घोषणा हुई.
  • टेलीकोटा के युद्ध में “1565” में हिंदु साम्राज्य विजयनगर का पतन हुआ था.
  • स्कॉटलैंड के रीजेट मोरे के अर्ल की हत्या “1570” में हुई.
  • रॉयल एक्सचेंज ( Royal Exchange ) की शुरुआत “1571” में लंदन में हुई थी
  • हॉलैंड और इंग्लैंड ने “1668” में आपसी सहयोग समझौता किया था.
  • ह्यूमन सोसायटी ऑफ़ फिलाडेल्फिया का गठन “1793” में हुआ था.
  • दूसरी बार पोलैंड का विभाजन “1793” में हुआ था.
  • नेपल्स इटली पर फ्रांसीसी सैनिकों ने “1799” में कब्ज़ा किया था.
  • प्रशिया ने “1849” में आस्ट्रिया के बिना ‘जर्मन यूनियन’ का प्रस्ताव किया था.
  • सैनिक क्रांति में “1913” में तुर्की की नाजिम पाशा मारे गये थे.
  • भारत में “1920” में एयरमेल एवं वायु परिवहन सेवाओं की शुरुआत हुई थी
  • क्लाइड टॉमबॉग ने “1930” में सबसे पहली बार प्लूटो ग्रह की फोटो ली थी.
  • अल सल्वाडोर में सेना ने “1932” में प्रदर्शन कर रहे चार हजार किसानों की हत्या कर दी.
  • दुर्गापुर अलॉय इस्पात संयंत्र की स्थापना “1965” में हुई थी
  • इंदिरा गाँधी “1966” में भारत की प्रधानमंत्री बनीं थी
  • भगवान् गौतम बुद्ध के नगर कपिलवस्तु को “1976” में खुदाई में खोजा गया था
  • जनता पार्टी का गठन “1977” में हुआ था
  • संयुक्त राष्ट्र अमेरिका के राष्ट्रपति रिचर्ड निक्सन ने “1973” में वियतनाम शांति समझौते की घोषणा की
  • गैसोलिन की बिक्री पर “1991” में इराक के तेल मंत्रालय ने रोक लगाई.
  • मध्यप्रदेश में “2004” में गोवंश वध पर में पूर्णतया प्रतिबंध लागू किया गया था.
  • फ़िल्मी और टेलीविज़न कार्यक्रमों में “”2009” में धूम्रपान दृश्यों पर लगा प्रतिबंध समाप्त हो गया था.

23 January Famous People Birth (23 January को जन्मे प्रसिद्द व्यक्ति)

  • भारतीय स्वतंत्रता सेनानी वीर सुरेन्द्र साई का जन्म “1809” में हुआ.
  • एक ब्रिटिश पुरातत्वशास्त्री कनिंघम जिसे “भारत के पुरातत्त्व अन्वेषण का पिता” कहा जाता है उनका जन्म “1814” में हुआ.

Famous Persons Death on 23 January (23 January को हुए प्रसिद्द व्यक्तियों के निधन)

  • सऊदी अरब के राजा शाह अब्दुल्ला का निधन “1924” में हुआ.
  • भारत के प्रसिद्ध कांतिकारी नरेन्द्र मोहन सेन का निधन “1963” में हुआ.

महत्त्वपूर्ण अवसर एवं उत्सव 23 जनवरी के (23 January’s Important Events and Festivities)

  • कुष्ठ निवारण अभियान दिवस

इन्हें भी पढ़ें:

Previous Post Next Post

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *