23 अक्टूबर का इतिहास – आज के दिन 2011 में तुर्की के पूर्वी वान क्षेत्र में आए भूकंप में 264 लोग मारे गए थे

आज का इतिहास यानी 23 October की महत्त्वपूर्ण व् ऐतिहासिक घटनाएँ

आज का इतिहास – 23 October (October 23) को भारत और विश्व में कई घटनाओं हुई जिनका इतिहास के पन्नो में नाम दर्ज है और अक्सर आप सभी ने इतिहास के विषय में बहुत सी ऐसी एतिहाशिक घटनायो के बारे में पढ़ा होगा जो 23 October (23 October) के इतिहास से संबधित हो, आइए जाने देश और दुनिया के इतिहास में आज के दिन यानी ’23 October’ को क्या क्या खास घटनाएं हुईं थीं.


23 October Ka Itihas (23 October की ऐतिहासिक घटनाये)

  • महिलाओं के अधिकारों को लेकर पहली बार अमेरिका में नेशनल वुमेन राइट कॉनवोकेशन “1850” में शुरू हुआ.
  • ब्लांश एस स्कॉट “1910” में अमेरिका में अकेले हवाई जहाज उड़ाने बनाने वाली पहली महिला बनीं थी.
  • जर्मन सेना ने सैक्सनी का अधिग्रहण “1922” में किया था.
  • गेर्टी कोरी और उनके पति कार्ल कोरी को “1947” में चिकित्सा के नोबेल पुरस्कार से सम्मानित किया गया था.
  • रूसी कवि और उपन्यासकार बोरिस पास्तरनाक को “1958” में साहित्य का नोबेल पुरस्कार दिया गया.
  • लीबिया और सीरिया द्वारा “1980” में एकीकरण की घोषणा की गयी थी.
  • नासा के मार्स ओडिसी अंतरिक्ष यान ने “2001” में मंगल ग्रह की परिक्रमा शुरू की थी.
  • जापान में “2004” में आए भूकंप ने 85 हजार लोगों को बेघर कर दिया था.
  • कैम्ब्रिज विश्वविद्यालय ने सीबीआई के पूर्व डायरेक्टर आर.के. राघवन को “2007” में अपने नये सलाहकारी बोर्ड में नियुक्त किया था.
  • नया कम्पनी विधेयक 2008 में लोकसभा में पेश हुआ था.
  • 2011 में तुर्की के पूर्वी वान क्षेत्र में आए भूकंप में 264 लोग मारे गए थे.

23 October Famous People Birth (23 October को जन्मे प्रसिद्द व्यक्ति)

  • मैसूर के महाराजा के सहायक सचिव मिर्ज़ा इस्माइल का जन्म “1883” में हुआ था.
  • राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री व भारत के उपराष्ट्रपति भैरोंसिंह शेखावत का जन्म “1923” में हुआ था
  • हिन्दी सिनेमा के प्रसिद्ध हास्य अभिनेता देवेन वर्मा का जन्म “1937” में हुआ था.
  • टेलीकॉम कंपनी एयरटेल के चेयरमैन सुनील मित्तल का जन्म “1957” में हुआ था.

Famous Persons Death on 23 October (23 October को हुए प्रसिद्द व्यक्तियों के निधन)

  • प्रसिद्ध कवि तुलसीदास का निधन “1623” में हुआ था.
  • प्रसिद्ध महिला क्रांतिकारी नेली सेनगुप्ता का निधन “1973” में हुआ था.
  • परमवीर चक्र से सम्मानित भारतीय सैनिक सूबेदार जोगिन्दर सिंह का निधन “1962” में हुआ था.
  • लोकप्रिय संगीतकार और गायक भूपेन हज़ारिका का निधन “2011” में हुआ था.

महत्त्वपूर्ण अवसर एवं उत्सव 23 अक्टूबर के (23 October’s Important Events and Festivities)

  • तिल दिवस (mole day)

इन्हें भी पढ़ें:

Previous Post Next Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *