“24 मई 2024 करेंट अफेयर्स प्रश्न और उत्तर” हिंदी में SSC, UPSC के लिए – Hindi Current Affairs

24 मई 2024 SSC, UPSC करेंट अफेयर्स प्रश्न और उत्तर हिंदी में पढ़ें

Current Affairs in Hindi – भारत और विश्व सम्बन्धी 24 मई 2024 करेंट अफेयर्स प्रश्न और उत्तर (’24 may 2024 current affairs questions in Hindi) प्रकाशित यहाँ किए गए. इस लेख में 24 मई 2024 जनरल नॉलेज प्रश्नोत्तरी हिंदी भाषा में UPSC, SSC, CGL, CHSL, IAS, Railway आदि सरकारी परीक्षाओं के लिए.

Q1. हाल ही में डेमोक्रेटिक रिपब्लिक ऑफ कांगो किस किस नेता को संसद के निचले सदन (नेशनल असेंबली) का अध्यक्ष चुना गया है?

A. वाइटल वामरे
B. वाइटल रामरे
C. वाइटल तामरे
D. वाइटल कामरे

Ans D. वाइटल कामरे (उप प्रधानमंत्री)

Q2. हाल ही में किन्होने केंद्रीय विद्युत विनियामक आयोग (CERC) के सदस्य के रूप में शपथ ली है?

A. सैलेश बाबू वी.
B. सुमित बाबू वी.
C. रमेश बाबू वी.
D. अमित बाबू वी.

Ans C. रमेश बाबू वी.

Q3. हाल ही में किसने मात्र 16 वर्ष की आयु में माउंट एवरेस्ट पर चढ़ाई कर नया रिकॉर्ड बनाया?

A. काम्या कार्तिकेयन
B. जॉर्डन रोमेरो
C. पाम्या कार्तिकेयन
D. साम्या कार्तिकेयन

Ans A. काम्या कार्तिकेयन

Q4. हाल ही में 110 मीटर हर्डस रेस में किसने नेशनल रिकॉर्ड बनाया है?

A. सेजस शिरसे
B. पेजस शिरसे
C. औजस शिरसे
D. तेजस शिरसे

Ans D. तेजस शिरसे

Q5. हाल ही में किसने वियतनाम के राष्ट्रपति के रूप में शपथ ली है?

A. पो लैम
B. टो लैम
C. सो लैम
D. मो लैम

Ans C. टो लैम

Q6. हाल ही में कौन 30वीं बार माउंट एवरेस्ट चोटी पर चढ़ाई कर एक इकलौते पर्वतारोही बन गए है?

A. लखपा शेरपा
B. तेन्जिंग नॉरगे
C. कामी रीता
D. एडमंड हिलेरी

Ans C. कामी रीता

Q7. हाल ही में भारतवंशी प्रोफेसर श्रीनिवास आर कुलकर्णी को किस क्षेत्र में एस्ट्रोनॉमी में शॉ पुरस्कार 2024 देने की घोषणा की?

A. विश्व की सबसे अद्भुत तस्वीर के लिए
B. देश में समाचार व्यवस्था सुधार के लिए
C. मिलीसेकंड पल्सर, गामा-रे विस्फोट, सुपरनोवा जैसी घटनाओं पर स्टडी करने के लिए
D. बेस्ट फिल्म निर्देशक के लिए

Ans C. मिलीसेकंड पल्सर, गामा-रे विस्फोट, सुपरनोवा जैसी घटनाओं पर स्टडी करने के लिए

Read Also: 23 मई 2024 SSC, UPSC करेंट अफेयर्स प्रश्न और उत्तर हिंदी में पढ़ें

Previous Post Next Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *