23 मई 2022 कर्रेंट अफेयर्स – 23 May 2022 Current Affairs In Hindi, Questions and Answers

23 May 2022 Current Affairs in Hindi – 23 मई 2022 जनरल नॉलेज के सबाल और जबाब (23 May 2022 gk questions and answers in Hindi) हिंदी मे प्रकाशित किए गए. सभी नवीनतम 23 मई 2022 करेंट की अफेयर्स प्रश्नोत्तरी (Latest Current Affairs of 23 may 2022 in Hindi) आने वाली SSC, UPSC, Bank, Railway, Clerk, PO परीक्षाओं के लिए सहायक हो सकती है.

Top Hindi current affairs questions of 23 May 2022 in Hindi

23 May 2022 Current Affairs in Hindi – Read 23 may 2022 latest gk in Hindi with questions and answers for upcoming competitive exams.

न्यू डेवलपमेंट बैंक ने भारत में अपना पहला क्षेत्रीय कार्यालय किस शहर में खोलने की घोषणा की है?

  • पुणे
  • चेन्नई
  • गुजरात
  • केरल
Show Answer
Ans. गुजरात - ब्रिक्स देशों का बहुपक्षीय बैंक, न्यू डेवलपमेंट बैंक ने हाल ही में भारत में अपना पहला क्षेत्रीय कार्यालय गुजरात इंटरनेशनल फाइनेंस टेक-सिटी में खोलने की घोषणा की है. जिससे देश की ढांचागत और सतत विकास की जरूरतों को पूरा किया जा सकेगा. NDB के मौजूदा क्षेत्रीय कार्यालय नए भारत कार्यालय द्वारा पूरक होंगे.

सुप्रीम कोर्ट ने खनन कंपनियों को किस राज्य के खदानों से निकाले गए लौह अयस्क के खनन और निर्यात की मजूरी दे दी गयी है?

  • महाराष्ट्र
  • पंजाब
  • बिहार
  • कर्नाटक
Show Answer
Ans. कर्नाटक - सुप्रीम कोर्ट ने खनन कंपनियों को कर्नाटक के बल्लारी, चित्रदुर्ग और तुमकुरु जिलों में खदानों से निकाले गए लौह अयस्क के खनन और निर्यात की मजूरी दे दी गयी है. सुप्रीमकोर्ट ने वर्ष 2012 में कर्नाटक से लौह अयस्क के निर्यात पर रोक लगा दी थी.

निम्न में से किस बैंक ने एजेस फेडरल लाइफ इंश्योरेंस में अपना एक चौथाई शेयर बेचने के लिए एक शेयर खरीद समझौता किया है?

  • बैंक ऑफ़ इंडिया
  • केनरा बैंक
  • यस बैंक
  • आईडीबीआई बैंक
Show Answer
Ans. आईडीबीआई बैंक - आईडीबीआई बैंक ने हाल ही में जीवन बीमा कंपनी एजेस फेडरल लाइफ इंश्योरेंस में 25 प्रतिशत हिस्सेदारी यानी अपना एक चौथाई शेयर 580 करोड़ रुपये में बेचने के लिए एक शेयर खरीद समझौता किया है. यह समझौता, लंबित नियामक अनुमोदन और शेयर खरीद समझौते के नियमों और शर्तों की पूर्ति Q2 FY23 में होने वाला है.

केंद्र सरकार के मुताबिक, किस वित्त वर्ष में भारत को 83.57 अरब डॉलर का एफडीआई प्राप्त हुआ है?

  • 2021
  • 2022
  • 2023
  • 2024
Show Answer
Ans. 2022 - केंद्र सरकार के मुताबिक, वित्त वर्ष 2022 में भारत को 83.57 अरब डॉलर का एफडीआई प्राप्त हुआ है. विनिर्माण क्षेत्रों में एफडीआई इक्विटी प्रवाह 2020-21 ($12.09 बिलियन) की तुलना में 2021-22 ($21.34 बिलियन) में 76 प्रतिशत की वृद्धि हुई है.

भारत के किस राज्य के एक अन्वेषक सुभाष ओला ने अमेज़ॅन संभव एंटरप्रेन्योरशिप चैलेंज 2022 के लिए पहला पुरस्कार जीता है?

  • केरल
  • दिल्ली
  • गुजरात
  • राजस्थान
Show Answer
Ans. राजस्थान - राजस्थान के एक अन्वेषक सुभाष ओला ने भाप को पुनर्चक्रित करके बॉयलरों में ऊर्जा बचाने की तकनीक विकसित की है जिसके लिए उन्हें अमेज़ॅन संभव एंटरप्रेन्योरशिप चैलेंज 2022 के लिए पहला पुरस्कार मिला है. और उनके उद्यम "जीनियसएनर्जी क्रिटिकल इनोवेशन प्राइवेट लिमिटेड" ने स्टार्ट-अप ऑफ द ईयर का पुरस्कार जीता है.

23 मई को विश्वभर में कौन सा दिवस मनाया जाता है?

  • विश्व कछुआ दिवस
  • विश्व हांथी दिवस
  • विश्व शेर दिवस
  • विश्व गेंडा दिवस
Show Answer
Ans. विश्व कछुआ दिवस - 23 मई को विश्वभर में विश्व कछुआ दिवस मनाया जाता है. हर वर्ष 23 मई को अमेरिकी टोर्टोइस रेस्क्यू, एक गैर-लाभकारी संगठन द्वारा यह दिवस मनाया जाता है. विश्वभर में कछुओं और उनके लुप्त हो रहे आवासों की रक्षा के लिए लोगों में जागरूकता बढ़ाने के लिए यह दिन मनाया जाता है.

निम्न में से किस आईएफएस अधिकारी को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का नया पर्सनल सेक्रेटरी नियुक्त किया गया है?

  • संजय कुमार
  • अजय सिंह
  • संदीप माथुर
  • विवेक कुमार
Show Answer
Ans. विवेक कुमार - वर्ष 2004 बैच के IFS ऑफिसर विवेक कुमार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का नया पर्सनल सेक्रेटरी नियुक्त किया गया है. वे इससे पहले 2013-14 तक वह विदेश मंत्रालय में सेवारत रहे हैं, उन्होंने IIT बॉम्बे से बी.टेक की पढ़ाई की है.

हाल ही में किस देश में सरकार ने 15 दिन बाद इमरजेंसी हटा दी है?

  • नेपाल
  • भूटान
  • श्रीलंका
  • ऑस्ट्रेलिया
Show Answer
Ans. श्रीलंका - श्रीलंका में सरकार ने 15 दिन बाद इमरजेंसी हटा दी है. देश में 6 मई को आपातकाल की घोषणा की गई थी, इसके पहले राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे ने 1 अप्रैल को भी इमरजेंसी लगा दी थी. जबकि देश में 6 मई को आपातकाल की घोषणा की गई थी.

Current Affairs in Hindi – 22 May 2022

Read Also...  Hindi Current Affairs Quiz 30 August 2017 for SSC Exam
Previous Post Next Post

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *