
Hindi Current Affairs- 25 अप्रैल 2025 करेंट अफेयर्स प्रश्न और उत्तर
- Gk Section
- Posted on
25 April 2025 Current Affairs Questions and Answers in Hindi for SSC, UPSC, Railway, Police Competitive Exams
25 April 2025 Current Affairs Questions in Hindi – भारत और विश्व सम्बन्धी 25 अप्रैल 2025 करेंट अफेयर्स प्रश्न और उत्तर (‘25 April 2025 current gk in Hindi) प्रकाशित किए गए है. निचे दिए गई 25 अप्रैल 2025 दैनिक करेंट अफेयर्स प्रश्न उत्तर एसएससी, upsc, रेलवे, बैंक, क्लर्क, टीचर आदि प्रतियोगी परीक्षा के लिए सहायक हो सकते है.
Q. हर साल विश्व मलेरिया दिवस किस तारीख को मनाया जाता है?
a) 7 अप्रैल
b) 25 अप्रैल
c) 1 दिसंबर
d) 15 जून
Answer- b) 25 अप्रैल
Q. सिक्किम सरकार ने अग्निवीरों के लिए हाल ही में कितने प्रतिशत आरक्षण की घोषणा की है?
a) 10 प्रतिशत
b) 15 प्रतिशत
c) 20 प्रतिशत
d) 25 प्रतिशत
Answer- c) 20 प्रतिशत
Q. पाकिस्तान के राजनयिक साद अहमद वार्राइच को भारत सरकार ने क्या नोट सौंपा है?
a) धन्यवाद पत्र
b) नियुक्ति पत्र
c) पर्सोना नॉन ग्राटा नोट
d) चेतावनी नोट
Answer- c) पर्सोना नॉन ग्राटा नोट
Q. एशियाई योगासन खेल चैंपियनशिप 2025 का आयोजन भारत में किस स्टेडियम में किया जाएगा?
a) जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम, चेन्नई
b) सुभाष चंद्र बोस इंडोर स्टेडियम, कोलकाता
c) इंदिरा गांधी इंडोर स्टेडियम, दिल्ली
d) बालेवाड़ी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, पुणे
Answer- c) इंदिरा गांधी इंडोर स्टेडियम, दिल्ली
Q. INS सूरत किस प्रकार का नौसैनिक जहाज़ है?
a) पनडुब्बी
b) विमानवाहक पोत
c) निर्देशित मिसाइल विध्वंसक
d) गश्ती नौका
Answer- c) निर्देशित मिसाइल विध्वंसक
Q. सुजुकी एरोबिक्स जिम्नास्टिक विश्व कप 2025 का आयोजन किस देश के शहर “टोक्यो” में किया जाएगा?
a) चीन
b) दक्षिण कोरिया
c) जापान
d) थाईलैंड
Answer- c) जापान
Q. केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) ने किस राज्य के लेंगपुई हवाई अड्डे की सुरक्षा का दायित्व संभाला है जोकि मिजोरम का एकमात्र घरेलू हवाई अड्डा है?
a) नागालैंड
b) असम
c) मिजोरम
d) मेघालय
Answer- c) मिजोरम
Q. हाल ही में दिल्ली के व्यापारी संगठनों ने बाजार बंद का आह्वान क्यों किया है?
a) महंगाई के विरोध में
b) बिजली कटौती के खिलाफ
c) पहलगाम में आतंकी हमले के विरोध में
d) टैक्स वृद्धि के खिलाफ
Answer- c) पहलगाम में आतंकी हमले के विरोध में
Q. उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ भारत के किस राज्य के दौरे पर 25 और 26 अप्रैल को रहेंगे?
a) केरल
b) कर्नाटक
c) तमिलनाडु
d) आंध्र प्रदेश
Answer- c) तमिलनाडु
Q. नेपाल के प्रधानमंत्री के. पी. शर्मा ओली 25 अप्रैल से शुरू हो रहे संसद के किस सत्र को संबोधित करेंगे?
a) शीतकालीन सत्र
b) वर्षा ऋतु सत्र
c) ग्रीष्मकालीन सत्र
d) विशेष सत्र
Answer- c) ग्रीष्मकालीन सत्र