“25 जून 2024 करेंट अफेयर्स प्रश्न और उत्तर” हिंदी में SSC, UPSC के लिए – Hindi Current Affairs

25 जून 2024 SSC, UPSC करेंट अफेयर्स प्रश्न और उत्तर हिंदी में पढ़ें

Current Affairs in Hindi – भारत और विश्व सम्बन्धी 25 जून 2024 करेंट अफेयर्स प्रश्न और उत्तर (’25 June 2024 current affairs questions in Hindi) प्रकाशित यहाँ किए गए. इस लेख में 25 जून 2024 जनरल नॉलेज प्रश्नोत्तरी हिंदी भाषा में UPSC, SSC, CGL, CHSL, IAS, Railway आदि सरकारी परीक्षाओं के लिए.

Q1. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने ने किसे 18वीं लोकसभा के प्रोटेम स्पीकर के रूप में शपथ दिलाई है?
A. दमयंती बेसरा
B. सिद्धांत महापात्रा
C. भर्तृहरि महताब
D. बैजयंत पांडा
Ans C. भर्तृहरि महताब

Q2. केरल का कौनसा शहर भारत का पहला ‘सिटी ऑफ लिटरेचर’ बना?
A. कोची
B. तिरुवनन्तपुरम
C. कोझिकोड
D. कालिकत आंतरराष्ट्रीय विमानतळ
Ans D. कोझिकोड

Q3. सोनी पिक्चर्स नेटवर्क्स इंडिया ने किसे मैनेजिंग डायरेक्टर (MD) और चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर (CEO) नियुक्त किया है?
A. सुमन शुक्ल
B. गौरव बनर्जी
C. अलोक मिश्र
D. कारण राठोर
Ans B. गौरव बनर्जी

Q4. कोयला मंत्रालय ने झारखंड के किस जिले के कास्ता कोयला ब्लॉक में UCG (अंडरग्राउंड कोल गैसीफिकेशन) के लिए भारत का पहला पायलट प्रोजेक्ट लॉन्च करने की घोषणा की है?
A. धनबाद
B. हज़ारीबाग
C. बोकारो
D. जामताड़ा
Ans D. जामताड़ा

Q5. लागोस में वर्ल्ड टेबल टेनिस (WTT) कंटेंडर सिंगल्स खिताब जितने वाली पहली भारतीय खिलाड़ी कौन बनी?
A. मनिका बत्रा
B. अहिका मुखर्जी
C. अचंत शरत कमल
D. श्रीजा अकुला
Ans D. श्रीजा अकुला

Q6. न्यूजपेपर ‘ओडिया दैनिक द प्रजातंत्र’ के मालिक और संपादक निम्नलिखित में से कौन है?
A. भर्तृहरि महताब
B. दमयंती बेसरा
C. सिद्धांत महापात्रा
D. बैजयंत पांडा
Ans A. भर्तृहरि महताब

Q7. केरल के किस स्वशासन मंत्री ने कोझिकोड को UNESCO के ‘सिटी ऑफ लिटरेचर’ का दर्जा मिलने की घोषणा की है?
A. एमबी सुमन
B. एमबी कृष्णा
C. एमबी सुधेश
D. एमबी राजेश
Ans D. एमबी राजेश

Q8. वूमेन टूरिज्म मिनिस्टर ऑफ द ईयर से किसे सम्मानित किया किया जाएगा?
A. दिया कुमारी
B. अनीता कुमारी
C. राजेश सिंह
D. अनीता वाजपेयी
Ans A. दिया कुमारी

Read Also: 24 जून 2024 SSC, UPSC करेंट अफेयर्स प्रश्न और उत्तर हिंदी में पढ़ें

Previous Post Next Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *