“23 जून 2024 करेंट अफेयर्स प्रश्न और उत्तर” हिंदी में SSC, UPSC के लिए – Hindi Current Affairs
- Gk Section
- 0
- Posted on
23 जून 2024 SSC, UPSC करेंट अफेयर्स प्रश्न और उत्तर हिंदी में पढ़ें
Current Affairs in Hindi – भारत और विश्व सम्बन्धी 23 जून 2024 करेंट अफेयर्स प्रश्न और उत्तर (’23 June 2024 current affairs questions in Hindi) प्रकाशित यहाँ किए गए. इस लेख में 23 जून 2024 जनरल नॉलेज प्रश्नोत्तरी हिंदी भाषा में UPSC, SSC, CGL, CHSL, IAS, Railway आदि सरकारी परीक्षाओं के लिए.
Q1. किस देश के मशहूर एक्टर डोनाल्ड सदरलैंड का हाल ही में निधन हो गया है?
A. ऑस्ट्रेलिया
B. भारत
C. कोरिया
D. कनाडा
Ans D. कनाडा
Q2. किस देश के विदेश मंत्रालय ने आधिकारिक तौर पर फिलिस्तीन राज्य को मान्यता देने की घोषणा की है?
A. जॉर्जिया
B. आर्मेनिया
C. येरेवान
D. अल्बानिया
Ans B. आर्मेनिया
Q3. MPEDA के चेयरमैन डी वी स्वामी के मुताबिक़ भारत किस मामले में 9वां सबसे बड़ा एक्सपोर्टर बना है?
A. सी-फूड एक्सपोर्टर
B. ड्राई-फूड एक्सपोर्टर
C. मसाले एक्सपोर्टर
D. चिप्स एक्सपोर्टर
Ans A. सी-फूड एक्सपोर्टर
Q4. अखिल भारतीय आयुर्वेद संस्थान ने रोगियों को सेवाएं देने के लिए एक कौनसा ऐप जारी किया है?
A. ‘मुझ’
B. ‘सूझ’
C. ‘रूझ’
D. ‘पूझ’
Ans C. ‘रूझ’
Q5. हाल ही में विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) ने छत्तीसगढ़ की कितनी शासकीय विश्वविद्यालय को डिफाल्टर घोषित कर दिया है?
A. दस
B. दो
C. एक
D. पांच
Ans D. पांच
Q6. राजस्थान के किस शहर में 29 जून को ‘मुख्यमंत्री रोजगार उत्सव’ आयोजित किया जायेगा?
A. जयपुर
B. कोटा
C. उदयपुर
D. अजमेर
Ans B. कोटा
Q7. कौनसा भारतीय रेलवे जोन वित्तीय वर्ष 2023-24 में 236 मिलियन टन माल लदान करने दूसरा जोन बना?
A. उसईसीआर
B. पूसईसीआर
C. पसईसीआर
D. एसईसीआर
Ans D. दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे (एसईसीआर)
Read Also: 22 जून 2024 SSC, UPSC करेंट अफेयर्स प्रश्न और उत्तर हिंदी में पढ़ें