23 जुलाई 2022 कर्रेंट अफेयर्स – 23 July 2022 Current Affairs in Hindi, Questions and Answers

23 July 2022 Current Affairs in Hindi – 23 जुलाई 2022 जनरल नॉलेज के सबाल और जबाब (23 July 2022 gk questions and answers in Hindi) हिंदी मे प्रकाशित किए गए. सभी नवीनतम 23 जुलाई 2022 करेंट की अफेयर्स प्रश्नोत्तरी (Latest Current Affairs of 23 July 2022 in Hindi) आने वाली SSC, UPSC, Bank, Railway, Clerk, PO परीक्षाओं के लिए सहायक हो सकती है.

Top Hindi current affairs questions of 23 July 2022 in Hindi

23 July 2022 Current Affairs in Hindi – Read 23 July 2022 latest gk in Hindi with questions and answers for upcoming competitive exams.

निम्न में से किस बैंक ने हाल ही में “व्हाट्सएप बैंकिंग सेवाएं” शुरु की है?

  • बैंक ऑफ़ इंडिया
  • केनरा बैंक
  • यस बैंक
  • भारतीय स्टेट बैंक
Show Answer
Ans. भारतीय स्टेट बैंक - भारतीय स्टेट बैंक ने हाल ही में "व्हाट्सएप बैंकिंग सेवाएं" शुरु की है. यह सेवा एसबीआई ग्राहकों को व्हाट्सएप पर कुछ बैंकिंग सेवाओं का लाभ उठाने में मदद करेगी. SBI कॉर्पोरेट ग्राहकों और एग्रीगेटर्स के लिए API बैंकिंग भी शुरू करेगा.

नीति आयोग के द्वारा हाल ही में इंडिया इनोवेशन इंडेक्स का कौन सा संस्करण जारी किया गया है?

  • पहला संस्करण
  • दूसरा संस्करण
  • तीसरा संस्करण
  • चौथा संस्करण
Show Answer
Ans. तीसरा संस्करण - नीति आयोग के द्वारा हाल ही में इंडिया इनोवेशन इंडेक्स का कौन सा संस्करण जारी किया गया है. जो की पिछले वर्ष जारी नीति आयोग की रैंकिंग के आधार पर इनोवेशन इकोसिस्टम में राज्यों के प्रदर्शन का आकलन करता है.

द्रौपदी मुर्मू हाल ही में भारत की कौन सी वीं राष्ट्रपति बनी है?

  • 12वीं
  • 14वीं
  • 15वीं
  • 22वीं
Show Answer
Ans. 15वीं - द्रौपदी मुर्मू हाल ही में भारत की 15वीं राष्ट्रपति बनी है. वे भारत की पहली आदिवासी राष्ट्रपति हैं। चुनाव में उन्हें 64% वोट मिले और उन्होंने विपक्षी उम्मीदवार यशवंत सिन्हा को हराया है.

निम्न में से किस राज्य के राज्यपाल ला गणेशन को पश्चिम बंगाल का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है?

  • गुजरात
  • कर्नाटक
  • केरल
  • मणिपुर
Show Answer
Ans. मणिपुर - मणिपुर के राज्यपाल ला गणेशन को पश्चिम बंगाल का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है. अध्यक्ष ममता बनर्जी, विभिन्न राज्य मंत्रियों और कलकत्ता उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश प्रकाश श्रीवास्तव की उपस्थिति में उन्हें पद की शपथ दिलाई गई है.

हाल ही में किस सेवानिवृत्त सेना अधिकारी को संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) का सदस्य नियुक्त किया गया है?

  • संजीव सिंह
  • अजय सिंह
  • तारक सिंह
  • राज शुक्ला
Show Answer
Ans. राज शुक्ला - सेवानिवृत्त सेना अधिकारी राज शुक्ला को संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) का सदस्य नियुक्त किया गया है. वर्ष 2021 में परम विशिष्ट सेवा पदक प्राप्त करने वाले लेफ्टिनेंट जनरल शुक्ला का भारतीय सेना में चार दशकों से अधिक का करियर है.

हेनले पासपोर्ट इंडेक्स 2022 में भारत का पासपोर्ट कौन से स्थान पर रहा है?

Read Also...  फरवरी 2024 साप्ताहिक करेंट अफेयर्स: मुफ्त पीडीएफ डाउनलोड

  • 42वें स्थान
  • 56वें स्थान
  • 87वें स्थान
  • 94वें स्थान
Show Answer
Ans. 87वें स्थान - हाल ही में वर्ष 2022 के लिए जारी विश्व के सबसे शक्तिशाली पासपोर्ट की सूची "हेनले पासपोर्ट इंडेक्स 2022" भारत का पासपोर्ट 87वें स्थान पर रहा है. तीन एशियाई देशों जापान, सिंगापुर और दक्षिण कोरिया ने सूची में शीर्ष तीन स्थान हासिल किए हैं.

सरकार के प्रमुख स्मार्ट सिटी मिशन के तहत जारी स्मार्ट सिटी फंड के उपयोग में कौन सा पहले स्थान पर रहा है?

  • दिल्ली
  • राजस्थान
  • केरल
  • तमिलनाडु
Show Answer
Ans. तमिलनाडु - केंद्र सरकार के प्रमुख स्मार्ट सिटी मिशन के तहत जारी स्मार्ट सिटी फंड के उपयोग में तमिलनाडु पहले स्थान पर रहा है. वहीं उत्तर प्रदेश 3142 करोड़ रुपये के केंद्रीय शेयर रिलीज में से 2699 करोड़ रुपये के उपयोग के साथ दूसरे स्थान पर है.

रतनइंडिया पावर ने हाल ही में किसे अपना नया प्रबंध निदेशक नियुक्त करने की घोषणा की है?

  • संजय सिंह
  • हरदीप सिंह माथुर
  • विजय सिंह
  • बृजेश गुप्ता
Show Answer
Ans. बृजेश गुप्ता - रतनइंडिया पावर ने हाल ही में बृजेश गुप्ता को अपना नया प्रबंध निदेशक नियुक्त करने की घोषणा की है. उन्हें भारत और विदेशों में अक्षय, इस्पात, खनन और कमोडिटी क्षेत्र में काम करने का अनुभव है.
Previous Post Next Post

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *